सामान्य ज्ञान (GK) || patwari gk gs, uttarakhand patwari gk gs
अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ सुनामी
धरातलीय भूकंप में तरंगे किसके आकार की होती है ?
Ans ➺ L के आकार की
रिएक्टरस्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ भूकंप की
विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं ?
Ans ➺ परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में
सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जापानी
जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ भूकंप मूल
भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है ?
Ans ➺ 8 मी./से.
भूकंप की दृष्टि से कौन सबसे खतरनाक सागर है ?
Ans ➺ प्रशान्त महासागर
भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले व्यक्ति कौन थे ?
Ans ➺ रामानंद
प्रशान्त महासागर के कितना प्रतिशत भूकंप क्षेत्र को अग्नि वलय कहा जाता है ?
Ans ➺ 68%
भूकंपमापी यंत्र के अनुसार 1 वर्ष में सामान्यतः कितने बार भूकंप आते हैं ?
Ans ➺ 8000 से 10,000
सुनामी के आने का मुख्य कारण क्या होता है ?
Ans ➺ भूकंप
भूकंप की कौन-सी घटना धरातल पर घटित नहीं होती है, बल्कि जल में होती है ?
Ans ➺ सुनामी
भूकंपीय तरंगों को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ सिम्मोग्राफ का
धरातल पर जहाँ सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव होता है, उस स्थान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ भूकंप अधिकेंद्र
रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ मरकेली पैमाना पर