jhagade kee jad,झगड़े की जड़bone of contention
0 (0)

हर बातें याद रखती है वो

Pyaar m dhoka


तुम्हें लगता है तुम्हारी मोहब्बत दस साल पुरानी है
एक पल में  सब समाप्त होते देखा है…
तुम्हें अब यकीन नहीं हो रहा है…
तुम ही खास नहीं हो बहुत से लोग खास थे
गलती किससे नहीं होती है
सवाल ये है कि वो हिसाब किस चीज़ का  करना चाहती है
मुझे ये  समझ  नहीं आ रहा है,जो अब तक सहीं  था बो
एकदम से कैसे खराब  हो जाता है..
तुम्हें उस दिन जीने का  मन नहीं करेगा
जब तुमने जिसके लिए , दुनिया का  सब कुछ छोड़ने को तैयार थे
और अब तुम्हें वो छोड़ने की  जिद करने लगे…
एक बात याद रखना, कभी किसी एक व्यक्ति के सामने अच्छा बनने की  कोशिश मत करना
क्योंकि उसके छोड़ने के बाद, तुम बहुत अकेले हो जाओगे
रिश्ते को बनाये रखना एक कला है ये सबको आता हो ये जरूरी नहीं
अक्सर हम सोच समझ कर कुछ भी  नहीं बोलते  है
जिस कारण भी बहुत से रिश्ते हम खराब कर देते है
चमड़े का  मुह है कुछ भी हम लोग बोल देते है
बोलने में  टेक्स भी नहीं लगता…
इसलिए आपके गलत लहजे के कारण बहुत से रिश्ते बर्बाद हो सकता है
कई बार लोग आपके दिमाग को खराब करते है, आपके सामने किसी की  बुराई करते है और आप आवेग में  आकर बिना सोचे समझे सामने वाले से लड़ने लगते हो..इस कारण अच्छे रिश्ते भी टूट जाते है…
झगड़े का  कारण पूछा जाये तो….
95 प्रतिशत कारण  Ego problem होता है..
ego(अहंकार) हमारे रिश्ते को खत्म करने का  सबसे बड़ा दुश्मन होता है
दूर कंन्याकुमारी में बैठा किसी  शख्स
से न तो आपको प्यार होता है और न ही किसी चीज़ से बुरा लगता है
बुरा लगना, झगड़ा होना ये सब कब होती है…जब आप बातें करने लगते हो….बातें ही हर रिश्ते की  बुनियाद होती है…
बातों के कलाकार होने से आप हर रिश्ते को निभा सकते हो
कलाकार इस प्रकार की  हर किसी से वही बोलो
जो वह सुनना चाहते है
चाहे आप झूठ क्यों न बोलना पड़े..
लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगों के साथ होता है
जो सिर्फ एक ही जगह 100 प्रतिशत रहते है…छुपाना  उन्हें आता नहीं…पटाना  उन्हें आता नहीं
हजारो लड़कियों से बात करने का  अनुभव न होना..
अच्छा लगे तो भी सामने वाले को बता देना
बुरा लगे तो बता दे
घर की  बाते भी बता दे..
अपनी कमी भी बता दे
ऐसे लड़के को लगता है ,मेरा प्यार सच्चा है
लेकिन ऐही नादानी ऐसे लोगो के जिन्दगी के बर्बाद होने का  कारण होता है
रिश्ते को बनाए रखने के लिए आपको छुपाना  आना चाहिए
लड़के को 10 साल का  प्यार इसलिए टूट जाता है क्योंकि लड़का एक ही जगह 100 प्रतिशत रहता है
हम लोग पढ़ाई के दौरान बहुत लोगो के साथ रूम पार्टनर के रूम में रहते…और झगड़े भी बहुत होते है..
इसका मतलब ये नहीं है कि हमारी दोस्ती खत्म  हो जाती है..बल्कि हम लोग बाद अच्छे दोस्त बन जाते है…
झगड़ा करने का  एक फायदा ये होता है कि हमारे अंदर का   भड़ास निकल जाता है…आपका मन खाली हो जाताा है…
असल में  कोई भी इंसान किसी को ज्यादा बात सुनाकर खुश नहीं रह सकता है..
अगर आपके दिल में  सामने वाले के प्रति प्यार है तो आपको कभी भी ज्यादा बात सुनाकर अच्छा नहीं लग सकता है….
हो सकता है सामने वाला आपसे जानबूझकर दूरी बनाना चाहता हो…क्योंकि किसी दूसरे रिश्ते में  ज्यादा सुरक्षा का  भाव दिखाई दे रहा है…
लेकिन इसकी क्या  गारंटी है कि जो अभी अच्छा लग रहा है वो बाद में  बुरा न लगे…
क्योंकि ये अच्छा लगके बुरा लगना आपके साथ पहले भी हो चुका है….
नया अच्छा लगने वाला वास्तव में  अच्छा हो ये जरूरी तो नहीं है…
आप सलमान खान बहुत प्यार  करते हो, लेकिन क्या सलमान खान आपसे उतना प्यार करेगा..?
हो सकता है आपसे शादी भी कर ले तो क्या आपसे 100% रहेगा…
जरूरी ये नही आप किससे प्यार करते हो..
जरूरी है ,सामने वाला  वास्तव में  आपसे कितना प्यार करता है..
आपके जिद और जल्दीवाजी में  लिया गया निर्णय से..
आप अपनी जिन्दगी से ऐसे लोग को खो सकते हो…जो आपसे बहुत प्यार करते है…

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »