दूनियाँ की सबसे कीमती दूसरी खनिज/रत्न का क्या नाम है और यह किस देश में मिलता है ?
उत्तर : पेनाइट, म्यांमार
• दूनियाँ की दूसरी सबसे कीमती रत्न “पेनाइट” है जो म्यांमार में मिलती है
• पेनाइट का इस्तेमाल गहनों को बनाने के लिए किया जा सकता हैं।
• पेनाइट के एक कैरेट का कीमत आज के बाजार में 60 हजार डॉलर्स का है
• पेनाइट की कीमत रूपये में करे तो यह 49.66 लाख रुपये प्रति कैरेट की आएगी
__________________________________________
आइए देखते हैं आपकी तैयारी कितनी है।
निम्नलिखित प्रश्नों में आपको कितना आता है…..?
प्रश्न 1. कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ?
उत्तर – 165 मी.
प्रश्न 2. पद्मावत की रचना किसने की ?
उत्तर – मलिक मोहम्मद जायसी
प्रश्न 3. विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न 4. किस ग्रह के चारों और वलय है ?
उत्तर – शनि
प्रश्न 5. कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 6. सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?
उत्तर – चिपको आन्दोलन
प्रश्न 7. सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?
उत्तर – चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु
प्रश्न 8. भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी ?
उत्तर – 23 मार्च, 1931
प्रश्न 9. माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा ?
उत्तर – तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)
प्रश्न 10. सफेद हाथियों का देश कौन-सा है ?
उत्तर – थाईलैंड
🔲विभिन्न तत्वों की कमी से होने वाले रोग
रोग —कारण
👉—एनीमिया (रक्तक्षीणता) —लौह की कमी
👉—स्कर्वी —विटामिन सी की कमी
👉—ग्वाइटर (घेंघा) —आयोडीन की कमी
👉—मैरेस्मस —दीर्घकालीन उपवास के कारण, प्रोटीन सहित ऊर्जा के सभी स्रोतों का अभाव
👉—मधुमेह —इंसुलिन की कमी
👉—क्वाशियोरकर— प्रोटीन अल्पता
👉—बच्चों में रिकेट्स —विटामिन D की कमी
👉—मवेशियों में मैडकाऊ रोग —प्रायॉन्स (Prions) नामक प्रोटीन के कारण
👉—जीरोप्थैल्मिया— विटामिन ए की कमी
______________________________________
❇️सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज
1.किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है ?
Ans. – मणिपुर
2. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?
Ans. – पामीर या तिब्बत का पठार
3. इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है ? Ans. – एड्स रोग
4. राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है?
Ans. – एक-तिहाई
5. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
Ans. – यूरी गगारिन ( रूस )
6. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
Ans. – बैंगनी
7. भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है?
Ans. – 3214 किमी
8. मानस अभयारण्य किस राज्य में है ?
Ans.- असम
9. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन हैं?
Ans. – डॉ. वर्गीज कूरियन
10. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन था?
Ans. – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा