याद आने का नियम…
क्या कोई विशेष नियम है जिसके आधार कुछ लोग बहुत याद आते हैं..?
यादों का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण भूमिका हो सकता है..याद करना मतलब पहले कोई घटना घटी थी जिसे अब तुम अपने मनस पटल पर लाना चाहते हो,
*”***””*************”””**”**”””**”******”””””””””*””””””
#यादें मानो छोटे-छोटे पैकेज के रूप मस्तिष्क के अन्दर रहती है लेकिन हमेशा सामने नहीं आती है…
यादों को तुम्हारे जहन तक आने में एक माध्यम की आवश्यकता होती है!
मन एक जबरदस्त हथियार है जिसके जरिये तुम मृत तुल्य यादों को तुरंत जिन्दा कर सकते हो.
हमारा मन एक साथ एक ही चीज़ सोच सकता है एक ही बार हजारों चीज नहीं सोच सकता है. लगातार कुछ न कुछ सोचता रहता है. ..
*”””********************”””””*****”*”””””*””********
एक काम करो ..अपने मन की स्थिति को चैक करो …देखों कुछ न कुछ तुम सोच रहे होंगे…अपनी सांस को महसूस करो…तेजी से सांस लो….अब एक काम करना है…अपने मन को अलग-अलग जगह ले जाना है…फिर तुम्हें समझ आयेगा कि यादें किसी खास वस्तु, व्यक्ति ,स्थान इत्यादि के साथ चिपका हुआ है…
पहले तुम्हें, मन को किसी भी वस्तु के साथ कुछ समय के लिए जोड़ना है…मान लो जो अपने कमरे के पंखें की ओर मन को ले गये ..अब तुम्हें पंखें से जुड़ी तुम्हारी पुरानी यादे सामने आने लगेगा जैसे- पंखा तुमने किस दुकान से खरीदे थे या एक बार पंखा सर के ऊपर गिरने वाला था या..
.इस तरह तुम अपने मोबाइल के बारे में सोचो , जब तुमने पहली बार नया मोबाइल खरीदा…
यादों का एहसास जब होने लगता है तो यह समय के बंधन को तोड़ देता है…मानो यह अभी तुम्हारे साथ हुआ है..अपने दसवीं में पढ़ने वाले दोस्तों को याद करो….बहुत सी यादें तुम्हें सुकुन दे सकता है , बहुत से बुरे अनुभव भी होते है जिन्हें हम याद नहीं करना चाहते है…लेकिन हम अभी सिर्फ इतना जानना चाहते है कि क्या मन को किसी खास चीजों पर ध्यान लगाकर ही याद को मानस पटल पर लाया जा सकता है…..
*”””***************************************
ऐसा है तो इसे समझकर स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में क्रान्तिकारी परिवर्तन ला सकता है…क्योंकि याद करने का और याद आने का मस्तिष्क की क्रियाविधि समझा जा सकता है….आप ने जीवन में बहुत किताबें पढ़ी होगी लेकिन क्या पुरी किताब तुम्हारे दिमाग में घूमता रहता है…नहीं…..
**”””””””***************************””
15 अगस्त 1947 का दिन तुम्हें याद रहता है लेकिन यह तथ्य तुम्हारे साथ हमेशा घूमता नहीं है…जब तुम्हें भारत की आजादी की बात याद आती है तो यह दिनांक भी याद आ जाता है…हमें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कोन है जानते है बस कोई पूछता है तो जवाहरलाल नेहरू जी का चेहरा याद आ जाता है हमेशा उन्हें हम अपने साथ लेकर नहीं घूमते है..
.ऐसा नहीं एक नवजात शिशु अथवा कोई अनपढ़ आदमी भी प्रथम प्रधानमंत्री का नाम बता देगा….आपको तभी कोई चीज याद आ सकता है जब कभी तुमने सुना था , देखा था अथवा पढ़ा था….आपसे होकर कोई चीज न गुजरी हो इसके अलावा आपको याद नहीं आ सकता ….अभी तुम चाहकर भी अपने दादाजी के दादाजी के बचपन को याद नहीं कर सकते ….इसका मतलब है हमारे याद आने का और याद करने का एक सीमित दायरा है…तुम्हें आलिया भट्ट के साथ बस में सफर करने का याद नहीं आ रहा होगा लेकिन अपने क्षेत्र कि किसी लड़की के साथ बस में किये सफर को याद करके खुश हो सकते हो.मतलब साफ है आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर पहुँचकर जब अपने पुराने दिनो को याद करने लगोगे आप उतना ही याद कर पायोगे जितना अापसे जुड़ी घटना घटित हुई हो…
एक मजेदार बात यह है कि आप कुछ भी नहीं भूलते हो ,..जीवन की हर घटना आपको याद है बस आपको याद करना नहीं आता….
आप जिन्दगी की इस भागदौड़ में याद करना भूल गये हो….आप पढ़ना तो बहुत चाहते हो लेकिन याद करना नहीं चाहते हो ..
आप मंजिल में मिले चकाचौंध को याद तो करना चाहते हो लेकिन सफर के दौरान बिछड़े लोगों को याद नहीं करना चाहते हो….
एक बात याद रखना न उसने तुम्हें भूला है
और न तुम उसे भूल पाओगें ….
क्या यादों को भूलाया जा सकता है …?
कोशिक करो , जितना भूलने की कोशिश करोगें उतना ही याद ज्यादा आयेगा.
कोई कुछ भूलता नहीं …बस जिन्दगी में प्रथामिकता बदल जाती है
पहले जिसके बिना सब मुश्किल लगता था
अब मजे में कट जाती है जिन्दगी
यादों को वो अमर वरदान मिला है
जिसे सामने वाले के लिए अभिशाप बन सकता है
तुम्हारे साथ जुड़ी वो यादे उसे न ,सताती हो …
यह इतना आसान नहीं है
गोलगप्पे खाने का सुखद एहसास! उन्हें आज भी गोलगप्पे का दुकान देखकर जरूर याद आता होगा
तुम्हारे यादों के एहसास के कोई दिन रात तड़पे इसके लिए जरूरी है तुम बार-बार नज़रो के सामने आओ..
मेरा समझाने का आशय उन लोगों के लिए था जिन्हें शिकायतें थी कि उन्हें कोई याद नहीं करता …या उन्हें कुछ लोग भूल गये है…
मैं कहता हूं कोई किसी को भूला नहीं
सबको सबकुछ याद आ जायेगा…बस इस लायक बनो कि तुम लोगो के नज़र से न उतर सको…
तुम्हारी जरूरत जितनी लोगों से बनी रहेंगी
तुम जितना लोगों के काम आ सकोगे
लोग तुम्हे उतना याद रखेगा…
बस याद रखने का नियम सीख जाओ….
Contents
hide
Rules to remember …
Is there any specific rule based on which some people miss a lot ..?
********** “******” ** “*****” * “” ************ “”
Memories can play such an important role in our lives .. Recalling means that an event had happened earlier, now you want to bring it to your mind,
# Memories as small packages live inside the brain but do not always come out …
Memories need a medium to get to your mind!
The mind is a tremendous weapon through which you can immediately live memories like dead.
Our mind can think the same thing simultaneously, it cannot think thousands of things at once. Constantly thinking of something. ..
A funny thing is that you don’t forget anything, .. You remember every incident in life, just don’t remember to remember you ….
You have forgotten to remember life in this rush …. You want to study a lot but don’t want to remember it ..
You want to remember the glare found on the floor, but you do not want to remember the people left during the journey….
Don’t forget one thing he forgot you
And you will not be able to forget it…
Can memories be forgotten …?
Try, the more you try to forget, the more you will remember.
Nobody forgets anything… just primary life changes
Without which everything seemed difficult at first
Now life cuts into fun
Memories have got that eternal blessing
Which can become a curse for the front
Do not miss those memories associated with you,
it’s not that easy
Happy feeling of eating Golgappa! He must still remember seeing Golgapp’s shop
It is important to realize your memories in the early hours of the night, for this you should come in front of the eyes again and again ..
I meant to explain to those people who had complaints that no one remembers them… or they have forgotten some…
I say nobody forgot
Everyone will remember everything… Just be worthy that you cannot get away from the eyes of people…
Stay with the people you need
As many people as you can
People will remember you that much …
Just learn the rules of memorization….
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]