18+Registration for Vaccination |कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
0 (0)

 Registration for Vaccination
कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

कोरोना टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थी के लिए Co-Win या आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी  है

लेकिन 44 साल के ऊपर आयु वर्ग को सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर वैक्सिंग लगा सकते हैं उन्हें इसी प्रकार की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है

नीचे दिए लिंक से सीधे मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के Co-Win पोर्टल पर जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपने मोबाइल फोन के जरिए भी किया जा सकता है, मोबाइल से सुचारू रूप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए  साइट को Desktop मोड में ओपन कर ले

*) सबसे पहले कोई भी मोबाइल नंबर डालना होगा जिसमें 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा

*)180 सेकेंड के अंतर्गत OTP सबमिट करना होगा इसके बाद रजिस्टर मेंबर का ऑप्शन आएगा

*)Register Member के अंतर्गत अधिकतम 4 लोगों का एक साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान निम्नलिखित 4 जानकारी की आवश्यकता होगी

1) Photo ID Proof
2) Name
3) Gender
4) Year of Birth

Note= रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस फोटो आईडी प्रूफ का प्रयोग करोगे वहा टीकाकरण के दौरान दिखाने की आवश्यकता होगी इसलिए उसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं

Linkhttps://selfregistration.cowin.gov.in/register

#https://selfregistration.cowin.gov.in/register

Note=जो लोग वैक्सीन लगा रहे हैं अधिकतर उनका फीडबैक सकारात्मक रहा है

वैक्सिंग लगाकर आप पहले से बेहतर महसूस कर सकते हैं

 यहां आपके प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ आपको मानसिक रूप से मजबूती भी प्रदान करता है

कोरोनावायरस अपने मूल स्वभाव से हटकर 10 से ज्यादा रूपों में बदल चुका है, जहां पहले कोरोना हो जाने के बाद साधारण सर्दी जुकाम तथा बुखार होने के बाद अपने आप ठीक हो जा रहा था लेकिन

वर्तमान दूसरी लहर की कोरोनावायरस ज्यादा खतरनाक हो चुका है सीधे फेफड़े में अटैक कर रहे हैं जिससे सांस लेने में दिक्कत हो जा रहा है, ऑक्सीजन लेवल कम होने से हार्ट अटैक आ जा रहा है, जिससे मरने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैक्सीन लगने के बाद भी आपको कोरोना हो जाते हैं तो इससे आपके मरने की संभावना सबसे कम हो जाती है

एक वैक्सीन साल भर के मेहनत और लेवर्टी टेस्ट के बाद ही लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाता है

अभी भारत सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है, मुफ्त में मिलने वाली चीजें अक्सर लोगों द्वारा इंपॉर्टेंस नहीं दिया जाता,

लोगों के फालतू के अफवाहों में ना पढ़कर एक समझदार नागरिक होने के नाते आपको जल्दी से जल्दी वैक्सिंग लगा लेना चाहिए

YouTube Video Like-https://youtu.be/XVuFHi9M4aU

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »