खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न=2021 Exam
1. भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन
सा हैं?
→इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम ,दिल्ली
( याद करने का ट्रिक=’इं’ से इंडोर स्टेडियम और ‘इं’ से इंदिरा गांधी )
2. बीमर (Beamer)शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
→क्रिकेट
(जब कोई गेंदबाज गेंद को फेंकता है और वह गेंद बिना टप्पा खाए (फुलटास) बल्लेबाज के कमर से ऊपर रहे तो उस गेंद को बीमर कहते हैं।
अब तो बीमर गेंद को भी नो बाल गिना जाता है और फ्री हिट दी जाती है ।)
3. प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित
किये
→वर्ष 1896 (एथेंस, ग्रीस)
(याद कैसे रखें=1900-4=1896
1900 से 4 साल पहले ओलंपिक खेल पहली बार आयोजन किया गया, इसी खुशी में आगा खां कप का आयोजन भी किया गया था
4.आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल से है?
→हॉकी
(आगा खां कप एक हॉकी टूर्नामेंट है यह मुंबई में आयोजित किया जाता है ।इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1896 ई. में किया गया था
भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है
5. देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
→क्रिकेट
(देवधर ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट से है
यह भारत के एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है जोकि ए श्रेणी का क्रिकेट है
B.B देवधर भारतीय क्रिकेट के ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ माने जाते हैं इसलिए इन्हीं के नाम से देवधर ट्रॉफी का प्रतियोगिता कराए जाता है
पहला टूर्नामेंट 1973-74 में हुआ था इनका आयोजन बीसीसीआई द्वारा कराया जाता है)
6. राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले प्रथम
भारतीय कौन थे? →राशिद अनवर
7. भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित
है?
→फुटबॉल
( जिस प्रकार ‘फ’ से फेडरेशन कप होता है उसी प्रकार ‘फ’ से फुटबॉल होता है
8. ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम
महिला खिलाड़ी कौन है? →कर्णम
मल्लेश्वरी
(Trick-कर्णम = कर्ण+मम , कर्ण एक महान धनुर्धर इसलिए था क्योंकि उसकी मम्मी को ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल में पहली बार पदक मिला था)
9. कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी
पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है?
→पी. टी. उषा
(पी.टी उषा भारत के केरल राज्य की एथलीट है)
10. भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में
हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था? →1980 में
(मॉस्को)
Nice Trick