30 साल की उम्र तक क्या करना चाहिए?
इंसान को लगभग 30 साल तक अपने ऊपर सभी प्रकार के प्रयोग कर लेना चाहिए।
30 साल तक अपने बारे में सब पता होना चाहिए।
मैं क्या कर सकता हूं?
मैं किस क्षेत्र में अच्छा कर सकता हूं?
मेरी कौशल(Skill) सबसे अच्छी किस चीज़ में है
मेरी कमी क्या हैं….?यह जानना भी बहुत जरूरी है।
30 साल से पहले तक हमें हर क्षेत्र में हाथ आजमा कर देख लेना चाहिए कि किस काम को करने में सबसे सुकून मिलता है?
किस काम को करने में खुद को ज्यादा कंफर्ट महसूस करते है
लेकिन किसी हाल में 30 साल के बाद खुद के ऊपर प्रयोग नहीं करना चाहिए
30 साल से पहले जिन्दगी से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए कि मैं ये चीज कर नही पाया
अगर आप किसी क्षेत्र में लम्बे समय तक प्रयास कर रहे हो और आपकी उम्र 30 के पार होने वाली है तो ऐसे कार्य को एकमात्र भरोसा करना छोड़ देना चाहिए
अब तुम्हें ऐसे कार्य का चयन करना चाहिए जिसमें आप सहज हो
आपकी आजीविका का गुजारा ठीक-ठाक रूप से हो जाए
मैं तुम्हारे सपने को गला घोटने को नहीं कह रहा हूं
तुम अब भी अपने सपने पर काम कर सकते हो लेकिन उस पर सार्वजनिक घोषणा करना छोड़ देना होगा
अब तुम्हें सब कुछ करके अपने सपने पर काम करना होगा
एकदम से खाली बैठे रहोगे तो ये समाज तुम्हें जीने नही देगा
एक छोटा सा काम भी तुम शुरू करोगे तो तुम्हें बहुत सारे मनोवैज्ञानिक फायदा होने वाला है जिसके वारे मे तुम सोच भी नहीं सकते…
पहला तो तुम्हारे परिवार व रिश्तेदार को लगने लगेगा कि तुम कुछ करते हो
फिर उस समाज के लोगों के सामने अब तुम अच्छे हो जाओगे जो कल तक इसलिए तुमसे जलते थे कि कहीं तुम उनसे आगे न निकल जाओ, अब जब उन्हें लगेगा कि तुम उनके ही बीच के हो तो तुम्हें ताना मारना छोड़ देगा
इस तरह तुम्हारे अंदर से 80 प्रतिशत टैंसन खत्म हो जायेगा ,अब तुम निश्चिंत होकर अपने सपने पर कार्य कर सकते है
एक और मनोवैज्ञानिक सपोर्ट इस प्रकार मिलेगा कि अब तुम अपने छवी को लेकर चिंतित रहोगे
खुद को बेहतर साबित करने के लिए अब तुम दिन-रात दिल से मेहनत करते रहोगे
बस अपने को मरने मत देना, अगर तुम वास्तव में कुछ बड़ा करना चाहते थे एक उत्तरदायित्व तुम्हें हर पल प्रेरित करते रहेगा