लोग आत्महत्या क्यों करते है…
0 (0)

लोग आत्महत्या क्यों करते है…?

आत्महत्या क्यों
लोग आत्महत्या क्यों करते है..? 
यह सोचने वाली बात है…?
कुछ तो वजह होती हो होगी ,जिस कारण लोग जीने से ज्यादा मरने को बेहतर समझते है…
 मरने में  भी भला क्या मजा आता होगा, जो लोग मजे के लिए मरते है..?
मुझे लगता है अधिकांश लोग दूसरे को सबक सीखाने के उद्देश्य से मरते है..उन्हें लगता है “मैं मरूंगा तभी सामने वाले को पता चलेगा”..
ये आपको  मूर्खता लग रहा होगा, क्योंकि आप अभी स्वच्छ मानसिक स्थिति में  हो…
लेकिन ये याद रखना प्रत्येक इंसान जिन्दगी में  कभी न कभी अात्महत्या के बारे में  जरूर सोचता है…उस समय हमारे दिमाग में  यह रास्ता ही सबसे सुकुन लगता है
हमारे चारे तरफ सिर्फ नकारात्मक ही नज़र आते है
सबकी बातें हमे चूभने  लगती है
इस समय वही इंसान बच निकल सकता है जो अपने परिवार , रिश्तेदार तथा अपने मां-बाप के बारे में सोचता हो
कई बार अपने परिवार के लोग ही सबसे ज्यादा दुश्मन लगने लगते है , यह तब होता है जब मामला प्यार-मोहब्बत का  हो और परिवार के लोगो का  प्यार के खिलाफ रहा हो..
इसके अलावा  जिससे प्यार-मोहब्बत है वही धौका दे तो इस कारण से सबसे ज्यादा आत्महत्या करते है
इसलिए मां-वाप को चाहिए कि आधुनिक जमाने के हिसाब से अपने बच्चों के साथ मित्रता पूर्वक रहे 
बच्चों के मित्र मण्डली भी अच्छा होना बहुत जरूरी होता है , क्योंकि जो लोग मन की  बातें किसी से कह नहीं पाते वही लोग सबसे ज्यादा आत्महत्या का  प्रयास करते है..
आत्महत्या के कारण मुख्यतः दो प्रकार के होते है
एक व्यक्तिगत कारण और दूसरा संस्थागत कारण
संस्थागत कारण से आशय जिस जगह व्यक्ति काम करता है वहां कई बार काम का  दवाब इतना ज्यादा होता है कि व्यक्ति झेल नही पाता है
लोग काम के दवाब तथा अपने जिम्मेदारी के डर से मरना पसंद करते है
अक्सर सुनने को मिलता है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति बैंक अथवा दूसरे लोगो से उधार लिया था जिसे चुकाने के डर से मर गये हो
परेशानी कितना भी रहा हो लेकिन आत्महत्या करना किसी प्रकार की  बहादुरी नहीं होता है
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »