(1)_बाहर की दुनिया बिल्कुल वैसी ही है, जैसा कि हम अंदर से सोचते हैं। दरअसल हमारे विचार ही चीजों को सुंदर या बदसूरत बनाते हैं। पूरा संसार हमारे अंदर समाया हुआ।
(2)_ जो प्रेम करता है, प्रेम से रहता है। वही सही मायने में जीता है जबकि जो स्वार्थ में जीता है वह मर जाता है
(3)_ इस दुनिया की हर चीज बहुत अच्छी ,पवित्र और सुंदर है।
(4)_ अगर आपको कुछ बुरा दिखाई देता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बुरा है। इसका मतलब यह है कि आपने उसे सही रोशनी में नहीं देखा।
(5)_ सत्य को हजार तरीकों से बताया जाता है लेकिन हर बार वह सत्य ही रहेगा।
(6)_ सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ा जा सकता है, लेकिन किसी भी चीज के लिए सच्चाई को नहीं छोड़ा जा सकता
(7) जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक लोगों से कहो! उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं ,इस ओर ध्यान मत हो।
(8)_ हमे अपनी अंतस्थ आत्मा को छोड़कर किसी और के सामने अपना सिर नहीं झुकाना चाहिए।
(9)_ जब तक हम स्वयं को यह अनुभव नहीं करते कि हम देवों के देव है , तब तक हम मुक्त नहीं हो सकते
(10)_खुद को कमजोर समझना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है
(11)_ मनुष्य जैसा सोचता है ,वैसा ही बन जाता है
(12)_ शक्ति जीवन है , जबकि दुर्बलता मृत्यु है
(13) तुम्हें कोई कुछ सिखा नहीं सकता। तुम्हें सब कुछ खुद से सीखना होगा।
(14)_ आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं है।
(15)_ सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य बदले में कुछ न मांगना।
(16)_ पूर्ण रूप से नि:स्वार्थ व्यक्ति इस दुनिया में सबसे सफल है।
*******************************************
स्वामी विवेकानन्द के अनुसार सफलता के राज
. एक विचार लो, और उस विचार को अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो। उसके सपने देखो, उस विचार को जियो..!.
अपने मस्तिष्क ,मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचारों को किनारे कर दो
यही सफल होने का तरीका है
In English
(1) _The outside world is exactly the same as we think from inside. Actually our thoughts only make things beautiful or ugly. The whole world is ingrained in us.
(2) _ One who loves lives with love. The one who truly lives, the one who lives in selfishness dies
(3) _ Everything in this world is very good, holy and beautiful.
(4) _ If you see something bad, it does not mean that it is bad. This means that you did not see him in the right light.
(5) _ Truth is told in a thousand ways, but each time it will remain true.
(6) _ Nothing can be left for the truth, but the truth cannot be left for anything.
(7) Say the truth to the people boldly! Do not pay attention to whether anyone hurts him or not.
(8) _ We should not bow our head to anyone except our inner soul.
(9) _ We cannot be free until we feel ourselves that we are the Gods of the Gods.
(10) _Understanding yourself as weak is the biggest sin in the world
(11) _ Man becomes what he thinks.
(12) _ Power is life, while weakness is death
(13) Nobody can teach you anything. You have to learn everything by yourself.
(14) _ There is no teacher better than the soul.
(15) _The greatest secret of true success and bliss is not to ask for anything in return.
(16) _ A completely selfless person is the most successful in this world.
*******************************************
Secrets of success according to Swami Vivekananda
. Take an idea, and make that idea your life. Think about that. Dream it, live that idea ..!
Let every part of your brain, muscles, nerves, body be immersed in that thought, and put aside all other thoughts
This is the way to succeed
Very good 👍👍
Very good 👍👍
Hi