सावधान इंडिया || मोबाईल की कहानी
0 (0)

 अहमदाबाद का एक मामला है जिसमे एक महिला जब भी रसोई में चीनी प्रयोग करती थी उसे उसमे कुछ गंध आती थी, कई बार उसने उस चीनी को फेंका भी था

इसके अलावा वो बाथरूम जब जाती तब उसे अक्सर उसे कुछ न कुछ फिसलने वाली वस्तु बिखरी हुई मिलती

लंबे समय से ऐसा होने से परेशान महिला ने इसकी निगरानी की तो पाया कि ये सब उसकी 13 वर्ष की बेटी ही कर रही है वो अपनी मां को मारना चाहती थी

मां को कुछ समझ नहीं आ रहा था तब उसने बच्चे की काउंसलिंग करवानी शुरू की तो पाया कि उसकी बेटी मोबाइल की आदि हो चुकी है और सोशल मीडिया ही उसकी जिंदगी बन गई है

चैटिंग, पोस्ट दिन भर वो वहीं करती रहती थी, जिसके कारण एक बार उसकी मां ने उससे फोन छीन लिया, बेटी फोन के लिए पूरी तरह से झगड़ने लगी पर मां ने उसे फिर अच्छे से कूट दिया

जिसके बाद बेटी उसकी लगातार लंबे समय से उसे मारने का प्रयास करती रहती थी और चाहती थी कि फिनैल पीकर मर जाए या गिरकर चोटिल हो जाए

देखो अभी हालत ऐसा है कि बच्चे को फोन मां बाप ही दे देते है, जहां बच्चे अपने मां बाप से खेलना चाहते है, मा बाप व्यस्तता का बहाना बोल पल्ला झाड़ लेते है और फिर झल्ला कर फोन दे देते है कि अब परेशान नहीं करेंगे

लेकिन वो बच्चे है वो उसका उपयोग नहीं कर सकते, अक्सर देखा जाता है कि बच्चो पर फोन ही हावी हो जाता है, तब हम क्या करते है? छीन लेते है

ये कोई समाधान नहीं है ये उन्हे पूरी तरह से परेशान कर देता है, आपने ही पहले उन्हे आदत लगवाई फिर आपने ही एक पल में छीन लिया ऐसे थोड़े होता है

धीरे धीरे फोन की आदत छुड़वाना पड़ता है

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »