कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते है। GK in Hindi अपने आप में अथाह सागर हैं। इसलिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखते हैं जो आगामी एग्जाम के लिए बहुत अहम रोल निभाता है l
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 🥇
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
1 . साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
Ans→→→ वाइट मैन कमीशन
2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
Ans→→→ गोपाल कृष्ण गोखले
3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
Ans→→→ रौलेट एक्ट
4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
Ans→→→ चमनदीव (पंजाब)
5. 1932 में अखिल भारतीय हरिजन समाज किसने शुरू किया था ?
Ans➠ महात्मा गांधी
6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
Ans→→→ खुदीराम बोस
7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
Ans→→→ महात्मा गांधी
8.लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
Ans→→→ जहांदार शाह को
9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
Ans→→→ सुभाष चंद्र बोस
10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
Ans→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
Ans→→→ बदरुद्दीन तैयबजी
12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
Ans→→→ शिवाजी
13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
Ans→→→ चौथ, सरदेशमुखी
14. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी?
Ans→→→ लाला हरदयाल, काशीराम
15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था?
Ans→→→ मुहम्मदशाह को
16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→→→ नादिरशाह को
17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
Ans→→→ कैप्टन हॉकिन्स
18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
Ans→→→ गुरु अंगद ने
19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
Ans→→→ गुरु गोविन्द सिंह ने
20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड वेलेजली ने
21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
Ans→→→ लार्ड डलहौजी ने
22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लॉर्ड मेयो
23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
Ans→→→ लॉर्ड रिपन
24. शिमला समझौता कब हुआ।
→→→ 1945 ई.
25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
Ans→→→ लॉर्ड माउंटबेटन
26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
Ans→→→ रामचन्द्र पांडुरंग
27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
Ans→→→ दादा भाई नौरोजी
28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
Ans→→→ हंसराज
29. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
Ans→→→ जी.सी. हिल्टन
30. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
Ans→→→ 17 नवम्बर 1930 ई.
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
Geography One Liner
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Ans – 7th
2. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Ans – 2nd
3. भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं ?
Ans – China, Bhutan, Nepal
4. भारत के पूर्व में कौन-सा देश है ?
Ans – Bangladesh
5. भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है?
Ans – Pakistan
6. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है ?
Ans – अरब सागर
7. भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है ?
Ans – बंगाल की खाड़ी ( Bay of Bengal )
8. भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है ?
Ans – Indian Ocean
9. पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं?
Ans – म्यांमार से
10. मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं?
Ans – श्रीलंका से
11. संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है?
Ans – 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
12. भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है ?
Ans – कर्क रेखा ( Tropic of Cancer )
13. भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है ?
Ans – 3214 km
14. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ?
Ans – 2933 km
15. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है ?
Ans – बंगाल की खाड़ी में
16. लक्षद्वीप कहाँ स्थित है ?
Ans – अरब सागर में
17. भारत का दक्षिणी छोर क्या कहलाता है?
Ans – इंदिरा प्वाइंट
18. इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है ?
Ans – पिगमिलियन प्वाइंट
19. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है?
Ans – 2. 42%
20. विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भारत में निवास करता है ?
Ans – 17%
21. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ? Ans – 32,87,263 sq km
22. भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं ?
Ans – बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान
23. भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है ?
Ans – मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान
24. कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
Ans – राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
25. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है ?
Ans – 8°4’
26. भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है?
Ans – इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से
27. भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है?
Ans – 5 1/2
28. भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है—
Ans – 876 km
29. भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है?
Ans – 15200 km
30. भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है ?
Ans – 6100 KM
_______________________________________
प्रमुख संगठन तथा उनके मुख्यालय
1). गैट (GATT) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1947)
2). G-8 देशों की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1975
3). अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1964)
4). अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)
5). खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) कहां स्थित है?
उत्तर – रोम (1945)
6). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जिनेवा 1948
7). रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जिनेवा (1863)
8). विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)
9). G-15 देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1989)
10). विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1995)
11). नाटो (NATO) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – ब्रुसेल्स (1949)
12). सार्क (SAARC) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – काठमांडू (1985)
13). एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – मनीला (1966)
14). अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है?
उत्तर – हेग (1946)
15). इंटरपोल कहां स्थित है?
उत्तर – पेरिस (1923)
_______________________________________
General Science important Questions
1. एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है
– शून्य
2. कैंसर के उपचार में किसका प्रयोग किया जाता है
– कीमोथेरेपी
3. ‘मलेरिया परजीवी की कौन-सी अवस्था संक्रामक है
– स्पोरोजोआइट
4. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है
– मरास्मस
5. लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी
– हेन्सेन
6. मानव शरीर में खून के शुद्धीकरण को कहा जाता है
– डायलेसिस
7. निद्रालु व्याधि रोग की वाहक है
– सेटसी मक्खी
8.15. प्लाज्मा में जल का % होता है – 90%
9. ब्लड कैंसर’ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है
– ल्यूकेमिया
10. एन्जाइम एक होता है – प्रोटीन
11. गोल्डन चावल किसका प्रचुरतम स्त्रोत है
– विटामिन ए
12. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है
– विटामिन ए
13. सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है
– सोयाबिन दाल
14. किसी खिलाड़ी को तत्काल ऊर्जा के लिए दिया जाता है
– ग्लूकोज
15. थैलासेमिया रोग प्रभावित करता है
– खून
______________________________________
खेल और खिलाडियों की संख्या – Number of Players in Game
🗽 कैरम (Carom) ➭ 1 – 2
🗽क्रिकेट (Cricket) ➭ 11
🗽खो-खो (Kho-Kho) ➭ 9
🗽जिमनास्टिक (Gymnastics) ➭ 8
🗽 टेनिस (Tennis) ➭ 1 – 2
🗽 पोलो (Polo) ➭ 4
🗽 बेसबॉल (Baseball) ➭ 9
🗽 बैडमिंटन (Badminton) ➭ 1 – 2
🗽 बॉस्केट बॉल (Basketball) ➭ 5
🗽 रग्बी (Rugby Football) ➭ 15
🗽 शतरंज (Chess) ➭ 1
🗽 हॉकी (Hockey) ➭ 11
🗽 कबड्डडी (Kabaddi) ➭ 7
🗽 फुटबाल ( Football) ➭ 11
_____________________________________
Related searches tags
general knowledge
general knowledge questions and answers
general knowledge questions
general knowledge 2022
general knowledge for kids
general knowledge questions and answers in english
general knowledge quiz
general knowledge in english
general knowledge video
general knowledge prashna
gk in hindi
gk in hindi 2022
gk in hindi 1000 question answer
gk in history
gk in hindi question
gk in hindi for class 1 to 5
gk in hindi gk top 10 questions gk @we r study
gk in hindi short
gk in hindi 2021
gk in hindi ll किस देश के लोग भारत में नहीं घूम सकते
#generalknowledge –
#currentaffairs –
#upsc –
#facts –
#ssc –
#knowledge –
#ias –
#india –