Gk By Rakesh Kumar Gupta Sir || महत्वपूर्ण प्रश्न 2024
0 (0)

 

Gk By Rakesh Kumar Gupta Sir || महत्वपूर्ण प्रश्न  

राजेश गुप्ता

प्रश्‍न 1. कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ?

उत्तर – 165 मी.

प्रश्‍न 2. सफेद हाथियों का देश कौन-सा है ?

उत्तर – थाईलैंड

प्रश्‍न 3. विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौन-सा है ?

उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्‍न 4. किस ग्रह के चारों और वलय है ?

उत्तर – शनि

प्रश्‍न 5. कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

प्रश्‍न 6. सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?

उत्तर – चिपको आन्दोलन

प्रश्‍न 7. सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?

उत्तर – चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु

प्रश्‍न 8. भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी ?

उत्तर – 23 मार्च, 1931

प्रश्‍न 9. माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा ?

उत्तर – तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)

प्रश्‍न 10. पद्मावत की रचना किसने की ?

उत्तर – मलिक मोहम्मद जायसी

🔲विभिन्न तत्वों की कमी से होने वाले रोग

         रोग —कारण

👉—एनीमिया (रक्तक्षीणता) —लौह की कमी

👉—स्कर्वी —विटामिन सी की कमी

👉—ग्वाइटर (घेंघा) —आयोडीन की कमी  

👉—मैरेस्मस —दीर्घकालीन उपवास के कारण, प्रोटीन सहित ऊर्जा के सभी स्रोतों का अभाव 

👉—मधुमेह —इंसुलिन की कमी

👉—क्वाशियोरकर— प्रोटीन अल्पता

👉—बच्चों में रिकेट्स —विटामिन D की कमी

👉—मवेशियों में मैडकाऊ रोग —प्रायॉन्स (Prions) नामक प्रोटीन के कारण

👉—जीरोप्थैल्मिया— विटामिन ए की कमी

______________________________________

आपातकालीन प्रावधान से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद || आपातकालीन अनुच्छेद || All Exams

352. —आपात की उद्घोषणा किया गया हैं । Imp for All exam

353. —आपात की उद्घोषणा का प्रभाव

354. —जब आपात की उद्घोषणा प्रवर्तन में है तब राजस्वों के वितरण संबंधी उपबंधों का लागू होना

355. —बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की संरक्षा करने का संघ का कर्तव्य

356. —राज्यों में सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने का दशा में उपबंध very Important article

357. —अनुच्छेद 356 के अधीन की गई उद्घोषणा के अधीन विधायी शक्तियों का प्रयोग

358. —आपात के दौरान अनुच्छेद 19 के उपबंधों का निलंबन

359. —आपात का दौरान भाग 3 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलबंन

359क. —इस भाग का पंजाब राज्य पर लागू होना (निरस्त)

360. —वित्तीय आपात के बारे में उपबंध किया हैं। Very Important

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »