अभी तक पूरी धरती पर पाए जाने वाले सबसे दुर्लभ खनिज कौन सा है,उसका नाम क्या रखा गया है?
उत्तर : काथुआइट
• काथुआइट पृथ्वी पर पाए जाने वाला आज तक का दुर्लभ खनिज है
• यह दुलभ खनिज रत्नों में से एक है जो हमारे पड़ोस मौजूद म्यांमार में मिलता है
काथुआइट पुरे पृथ्वी पर मिला एक ही नमूना है जो अभी अमेरिका के पास है
• अमेरिका ने काथुआइट को अपने नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ लॉस एंजिल्स काउंटी में रखा है
काथुआइट 1.61 कैरेट का गहरे नारंगी रंग का खनिज/रत्न है
• काथुआइट की खोज म्यांमार के मोगोक इलाके से किया गया था
• काथुआइट के नाम एवं दुर्लभ रत्नों में से एक की मान्यता वर्ष 2015 में इंटरनेशनल मिनरोलॉजी एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई थी
• इस दुर्लभ खनिज की कीमत क्या होगी अभी तक इदका अंदाजा नही लगाया जा सका है
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]