▪️📚 कुछ महत्वपूर्ण One Liners 📚▪️ #1
Q.1 विश्व के सबसे ऊँचे पर्वतों का निर्माण किस हलचल के दौरान हुआ है?
Ans. अल्पाइन हलचल के दौरान
Q.2 कौन-सा पर्वत महाद्विपीय जल विभाजक के रूप में जाना जाता है?
Ans. रॉकी
Q.3 बनी ठनी’ किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी?
Ans. किशनगढ़ शैली
Q.4 अबलौ नशानी अब न नसैहो” पद तुलसीदास की किस कृति में मिलती है?
Ans. विनय पत्रिका में
Q.5 हीराकुड परियोजना से कौन-सा राज्य लाभान्वित है?
Ans. ओडिशा
Q.6 हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सीता अपहरण से पहले लक्ष्मण ने एक रेखा खीची थी के उस रेखा का नाम बताओ
Ans. लक्ष्मण रेखा
Q.7 हिन्दुस्तान तलवार के ज़ोर पर जीता गया था। यह कथन किसका है?
Ans. लॉर्ड एलगिन द्वितीय
Q.8 हिंदू कथाओं के अनुसार किसकी वजह से गणेशजी का एक दात टूट गया था?
Ans. परशुराम
Q.9 हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?
Ans. 1576 ई. में
Q.10 हमारे देश के नागरिको को मतदाता बनने का अधिकार किस अनुच्छेद से प्राप्त होता है?
Ans. अनुच्छेद 326
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖