Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir | syntax English classes ke sansthapak ?
0 (0)

 

Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir


सिंटेक्स इंग्लिश क्लासेस के संस्थापक श्रीमान सुजीत सर जी है l सुजीत सर  शक्तिफार्म , सितारगंज के सबसे अच्छे इंग्लिश के टीचर माने जाते हैं।
सुजीत सर का बचपन बहुत संघर्षों से रहा है l सुजीत सर को बचपन में अंग्रेजी से बहुत डर लगता था महंगी फीस न दे पाने के कारण इंग्लिश का ट्यूशन भी नही ले सके | सुजीत सर ने अपनी कमज़ोरी को ही अपना हथियार बना लिया और अपने दम पर अंग्रेजी विषय को इतना मजबूत बना लिया कि प्रत्येक वर्ष अधिकतर  10th एवं 12th इंग्लिश सब्जेक्ट के टॉपर्स   Syntax English Classes से ही रहते है। सुजीत सर का मानना है कि मैं कम फीस पर बेहतर शिक्षा देना चाहता हूं ताकि शिक्षा के मूल अधिकार से समाज का वंचित तबका हाशिए पर ना चला जाए ।

         

Syntax English Classes


सुजीत सर ने अंग्रेजी से  M.A  पूरा किए है उसके बाद   B.Ed करने के बाद  M.Phil  की डिग्री प्राप्त कर चुके है तथा वर्तमान में अंग्रेजी विषय से ही पीएचडी की रिसर्च चल रहा है।

सुजीत सर द्वारा Gk Gs के महत्वपूर्ण प्रश्नो को  समय ~ समय पर  www.smartmotivate.com पर डाले जाएंगे जिससे बच्चों में सरकारी जॉब के प्रति अभी से जागरूकता बढ़ सकें ||

  __________________________________________    
Today’s Important Current Affairs
01. किस देश ने मधुमखियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ?
( Recently which country approved use of the world’s 1st vaccine for honeybees? )
Answer: अमेरिका ।

02. “भारत ऊर्जा सप्ताह ” 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा? – बेंगलुरु

03. भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ संपन्न हुआ है? – जापान

04. भारत किस देश को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है ?
( India has overtaken which country to become 3rd largest auto market globally?)
Answer: Japan/जापान।

05. भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन ’वंदे मैट्रो’ संचालित करने की घोषणा किसके द्वारा की गई है? – अश्विनी वैष्णव

06. भारत की स्थानीय भाषाओ को डिजिटल दुनिया से बढ़ावा देने के लिए ’प्रोजेक्ट एलोरा’ को किसके द्वारा प्रारंभ किया गया? –  माइक्रोसॉफ्ट

07. भारत को मोटे अनाजो का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कहाँ उत्कृष्टता केंद्र बनाने की घोषणा की गयी है? – हैदराबाद

08. हाल ही में भारत ने 12 से अधिक चीते लाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है? – दक्षिण अफ्रीका

09. भारत ने किस टीम को हराकर पहला ‘महिला U19 T20 वर्ल्ड कप 2023’ जीता? – इंग्लैंड

10. किस देश की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ती का अनावरण किया है ?
(Which country’s female cricketer Belinda Clarke has unveiled her own statue?)
Answer: Australia/ऑस्ट्रेलिया।

11. भारत ने किस देश के साथ सांस्कृतिक सहयोग पर पांच साल के लिए समझौता किया है? – मिस्र

12. भारत ने पाकिस्तान को किस संधि में संशोधन के लिए नोटिस जारी किया है? – सिंधु जल संधि

13. हाल ही में जी-20 की पहली बैठक भारत में कहाँ आयोजित होगी ?
( Where will the first G-20 meeting be held in India recently?)
Answer: Puducherry/पुडुचेरी।

14. भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा और संशोधन करने के लिए किस देश को नोटिस भेजा? – पाकिस्तान

15. भारत में लांच हुई पहली ‘इंट्रानेज़ल कोविड-19 वैक्सीन’ का नाम क्या है? – इन्कोवैक

Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

_________________________________________
परीक्षाओं में पूछी जानें वाली नरेंद्र मोदी जी की  पुस्तकें
📚 ज्योतिपुंज 📚
📚 सोशल हार्मनी 📚
📚 एग्जाम वारियर्स 📚
📚 एबोड ऑफ लव 📚

Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

_____________________________
✅ प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य  || 1 नंबर पक्का कर लो
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

♨️ बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडलीय दाब की माप

♨️ स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हृदय और फेफड़े की गति सुनने

♨️ कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हृदय गति की जाँच

♨️ हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ द्रव का आपेक्षित घनत्व

♨️ मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की जड़ों के दाब की माप

♨️ रेनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वर्षा का मापक

♨️ रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भूकम्प की तीव्रता की माप

♨️ फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ समुद्र की गहराई का मापक

♨️ एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हवा की शक्ति तथा गति की माप

♨️ हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडल की आर्द्रता की माप

♨️ सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भूकम्प मापी यंत्र

♨️ सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
✅ दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

♨️ आमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पहियों द्वारा तय की गई दूरी

♨️ क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की वृद्धि की माप

♨️’टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुयान की गति मापने में

♨️स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
✅ रक्त दाब का मापक
__________________________________________

✅महत्वपूर्ण नारे (slogans)
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

एक बार के लिए याद कर लीजिए || एक नंबर पक्का
______________________________

1. जय जवान जय किसान
►- लाल बहादुर शास्त्री

2. मारो फिरंगी को
►- मंगल पांडे

3. जय जगत
►- विनोबा भावे

4. कर मत दो
►- सरदार बल्लभभाई पटले

5. संपूर्ण क्रांति
►- जयप्रकाश नारायण

6. विजय विश्व तिरंगा प्यारा
►- श्यामलाल गुप्ता पार्षद

7. वंदे मातरम्
►- बंकिमचंद्र चटर्जी

8. जय गण मन
►- रवींद्रनाथ टैगोर

9. सम्राज्यवाद का नाश हो
►- भगत सिंह

10 स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
►- बाल गंगाधर तिलक

11. इंकलाब जिंदाबाद
►- भगत सिंह

12. दिल्ली चलो
►- सुभाषचंद्र बोस

13. करो या मरो
►- महात्मा गांधी

14. जय हिंद
►- सुभाषचंद्र बोस

15. पूर्ण स्वराज
►- जवाहरलाल नेहरू

16. हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान
►- भारतेंदू हरिशचंद्र

17. वेदों की ओर लौटो
►- दयानंद सरस्वती

18. आराम हराम है
►- जवाहरलाल नेहरू

19. हे राम
►- महात्मा गांधी

20. भारत छोड़ो
►- महात्मा गांधी

21. सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है
►- रामप्रसाद बिस्मिल

22.सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
►- इकबाल

23. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
►- सुभाषचंद्र बोस

24. साइमन कमीशन वापस जाओ
►- लाला लाजपत राय

25. हू लिव्स इफ इंडिया डाइज
►- जवाहरलाल नेहरू
________________________________________
आज का कंप्यूटर आधारित प्रश्न
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

_________________________
Q. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
उत्तर. विज्ञान

Q. डीवीडी उदाहरण है?
उत्तर. ऑप्टिकल डिस्क

Q. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?
उत्तर. तृतीय पीढ़ी

Q. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
उत्तर. वार्म बूटिंग

Q. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है?
उत्तर. जावा

Q. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
उत्तर. चार्ल्स बैबेज

Q. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. एप्लिकेशन

Q. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
उत्तर. फोरट्रॉन

Q. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं?
उत्तर. हाई – लेवल

Q. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
Ans. 1946
___________________________________
Today’s General Science :- For Next Exam
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir

1. बुढ़ापा रोकने वाली औषधि कौन-सी है
– सैस्टैरिन
2. किस ग्रंथि के लुप्त होने से बुढ़ापा आता है
– थायमस ग्रंथि
3. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है
– ब्रोमीन
4. रासायनिक दृष्टि से ‘ वाटर ग्लास ‘ क्या है
– सोडियम सिलिकेट
5. कुपोषण में सबसे अधिक कमी किसकी होती है
– प्रोटीन
6. ‘ ब्लैक-होल’ सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था
– एस चन्द्रशेखर
7. कोबाल्ट-60 कौन-सी किरणें उत्सर्जित करता है
– गामा किरणें
8. प्रोटाॅन का भार इलेक्ट्राॅन के भार का कितना गुणा होता है
– 1836 गुना
9. एक दिन में मनुष्य लगभग कितना मूत्र का उत्सर्जन करता है
– लगभग 1.5 लीटर
10. प्रकाश के तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
– सर न्यूटन
11. ध्वनि तीव्रता का CGS मात्रक है
– डेसीबल
12. कोशिका के किस भाग को ‘ साइट ऑफ कन्ट्रोल ‘ कहा जाता है
– केन्द्रक
13. टिटनेस रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है
– तंत्रिका तंत्र
14. स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस का नाम है
– H1N1
15. बर्ड फ्लू वायरस का नाम है
– H5N1

16. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
– 22.4 लीटर
17. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है
– एसीटिक अम्ल
18. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
– कोप्रोफिलस
19. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
– एलिथ्रिन
20. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
– किडनी
21. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
– 1971
22. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
– क्रीस्कोग्राफ
23. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
– जे सी बोस
24. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
– पाउली
25. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
– चैडविक

26. जीवाशम विज्ञान का जनक किसे माना जाता है
– लियोनार्डो द विंची
27. जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया
– लैमार्क
28. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है
– क्रोमियम
29. कार्य का CGS मात्रक है
– अर्ग
30. रक्त के जमने में किस आयन की भूमिका होती है
– कैल्सियम आयन
31. रक्त दाब को मापने वाला यंत्र है
– स्फिग्मोमेनोमीटर
32. सर्वप्रथम किस जीव में रक्त दाब मापा गया
– घोड़ा
33. शरीर में पित्त का निर्माण कहाँ होता है
– यकृत
34. लैंगरहैंस की द्वीपिका कहाँ पायी जाती है
– अग्नाशय में
35. प्रथम महिला जिन्हें भौतिकी और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला
– मैडम क्यूरी
______________________________________
Political  Science
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir
#सिंटेक्स_इंग्लिश_क्लासेज

✅भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ?
Ans ➞ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास

__________
✅भारत की प्रमुख झीलें…
#सिंटेक्स_इंग्लिश_क्लासेज

🏞 मालाताल झील :- उत्तराखंड
🏞 देवताल झील :- उत्तराखंड
🏞 नौकुछियाताल झील :- उत्तराखंड
🏞 खुरपताल झील :- उत्तराखंड
🏞 हुसैनसागर झील :- आंध्रप्रदेश
🏞 कोलेरू झील :- आंध्रप्रदेश
🏞 नागिन झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 शेषनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 अनंतनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 राजसमंद झील :- राजस्थान
🏞 पिछौला झील :- राजस्थान
🏞 सांभर झील :- राजस्थान
🏞 जयसमंद झील :- राजस्थान
🏞 फतेहसागर झील :- राजस्थान
🏞 डीडवाना झील :- राजस्थान
🏞 लूनकरनसर झील :- राजस्थान
🏞 सातताल झील :- उत्तराखंड
🏞 नैनीताल झील :- उत्तराखंड
🏞 राकसताल झील :- उत्तराखंड
🏞 बेम्बनाड झील :- केरल
🏞 अष्टमुदी झील :- केरल
🏞 पेरियार झील :- केरल
🏞 लोनार झील :- महाराष्ट्र
🏞 पुलीकट झील :- तमिलनाडु एवं आँध्रप्रदेश
🏞 लोकटक झील :- मणिपुर
🏞 चिल्का झील :- उड़ीसा
🏞 डल झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 वुलर झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 बैरीनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
🏞 मानस बल झील :- जम्मू-कश्मीर

_________________________
Syntax English Classes II GK By Sujeet Sir
#Syntax
#Syntax_Classes
#Syntax_English _Classes
#Sujeet_Sir_Syntax_Classes
#English_Syntax_Classes
#सिंटेक्स_इंग्लिश_क्लासेज

Syntax English class ke sansthapak kaun hai?

Syntax English classes ke sansthapak kaun hai
#सिंटेक्स_इंग्लिश_क्लास_के_संस्थापक_कौन_है

सिंटेक्स इंग्लिश क्लास के संस्थापक कौन है

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »