Doing before 30#30 Saal Se Pahle Sab kaam kar lena chahiye#तीस साल से पहले खुद पर सारे प्रयोग कर लेना चाहिए# 30 साल बहुत होता है जिन्दगी का
0 (0)

Contents hide

30 साल की उम्र तक क्या करना चाहिए?

motivation quote in hindi

इंसान को लगभग 30 साल तक अपने ऊपर सभी प्रकार के प्रयोग कर लेना चाहिए।
30 साल तक  अपने बारे में सब पता होना चाहिए।
मैं क्या कर सकता हूं?
मैं किस क्षेत्र में अच्छा कर सकता हूं?
मेरी कौशल(Skill) सबसे अच्छी  किस चीज़ में है
  मेरी कमी क्या हैं….?यह जानना भी बहुत जरूरी है।
30 साल से पहले तक  हमें हर क्षेत्र में  हाथ आजमा कर  देख लेना चाहिए कि किस काम को करने में सबसे सुकून मिलता है?   
किस काम को करने में खुद को ज्यादा कंफर्ट   महसूस करते है
लेकिन किसी हाल में 30 साल के बाद खुद के ऊपर प्रयोग नहीं करना चाहिए

30 साल से पहले जिन्दगी से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए कि मैं ये चीज कर नही पाया
अगर आप किसी क्षेत्र में  लम्बे समय तक प्रयास कर रहे हो और आपकी उम्र 30 के पार होने वाली है तो ऐसे कार्य को एकमात्र भरोसा करना छोड़ देना चाहिए
अब तुम्हें ऐसे कार्य का  चयन करना चाहिए जिसमें आप सहज हो
आपकी आजीविका का गुजारा ठीक-ठाक रूप से हो जाए
मैं तुम्हारे सपने को गला घोटने  को नहीं कह रहा हूं
तुम अब भी अपने सपने पर काम कर सकते हो लेकिन उस पर सार्वजनिक घोषणा करना छोड़ देना होगा
अब तुम्हें सब कुछ करके अपने सपने पर काम करना होगा
एकदम से खाली बैठे रहोगे तो ये समाज तुम्हें जीने नही देगा
एक छोटा सा काम भी तुम शुरू करोगे  तो तुम्हें बहुत सारे मनोवैज्ञानिक फायदा होने वाला है जिसके वारे मे तुम सोच भी नहीं सकते…
पहला तो तुम्हारे परिवार व रिश्तेदार को लगने लगेगा कि तुम कुछ करते हो
फिर उस समाज के लोगों के सामने अब तुम अच्छे हो जाओगे जो कल तक इसलिए तुमसे जलते थे कि कहीं तुम उनसे आगे न निकल जाओ, अब जब उन्हें लगेगा कि तुम उनके ही बीच के हो तो तुम्हें ताना मारना छोड़ देगा
इस तरह तुम्हारे अंदर से 80 प्रतिशत टैंसन खत्म हो जायेगा ,अब तुम  निश्चिंत होकर अपने सपने पर कार्य कर सकते है
एक और मनोवैज्ञानिक सपोर्ट इस प्रकार मिलेगा कि अब तुम अपने छवी को लेकर चिंतित रहोगे
खुद को बेहतर साबित करने के लिए अब तुम दिन-रात दिल से मेहनत करते रहोगे
बस अपने को मरने मत देना, अगर तुम वास्तव में  कुछ बड़ा करना चाहते थे एक उत्तरदायित्व तुम्हें हर पल प्रेरित करते रहेगा

What to do by the age of 30?

SkSarkar2.blogspot.com

 A person should do all kinds of experiments on himself for about 30 years.

 Everyone should know about themselves for 30 years.

 What can i do

 In which field can I do well?

 What is the best my skill

 What are my deficiencies ….? It is also very important to know.

 Before 30 years, we should try our hand in every field and see which work is most comfortable to do?

 In which work do you feel more comfortable

 But after 30 years you should not experiment on yourself.

 There should be no complaint of life before 30 years that I could not do this thing

 If you are trying for a long time in some field and you are nearing the age of 30, then you should stop relying solely on such work.

 Now you should choose a work in which you are comfortable

 May your livelihood be well

 I’m not going to strangle your dreams

 You can still work on your dream but will have to give up making public announcements on it.

 Now you have to do everything and work on your dream

 If you remain completely empty, this society will not let you live

 If you start even a small work, you are going to get a lot of psychological benefit, about which you cannot even think about it.

 First, your family and relatives will feel that you do something

 Then you will become good in front of the people of that society, who were jealous of you till yesterday so that you do not get ahead of them, now when they feel that you are in their midst then you will stop taunting you.

 In this way 80 percent tansion will be gone from inside you, now you can relax and work on your dream.

 Another psychological support will be given in such a way that now you will be worried about your image

 Now you will work hard day and night to prove yourself better

 Just don’t let yourself die, if you really wanted to do something big, a responsibility will keep motivating you every moment.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »