अपणों स्कूल अपणू प्रमाण || Apna School Apna Praman Uttarakhand
0 (0)

अपणों स्कूल अपणू प्रमाण || Apna School Apna Praman Uttarakhand

अपणों स्कूल अपणू प्रमाण || Apna School Apna Praman Uttarakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में शासन ने राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग हेतु स्थायी निवास, जाति, आय एवं अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सचिव श्री शैलेश बगोली ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि “अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण” नामक पहल के तहत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “मुख्य शिक्षा अधिकारी” को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जायेगा। 

इस समिति द्वारा जनपद स्तर पर कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या का आकलन किया जायेगा। 

तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति से विद्यालय में भ्रमण करने वाली टीमों (पटवारी / लेखपाल / कानूनगो एवं सीएससी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर) का तिथिवार रोस्टर तैयार करवाया जायेगा। 

अब निवास स्थान, चरित्र, आय एवं पर्वतीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की प्रक्रिया समय सीमा के अंदर पुरा हो जायेगा।।

जनपद स्तर पर अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण” कार्यक्रम का साप्ताहिक अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी।



Apni school Apna praman patra


Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »