डेली करेंट अफेयर्स 2023 | Daily Current Affairs 2023
0 (0)

 डेली करेंट अफेयर्स 2023 | Daily Current Affairs 2023

Q.1 मकर संक्रांति 14 जनवरी 2023 को मनाई गई। गुजरात के अहमदाबाद में किस वर्ष से इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है ?

• 1999

Explain :

• मकर संक्रांति पूरे भारत में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख फसल उत्सव है।

• इस दौरान लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं।

Q.2 23वीं राष्ट्रीय स्काई चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?

• फलक मुमताज

Explain :

• जम्मू और कश्मीर की 11 वर्षीय लड़की फलक मुमताज ने जनवरी 2023 में 23वीं राष्ट्रीय स्क्वाय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

Q.3 किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने “सिबिल” नामक AI उपकरण का विकास और सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो प्रभावी रूप से फेफड़ों के कैंसर के जोखिम का पूर्वानुमान लगा सकता है ?

• मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

Explain :

• मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने “सिबिल” नामक AI उपकरण का विकास और सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो प्रभावी रूप से फेफड़ों के कैंसर के जोखिम का पूर्वानुमान लगा सकता है।

Q.4 लिसा मैरी प्रेस्ले का 12 जनवरी 2023 को निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से संबंधित थीं ?

• संगीत

Explain :

• एक संगीतकार और रॉक ‘एन’ रोल के दिग्गज एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी लिसा मैरी प्रेस्ली का 12 जनवरी 2023 को निधन हो गया।

Q.5 सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस कब मनाया जाता है ?

• 14 जनवरी

Explain :

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जनवरी 2023 को देहरादून में सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह की अध्यक्षता की।

Q.6 13 जनवरी 2023 को, केंद्र सरकार ने किस राज्य में ऑनलाइन गेमिंग के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की ?

• मेघालय

Explain :

• केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2023 को शिलांग, मेघालय में ऑनलाइन गेमिंग के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।

Q.7 “इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

• शुभ्रा गुप्ता

Explain :

• एक प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और लेखिका, शुभ्रा गुप्ता ने जनवरी 2023 में अपनी नई किताब “इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज” की घोषणा की।

Q.8 जनवरी 2023 में किसी विदेशी परियोजना पर तैनात होने वाली सीमा सड़क संगठन (BRO) की पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं ?

• सुरभि जखमोला

Explain :

• भारतीय सेना की 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अधिकारी कैप्टन सुरभि जखमोला जनवरी 2023 में किसी विदेशी परियोजना पर तैनात होने वाली सीमा सड़क संगठन (BRO) की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

Q.9 किसने 11 जनवरी 2023 को स्काईहॉक नाम का भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन विकसित किया है, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है ?

• आईजी ड्रोन

Explain :

• टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन ने 11 जनवरी 2023 को वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन विकसित किया है।

Q.10 किस देश ने 11 जनवरी, 2023 को सूडान इबोलावायरस के कारण होने वाले इबोला रोग के प्रकोप की समाप्ति की घोषणा की ?

• युगांडा

Explain :

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी एक बयान में, युगांडा ने 11 जनवरी, 2023 को सूडान इबोलावायरस के कारण होने वाली इबोला बीमारी के प्रकोप के अंत की घोषणा की।

प्रश्न 1: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम)- 2023 के शुभारंभ पर किस दिवस के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा?

उत्तर : गणतंत्र दिवस समारोह (2023)

• इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के एक हिस्से के तहत बाजरे के व्यंजनों को परोसा जाएगा

• वर्तमान में 130 से अधिक देशों में बाजरा का उत्पादन किया जाता है

• बाजरा को पूरे एशिया और अफ्रीका सहित 50 करोड़ से अधिक लोगों के लिए यह पारंपरिक भोजन माना जाता है

प्रश्न 2: 03 जनवरी 2023 को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन का उद्घाटन किसके द्वरा किया जायेगा?

उत्तर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

• जयपुर के सिविल लाइंस स्थित राजभवन अब सप्ताह में दो दिन आम जनता के लिए खुलेगा

इस संविधान पार्क को तैयार करने में 9.5 करोड़ की लागत से बनाई गई है

• आज राष्ट्रपति मुर्मू  सुबह 11.30 बजे राजभवन में संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी

प्रश्न 3: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किस भारतीय तेज गेंदबाज का पहली बार इंडिया टीम में चयन किया गया है ?

उत्तर : शिवम मावी

• शिवम मावी को पहली बार भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन किया गया है

• भारत एवं श्रीलंका टी -20 इंटरनेशनल के लिए शिवम मावी का चयन किया गया है

• शिवम मावी इसके पूर्व 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत द्वारा न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद बतौर तेज गेंदबाज के रूप उभरकर सामने आये थे

• शिवम मावी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच खेले

हाल ही में शिवम मावी  को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये के ऑक्सन कर अपनी टीम में शामिल किया है

प्रश्न 4: 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया ?

उत्तर : लूला डा सिल्वा

• लूला डा सिल्वा 01 जनवरी 2023 को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार राष्ट्रपति बने है

• 10 हजार सुरक्षा बालो के मौजूद में लूला डा सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर पद भर संभाला

प्रश्न : अभी हाल ही में किस देश के द्वारा ‘प्राइस कैप’ के इस्तेमाल करने  वाले देशो पर तेल आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है ?

उत्तर : रूस

प्रश्न 5: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से किस रास्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता किए ?

उत्तर : रास्ट्रीय गंगा परिषद

• रास्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अध्यक्षता कि गई

प्रश्न 6: किस के द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर 3 बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है?

उत्तर :  उत्तर कोरिया

प्रश्न 7: शहरी सेवाओं के सुधार के लिए भारत ने किस राज्य में Asian Development Bank के साथ 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर : तमिलनाडु

प्रश्न 8:  किस बैंक ने मार्च 2023 तक UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड ना जारी करने की घोषणा की है?

उत्तर : यूको बैंक (UCO Bank)

प्रश्न 9: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 691 मिलियन अमरीकी डालर घटकर कितना अमरीकी डालर हो गया है ?

उत्तर : 562.808 बिलियन अमरीकी डालर

प्रश्न 10: SpaceX ने कितने उन्नत स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह लॉन्च किया है ?

उत्तर : 54

प्रश्न 11: पहली बार किस देश में मेट्रो सेवा प्रारंभ हुई है ?

उत्तर : बांग्लादेश

प्रश्न 12: भारत का वह कौन सा राज्य है जहाँ 2 वर्ष बाद धनु यात्रा का आयोजन हुआ है ?

उत्तर : ओडिशा

प्रश्न 13: अभी हाल ही में किसे इम्यूनोलॉजी में यूरोप की शीर्ष प्रतिभाओं के रूप में सम्मानित किया गया है ?

उत्तर : महिमा स्वामी

प्रश्न 14: अभी हाल ही में आदिवासी मंत्रालय ने फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

उत्तर : अमेजन कंपनी के साथ

प्रश्न 15: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर दुनियां को क्या संकेत दिया है ?

उत्तर : वर्ष 2023 में एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी

• आईएमएफ ने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी

• IMF के रिपोट के मुताबिक अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा

• मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा है जिन्होंने इस संकेत को दिया है

• आईएमएफ के अलर्ट के अनुसार दुनिया की एक तिहाई इकोनॉमी 2023 में मंदी की चपेट में रहेगी

किन दो फिल्मों को हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ?

Answer: कांतारा व द कश्मीर फाइल्स।

हाल ही में जारी ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Answer: Japan/जापान।

हाल ही में किस इंडियन मूवी को गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का ख़िताब मिला है ?

Answer: RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने को।

Who has been appointed as the new Chief Technologist of NASA recently?

हाल ही में NASA के नए मुख्य प्रौद्योगिकीविद के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Answer: A C Charania/ए सी चरानिया।

Who has recently won the 92nd tour title of his career?

हाल ही में किसने अपने करियर का 92वां टूर ख़िताब जीता है ?

Answer: Novak Djokovic/नोवाक जोकोविच।

Which has become the country’s first completely digital banking state recently?

देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग राज्य हाल ही में कौनसा बना है ?

Answer: Kerala/केरल।

In which city, museum will be built in the memory of Chandrashekhar Azad?

चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में हाल ही में के किस शहर में संग्रहालय बनाया जाएगा ?

Answer: Unnao/उन्नाव।

Where will the Military Tattoo and Tribal Dance Festival be held recently?

हाल ही में कहाँ सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?

Answer: New Delhi/नई दिल्ली।

India & which country recently jointly started Young Professionals Scheme?

भारत और किस देश ने हाल ही में मिलकर यंग प्रोफेशनल्स स्कीम शुरू की है ?

Answer: Britain/ब्रिटेन।

Tags

current affairs 2022, current affairs 2023, current affairs december 2022

________________________

✅आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q . खालसा पंथ की स्थापना किसने की। 

Ans. – गुरु गोविन्द सिंह ने

Q. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की? 

Ans. – लार्ड वेलेजली ने

Q.  भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की। 

Ans. – लार्ड डलहौजी ने

Q. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को कहते हैं ?

Ans. – क्षोभमंडल

Q. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

Ans. – प्रतिभा पाटिल

Q. पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है? 

Ans. – 29.2%

Q. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है? 

Ans. – अमीर खुसरो

Q. सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला? 

Ans. – मोहनजोदड़ो में

Q. जर्मनी का एकीकरण किसने किया ?

Ans. – बिस्मार्क

Q. LPG का पूर्ण विस्तार? 

Ans. – Liquified Petroleum Gas

Q. किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

Ans. – बास्केटबॉल

Q. संसार का विशालतम स्तनधारी? 

Ans. – व्हेल मछली

Q. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है? 

Ans. – -40 डिग्री

Q. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है? 

Ans. – चीन

Q. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. – वाशिंगटन

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. – न्यूयॉर्क

Q. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर ? 

Ans. – लोथल

Q. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था? 

Ans. – टिथिस नामक सागर

Q. अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है? 

Ans. – चार वर्ष

Q. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? 

Ans. – 14 सितंबर

Q. कांसा किसकी मिश्रधातु है ?

Ans. – तांबा और टिन

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं ?

Ans. – 5

Q.‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न है ? 

Ans. – परिवार नियोजन कार्यक्रम

Tags

general knowledge questions and answers, general knowledge questions, general knowledge ke question, general knowledge quiz, general knowledge prashna, general knowledge for kids, general knowledge gk, #general_knowledge_2023

smart motivation, short motivational video, smart motivation official, smart motivation channel, smart motivation india, smart motivation creator, smart motivation thought

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »