मैनचेस्टर ऑफ हिल्स || काशीपुर | manchester of hill kise kehte hain
0 (0)

 मैनचेस्टर ऑफ हिल्स || काशीपुर | manchester of hill kise kehte hain

सबसे पहले हमलोग जानते है कि मैनचेस्टर का अर्थ क्या होता है या उसका मतलब क्या होता है?

Ans = वास्तव में मैनचेस्टर का कोई शब्द नहीं जबकि एक शहर का नाम है , जहां सबसे ज्यादा कपास का सामान बेचा जाता हैं |

इसके अलावा कहीं-कहीं इसका अर्थ “एक ऐसा दुकान जहां कपास का सामान बेचा जाता हैं” माना गया है |

 अब हम जानते हैं कि मैनचेस्टर ऑफ हिल्स के नाम से किसे जाना जाता है? 

__________________________________

उत्तराखण्ड का प्राचीन शहर “काशीपुर” अपने “कपड़ों के मार्केट की वजह” से “मैनचेस्टर ऑफ हिल्स” के नाम से जाना जाता है।

मैनचेस्टर ऑफ हिल्स || काशीपुर | manchester of hill kise kehte hain

 औपनिवेशिक काल के दौरान काशीपुर में कई विदेशी कपड़ों की मंडी थी। 

काशीपुर से दूर दराज तक कारोबार होता था। काशीपुर में जापान, चीन व इंग्लैंड से कपड़े आते थे । काशीपुर से तिब्बत तक व्यापार होता था। गधे व खच्चरों के जरिये पूरे कुमाऊं और तिब्बत तक माल भेजा जाता था। 

  चीनी यात्री “ह्वेनसांग” ने काशीपुर के बारे में “गोविषाण” व “द्रोणा सागर” का जिक्र किया है। उनके अनुसार काशीपुर एक शिक्षा, धर्म व संस्कृति का शहर था। 

1906 में चली थी पहली ट्रेन 

 काशीपुर का रेलवे स्टेशन 1905 में बना था। इस ट्रेन का नाम (RKR) रोहिलखंड-कुमाऊं रेलवे था। यह ट्रेन मीटर गेज थी। रोहिलखंड-कुमाऊं रेलवे के कारण काशीपुर से दिल्ली सीधे तौर पर जुड़ा और इस कारण व्यापार को बहुत बढ़ावा मिला था।

__________________________________________

This Question Also Answers:

विश्व का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?- vishwa ka manchester kise kaha jata hai?

Ans = विश्व का मैनचेस्टर “मैनचेस्टर” को ही कहा जाता है यह इंग्लैंड का एक शहर है ?

भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है? – india ka manchester kise kaha jata hai?

Ans = भारत का मैनचेस्टर गुजरात के अहमदाबाद को कहा जाता है?

जापान मैनचेस्टर किसे कहा जाता है? – japan manchester kise kaha jata hai?

Ans ओसाका 

-‘पूर्व मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है? ओसाका

तमिलनाडु का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – tamil nadu ka manchester kise kaha jata hai?

Ans = कोयंबुत्तूर

उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – utter bharat ka manchester kise kaha jata hai?

Ans= उत्तर भारत का मैनचेस्टर कानपुर को कहा जाता है जो उत्तर प्रदेश में है 

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते है – Dakshin Bharat ka manchester kise kahte hai? 

Ans = दक्षिण भारत का मैनचेस्टर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले को कहा जाता है

_____________________

Tags

Manchester of Hills Kise kehte hain

manchester of hills

Kashipur ko Manchester of hills Kyun kehte hain

मैनचेस्टर ऑफ़ हिल्स

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »