बिल लाओ ईनाम पाओ. | BLIPUK App | जी.एस.टी ग्राहक ईनाम योजना
Official App Logo
उत्तराखंड सरकार ने जीएसटी बिलों को प्रोत्साहित करने के लिए ” बिल लाओ, इनाम पाओ योजना ” ( BLIP) को लागू कर दिया है इसका ऐप भी आ चुका हैं। लोगों द्वारा इस ऐप पर जीएसटी बिल अपलोड करने पर चार पहिया गाड़ी से लेकर मोटर साईकिल , स्कूटर , लैपटॉप या मोबाईल जैसी महंगी समान ईनाम जीत सकते है।
इसमें उपभोक्ताओं को कुछ खास नहीं करना है मात्र जो भी सामान खरीद रहे हैं उसका जीएसटी बिल लेना है और इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर देना हैं।
यहां उत्तराखंड सरकार द्वारा एक नवाचार पहल है जिससे लोगों में जागरूकता बड़े तथा जीएसटी से बचकर जो व्यापार कर रहे हैं जिससे राज्य को जो हानि हो रही है उसका राजस्व बड़े और आम जनता को उसका फायदा मिल सके।
उत्तराखंड राज्य के वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जीएसटी बिलों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ, इनाम पाओ योजना पेश किए थे जिस पर 9 सितंबर 2022 को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी थीं ।
उत्तराखंड राज्य “कर विभाग” की वेबसाइट gst.uk.gov.in पर क्लिक करने के बाद यह योजना सामने आती है। जहां से आप मोबाइल ऐप का QR code प्राप्त कर सकते है इसके अलावा mobile number डालकर ऐप का लिंक प्राप्त कर सकते है
मोबाइल ऐप का लिंक निम्न होगा
इसकेase download BLIPUK android app from the below link. https://gst.uk.gov.in/PDF/blipuk.apk
Regards
State Tax Department
Uttarakhand
—————————
इनाम में क्या क्या मिलेगा
कार-18 लोगों को मिलेगा
बाइक- 20 लोगों को मिलेगा
ई-स्कूटर- 50 लोगों को मिलेगा
लैपटॉप- 100 लोगों को मिलेगा
32 इंच स्मार्ट टीवी- 200 लोगों को मिलेगा
टैब- 500 लोगों को मिलेगा
माइक्रोवेव- 1000 लोगों को मिलेगा
इसके आलावा भी बहुत कुछ हैं
____________________________________
बिल 200 रुपये से ज्यादा का होना चाहिए…..
200 रुपये से ऊपर के मिठाईयां, रेस्टोरेंट, ड्राई फ्रूट्स, नोन ब्रांडेड गारमेंट्स, कपड़ा, साड़ी, सैलून, ब्यूटी पार्लर, गेमिंग पार्लर, लांड्री सर्विस, नोन ब्रांडेड फुटवियर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि के बिलों पर इस योजना का लाभ मिलना है।
F@Q