अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न, जो IAS,PSC ,केबीसी तथा इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं(2020)…
( 1)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर=21 जून
(2)* पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था?
उत्तर=21 जून 2015
( 3)योग को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”के रूप में मनाने का पहल पहल किस देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था?
उत्तर= भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
(4) नरेंद्र मोदी द्वारा किस दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने के लिए संबोधन किया गया था..?
उत्तर= 27 सितंबर 2014
(5) भाषण के 90 दिन बाद “किस तारीख” को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्य द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।
उत्तर= 11 दिसंबर, 2014।
(6) संयुक्त राष्ट्र महासभा में किस प्रस्ताव को सबसे कम दिनों में( 90 दिन) मंजूरी मिली है थी…?उत्तर=अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
( 7 ) 21 जून 2015 के “पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” किस कारण? भारत ने गिनीज बुक रिकॉर्ड किया था?
उत्तर = राजपथ में 35000 से ज्यादा लोगों के साथ योग करना तथा एक साथ 84 देशों का इस समारोह में भाग लेने के कारण
(8) 2018 में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम क्या थी…?
उत्तर= शांति के लिए योग।
(याद रखने का Trick= जब 18 साल के बच्चे हो जाते है समझ लेना उनके मन की शांति के लिए योग करना बहुत जरूरी है)
(9)2019 में अंतरराष्ट्रीय दिवस का थीम क्या थी? उत्तर=योगा फॉर क्लाइमेट एक्शन।
(10) वर्ष 2020 का आयोजन कहां किया जाना था..?
उत्तर= लेह
(11) 2020 में योग दिवस का थीम क्या है ?
उत्तर=”घर पर योगा, परिवार के साथ योगा”
(12) 21 जून को ही योग दिवस मनाने के लिए क्यों चुना गया है ..?
उत्तर=माना जाता है कि21 जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहकर बुलाया जाता है,भारतीय परंपरा के अनुसार गीष्म संक्रान्ति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है! सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने में बहुत लाभदायक होता है इसलिए इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया
( 13)वर्ष 21 जून 2019 को झारखंड की रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कितने लोगों के साथ योग किया गया था ?
उत्तर=40000 लोगों के साथ।
( 14) भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है…?
उत्कर=आयुष मंत्रालय।
******************************************* योग से जुड़े अन्य प्रश्न जो Exam में पूछे गये थे..
(15)” योग “के पिता के रूप में किसे जाना जाता है .?
उत्तर= शिव
(16) किस वेद में?” योग” के बारे में उल्लेख मिलता है।
उत्तर= ऋग्वेद
(17) “योग”शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई थी..?
उत्तर =संस्कृत भाषा से
(18) योग शब्द का उद्भव किस शब्द से हुआ है?
उत्तर= युज
(19 “यूज”शब्द का क्या अर्थ है?
,उत्तर=संयोग
(20) योग का जन्मदाता देश कौन है?
उत्तर= भारत
In English