Trick- GS Gk|10 प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1- ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है-
उत्तर – साहित्य
(Trick-ज्ञान तभी मिलता है जब लोक आपका पीठ थपथपाते है , साहित्य का ज्ञान रखने वाले को ही लोक पीठ थपथपाते हैं)
प्रश्न 2- ‘अर्जुन पुरस्कार’ किससे संबंधित है-
उत्तर – खेलकूद
(Trick-अर्जुन खेलकूद में बहुत तेज थे वे अपने धनुष बाण से पक्षी की आंख पर भी निशाना लगा देते थे इसलिए उनकी याद में खेलकूद के क्षेत्र में अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है)
प्रश्न 3- किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है-
उत्तर – विज्ञान
(Trick-भट नगर में शांति का स्वरूप तभी आया जब विज्ञान का सहारा लिया गया था इसलिए अब विज्ञान के क्षेत्र में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाने लगा)
प्रश्न 4- ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्तर – संगीत
(Trick-गर्मी में रेगिस्तान के बीच लगातार 24 घंटे संगीत का रियाज करता है वही ग्रैमी पुरस्कार जीत सकता है)
प्रश्न 5- ‘नॉर्मन बोरलोग पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्तर – कृषि
(Trick- कृषि के क्षेत्र में काम करने वाले लोग ना तो नॉर्मल होते हैं ना ही कभी बोर होते हैं, इसलिए कृषि के क्षेत्र में नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार दिया जाता है)
प्रश्न 6- द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर – खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में
(Trick- द्रोणाचार्य अर्जुन को खेल का प्रशिक्षण देते थे इसलिए खेल में अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है तथा खेल प्रशिक्षण में द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है)
प्रश्न 7- ‘व्यास सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर – साहित्य के क्षेत्र
(Trick-व्यास जी ने महाभारत की रचना किया था जो कि विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है, इसलिए साहित्य के क्षेत्र में व्यास सम्मान दिया जाता है)
प्रश्न 8- पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-
उत्तर – पत्रकारिता
(Trick-पुलि को पत्रकारिता में मन नहीं लगा इसलिए वह दुनिया का सबसे अमीर कुली बन गया, उसी की याद में पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कार दिया जाता है)
प्रश्न 9- कलिंग पुरस्कार दिया जाता है-
उत्तर – विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए
(Trick-सम्राट अशोक विज्ञान का बहुत अच्छा स्टूडेंट था वह कलिंग के युद्ध के बाद युद्ध करना छोड़ दिये और धर्म पथ पर चले गए इसलिए विज्ञान के क्षेत्र में कलिंग पुरस्कार दिया जाता है)
प्रश्न 10- किन उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं-
उत्तर – पर्यावरण प्रतिरक्षा
(Trick-पर्यावरण को बचाने के लिए चेहरे का ग्लो बढ़ाने पर बल देना चाहिए इसके लिए ₹500 का पतंजलि का फेस वॉश खरीदना चाहिए
******************************************
Test-
1) ज्ञानपीठ पुरस्कार के संदर्भ में सही कथनों का चयन कीजिए
कथन( a) 1965 में पहली बार ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम भाषा के साहित्यकार गोविंद संजय कुरूप जी को प्राप्त हुआ था
कथन (b) ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल्प :(1) केवल कथन एक सही है
(2) केवल कथन दो सही है
(3) दोनों कथन चाहिए
(4) दोनों कथन गलत है
*************************************
2) अर्जुन पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन (a) अर्जुन पुरस्कार का प्रारंभ 1961 में हुआ था
कथन (b) अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल्प(1) केवल कथन एक सही है
(2) केवल कथन दो सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
*****************************************
3) भटनागर पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(a) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार की शुरुआत 1957 से हुआ था
कथन (b) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल्प (1) केवल कथन एक सही है
(2) केवल कथन दो सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************4) ग्रैमी पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(a)पहली बार ग्रैमी पुरस्कार 1959 को दिया गया था
कथन (b) ग्रैमी पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल्प(1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा कथन सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************
5) नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन (1) नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार सबसे पहले 1973 को दिया गया था
कथन(2) कृषि की पैदावार में उल्लेखनीय योगदान के लिए नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार दिया जाता है
विकल्प(1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा खत्म सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************
6) द्रोणाचार्य पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(1) द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत 1985 से हुआ था
कथन(2) खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है
विकल्प(1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा कथन सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
*****************************************
7) व्यास सम्मान के संबंध में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(1) व्यास सम्मान, भारत में ज्ञानपीठ के बाद दूसरा सबसे साहित्य सम्मान है,
कथन(2) साहित्य सम्मान की शुरुआत 1991 से हुआ था
विकल्प (1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा कथन सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************
8) पुलित्जर पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(1) पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 से हुआ था
कथन(2) पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल(1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा कथन सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************
9) कलिंग पुरस्कार के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन(1) कलिंग पुरस्कार की शुरुआत 1952 से हुआ था
कथन(2) कलिंग पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है
विकल्प(1) केवल कथन एक सही है
(2) केवल कथन दूसरा सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
******************************************
10)
किन उपलबधियों के लिए ‘ग्लोबल 500 ’ पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं?
1) पर्यावरण प्रतिरक्षा
2) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान
3)आतंकवाद के विरुद्ध अभियान
4)जनसंख्या नियंत्रण
*******************************************
Answer
1-C
2-C
3-C
4-C
5-C
6-C
7-C
8-C
9-C
10-A
Nice