अग्निपथ योजना क्या है| सभी प्रश्नों के उत्तर Agneepath scheme in hindi
0 (0)

अग्निपथ योजना क्या है| सभी प्रश्नों के उत्तर Agneepath scheme in hindi

________________________________

Agneepath



केंद्र सरकार ने भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए के “रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी” ने ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath Recruitment Scheme)

की शुरुआत करने की घोषणा किया है

इस योजना में तीनों सेनाओं के युवाओं को जोड़ा जायेगा और उन्हें भविष्य के लिए कुशल नागरिक बनाना है.

जिस तरह से इसराइल में प्रत्येक घर से एक नागरिक सेना में न्यूनतम सेवा देना जरूरी होता है उसी मॉडल पर भारत में भी युवाओं को रोजगार और देश के प्रति राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए यह स्कीम शुरू किया गया हैं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का मानना हैं कि अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) के ज़रिए सेना को युवा जोश से भर गायेंगे

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने स्पष्ट किया है कि अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ-साथ भविष्य में नौकरी के अवसर भी भरपूर मिलेंगे.

सरकार के इस निर्णय से प्रतीत हो रहा है कि सरकार अब 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवाओं के दिल जीतने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। क्योंकि बेरोजगारी का आलम इस तरह से देश में है कि उसे दूर किए बिना देश का विकास की बात करना संभव नहीं है

इस प्रकार के योजना से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और युवाओं के भविष्य को भी चार चांद लग जाएंगे. आइए जानते हैं कि यह योजना क्या है और कैसे इसके तहत युवाओं को फायदा देने के लक्ष्य रखा गया है…

FAQ Agnipath Scheme

अग्निवीर किसे कहते हैं

_______________________________________

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा ।

अग्निपथ योजना से निकले जवानों को बहुत सारे राज्यों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग तथा मंत्रालयों एवं सरकारी विभागों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. अग्निपथ योजना के लिए देश के ITI और अन्य शिक्षण संस्थानों से युवाओं को भर्ती किया जाएगा.

_______________________

अग्निवीरों की सैलरी कितनी होगी?

पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा जाएगा. इसके अलावा EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये मिलेगा

प्रत्येक साल सैलेरी में वृद्धि होकर चौथे साल वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये मिलेगा

इसके अतिरिक्त रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा।

सेना में 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद लगभग 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज सहित दिया जाएगा तथा यह पैसा इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा

__________________________________

अग्निवीर के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए(agneepath scheme age limit)….

आपको जानकारी के लिए बता दे कि अग्निपथ स्‍कीम में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी चाहिए। अर्थात 21 साल से एक दिन ज्यादा नहीं होना चाहिए, उम्र की गणना भर्ती नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिया जायेगा

अग्निवीर बनने की योग्यता क्या होगी?

_______________________________

वर्तमान में सेना के लिए जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही अग्निवीर बनने के लिए मान्य होंगे.

10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं.

क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीर बन सकते है?

__________________________________

अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा

क्या “अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों को पेंशन भी दिए जायेंगे ?

______________________________

अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे.

_________________

क्या अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों को बीमा कवर दीया जायेगा?

अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.

क्या अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों को कोई सर्टिफिकेट भी मिलेगा ?

_________________________

ट्रेनिंग के दौरान, अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा

चार साल के इस कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकते हैं. प्रत्येक अग्निवीर को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

क्या अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति भी किया जायेगा

_________________________

अग्निपथ योजना’ के तहत भर्ती हुए लोगों में से 25 फीसदी की स्थायी नियुक्ति सेना में कर दिया जायेगा. तथा बाकी के बचे 75 फीसदी युवाओं को एक भारी भरकम रकम के साथ सेवा मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार इन अग्निवीरो को निजी सेक्टर में जॉब ढूंढने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेगी.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »