जिंदगी में कई बार चारों तरफ सिर्फ अंधेरा नजर आने लगता है…
ऐसा लगता है मानो जिंदगी थम सी गई है।
अपने भी पराए नजर आने लगते हैं।
लेकिन हमें जिंदगी से हार नहीं माननी चाहिए।
कई बार इंसान सफलता के अंतिम पड़ाव में पहुंचकर निराश होकर वापस हताश लौट आते है….
उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि अगले कदम पर ही मंजिल उनका इंतजार कर रहीं होती है।
जिन्दगी उस चाबी के गुच्छे की तरह होते हैं जिससे कब ताला खुल जाये किसी को पता नहीं रहता….
चाहे जो भी हो इंसान को हार नहीं माननी चाहिए..
“चलते रहने का नाम ही जिंदगी है”…
जिन्दगी में कभी हार मानकर रुकना नहीं चाहिए
क्योंकि ठहरा हुआ पानी हमेशा सड़ने लगता है,फिर धीर-धीरे आस पास के माहौल में बदबू करने लगता है
बहते पानी अपने रास्ते खुद बना लेते हैं।
आपको अपने भगवान से शिकायतें हो सकती है कि घने अंधेरे में आपके पास सिर्फ एक लैंप है और आपको दूर अंधेरे से गुजरकर मंजिल तक जाना है
भले ही आपको दूर तक अंधेरा नजर आता हो लेकिन जैसे जैसे आप अपने लैम्प के साथ आगे बढ़ने लगोगे आपके चारो तरफ से अंधेरा हटने लगेगी
बस तुम्हें आगे बढ़ने की जरूरत है रास्ते अपने आप बनते जायेगी
चलते रहने का एक फायदा यह होता है कि आप हर पल आगे बड़ते रहते हो…
जब कभी आप पिछे मुड़कर खुद को देखोगे तो आप पाओगे कि आपने बहुत लोगो को पिछे छोड़ दिये हो..
चाहे आप कितने भी जिन्दगी से परेशान हो,
जब आप खुद को कुछ साल पहले से तुलना करने लगते हो तो बहुत लोगो से तुलना में खुद की स्थिति बेहतर पाते हो
बस आपको सकारात्मक होकर ,अपने अंदर तथा बाहर उजाला देखना है…
आशा की किरण ही आपके जीवन के दीपक को बूझने नही देगा
In English
Many times in life, only dark sight starts around …
It seems as if life has stopped.
Your own people also appear strange.
But we should not give up on life.
Many times, after reaching the final stage of success, people come back disappointed after being disappointed.
They do not know that the floor is waiting for them on the next step.
Life is like a bunch of keys that no one knows when the lock is opened…
No matter what happens, a person should not give up ..
“Life is the name of moving” …
Never stop giving up in life
Because stagnant water always starts to rot, then slowly it starts to smell in the surrounding environment.
The flowing water makes its own way.
You may have complaints from your God that you have only one lamp in the dark darkness and you have to go through the dark to the floor
Even if you can see the darkness far away, but as you start moving with your lamp, the darkness will start to go around you.
You just need to move forward.
One of the advantages of walking is that you keep moving forward every moment…
Whenever you look back and look at yourself, you will find that you have left many people behind.
No matter how much life you have,
When you start comparing yourself to a few years ago, you find yourself better than many people
You just have to be positive and see the light inside and outside …
The ray of hope will not let the lamp of your life fade
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Nice motivation