UPPCS PRE हो गया अब इसी बार SDM कैसे बने
0 (0)

यूपीपीएससी पीसीएस उत्तर कुंजी 2022:(uppcs pre answer key 2022)

—————————————

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 जून 2022 को यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है।

उत्तर कुंजी (अनौपचारिक) नीचे दिए गए लेख में विस्तृत होगी।

यूपीपीएससी पीसीएस उत्तर कुंजी 2022

यूपीपीएससी ने 250 विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए 12 जून 2022 को संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक / रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2022 आयोजित की है। आधिकारिक यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2022 आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी, हालांकि, आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने से पहले, हमारे संकाय पूछे गए प्रश्नों की सही प्रतिक्रियाओं पर चर्चा करेंगे। UPPSC प्रारंभिक परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होते ही हम आपको अपडेट कर देंगे।

———————

यूपी पीसीएस प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2022

यूपीपीएससी यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा में पूछे गए एमसीक्यू प्रश्नों के सही जवाबों के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जीएस 1 और जीएस 2 (सभी श्रृंखला) दोनों के लिए एक आधिकारिक यूपीपीएससी उत्तर कुंजी 2022 जारी करेगा। नीचे दी गई तालिका से यूपी पीसीएस उत्तर कुंजी 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच करें-

————————-

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2022: महत्वपूर्ण तिथियां……..

आयोजन तिथियां…….

(1). यूपीपीएससी पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा तिथि= 12 जून 2022

(2).यूपीपीएससी पीसीएस उत्तर कुंजी [अनौपचारिक] =12 जून 2022

(3). यूपीपीएससी पीसीएस उत्तर कुंजी [आधिकारिक] = 15 जून 2022 [अपेक्षित]

(4) आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि अधिसूचित की जाएगी

(5). UPPSC PCS अंतिम उत्तर कुंजी अधिसूचित की जाएगी

(6). यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 जुलाई 2022 [अपेक्षित]

(7). यूपीपीएससी पीसीएस 2022 मेन्स परीक्षा तिथि= 27 सितंबर

______________जेड

Uppcs prelims हो गया अब क्या करें: कैसे इस बार ही SDM बन जाएं ||PCS की तैयारी घर पर कैसे करे?

जिन स्टूडेंट को लग रहा हैं पेपर अच्छा गया हैं एक दो दिन रेस्ट करके तुरंत मैंस की तैयारी में लग जाए

सबसे पहले अपनी सब्जेक्ट की तैयारी शुरू करे इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 3 घंटे निकले तथा आंसर राइटिंग पर ज्यादा जोर दे। टारगेट बनाए कि main Exam से पहले कम से कम 2000 से 3000 आंसर राइटिंग खुद से लिखूंगा जिसमे से खुद को जो सबसे अच्छा लगेगा उसे अपने सीनियर या अपने टीचर को दिखाऊंगा। आप हमे भी सेंट कर सकते है

इसके साथ हफ्ते में एक दिन फिक्स कर ले कि उस दिन निबंध लिखना है, इसके लिए Sunday का दिन सही रहेगा

अपने दोस्तों में पता करे किस किस का पेपर अच्छा गया है, उनके साथ मिलकर तुरंत एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लीजिए जिसमे सभी मैंस का कंटेंट शेयर करे, आंसर राइटिंग के लिए ग्रुप में लिखकर एकदूसरे का कॉपी चैक कर सकते है।

__________

कसम खा ले कि इस बार मैंस पेपर अच्छे से देना है

इस तरह पढ़े कि ये मेरा आखरी पढ़ाई हैं

कसम खा ले मैंस तक मोबाईल को सीमित समय के लिए ऑन करूंगा

Facebook को बंद कर दे और किसी एक दो ख़ास शुभचिंकतो को बता कर रखे कि भाई मेरा फेसबुक बंद रहेगा, तुझे लगे कि फेसबुक पर मेरे रिलेटेड कोई महत्वपूर्ण सूचना हो तो मुझे बताते रहना , इस प्रकार आपको लगेगा नहीं कि सोशल मीडिया की दुनिया से कुछ मिस न हो जाए

______

Youtube जितना जरूरी हो उतना ही यूज करे, पहले से माइंड बना ले मुझे इस चैनल के इस टॉपिक को ही देखना है जब मन करे youtube मत खोले, डायरी में लिख कर रखे कि इस टॉपिक को इतने बजे पढ़ने के बाद जब मैं थक जाऊंगा तभी देखूंगा

Syllabus के कर टॉपिक पर ज्यादा समय दे

फालतू टॉपिक से एकदम से बचे

इस तरफ़ माइंड मैप और आंसर राइटिंग पर कमांड बना ले कि 20% की कॉन्टेंट से 80% टारगेट पूरा हो सके।

100% करने की कोशिश न करे अपना 20% को ही 100% दे।

मतलब स्मार्ट वर्क करना हैं

उस व्यक्ति की तरह जिसे 24 घंटे में किसी पेड़ को काटने का टारगेट दिया जाए तो वो 20 घंटा अपनी कुल्हाड़ी को धार देने में देता हैं

Best of luck for your bright future

___________________________

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2022

आगामी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का स्तर क्या था, यह जानने के लिए प्रीलिम्स प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ नीचे से डाउनलोड किया जा सकता है। https://drive.google.com/file/d/1E5BaSbP9AT4BCTqEI0KdULnAZ3IPrnNO/view?usp=drivesdk

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »