बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) कौन हैं, जो 72वें गणतंत्र पर भारत के मुख्य अतिथि हैं
जन्म= 19 जून 1964
वर्तमान पद= यूनाइटेड किंगडम (UK)के प्रधानमंत्री
पार्टी=कंजरवेटिव पार्टी के नेता
पूर्व पद तथा अनुभव=लंदन शहर में मेयर रहे चुके हैं तथा 2016 से 2018 तक विदेश मंत्री रह चुके है
इन्होंने पत्रकारिता से अपना कैरियर की शुरूआत किया था तथा बहुत अच्छा आर्टिकल लिखते हैं
बोरिस जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने वाले दूसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे। उनसे पहले 1993 में जॉन मेजर को यह सम्मान दिया गया
**************************************
भारत में गणतंत्र दिवस( 26 जनवरी) पर दूसरे देशों के राष्ट्र प्रमुखों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता रहा है , यह संबंधित देश से संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जाता है
मुख्य अतिथि चुनने की प्रक्रिया 26 जनवरी से 6 महीने पहले शुरू हो जाती है जिनका नाम विदेश मंत्रालय तय करता है जिस पर प्रधानमंत्री फिर राष्ट्रपति अंतिम मुहर लगाते हैं
#***************************************
आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टॉपिक से स्टूडेंट को निम्नलिखित जानकारी होना महत्वपूर्ण है
1)-1950 में देश के पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि थे
2)-1952 ,1953 और 1966 के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में किसी को आमंत्रित नहीं किया गया था
3)-पाकिस्तान भी एक बार 1965 में मुख्य अतिथि रहे थे वहां के खाद्य और कृषि मंत्री रहे राणा अब्दुल हमीद जी को मुख्य अतिथि बनाया गया था
4)-सोवियत संघ से तीन बार और रूस बनने के बाद एक बार मुख्य अतिथि बनाए गए थे 2007 के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में व्लादिमीर पुतिन थे
5)-2015 में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति (बराक ओबामा) को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था
6)-फ्रांस और ब्रिटेन से सबसे ज्यादा पांच पांच बार मुख्य अतिथि रहे थे
7)- 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो थे
8)- 2019 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा थे
*************************************
Mock Test
प्रश्न(1)-भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले मुख्य अतिथि के संदर्भ में सही कथन का चयन कीजिए
कथन (a) भारत में 1950 में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन मेयर आए थे
कथन(b) 1953 में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों आए थे
विकल्प(1): केवल पहला कथन सही है
(2): केवल दूसरा कथन सही है
(3): दोनों कथन सही है
(4):दोनों कथन गलत है
प्रश्न(2): सही कथन का चयन कीजिए
कथन(a): भारत के गणतंत्र दिवस में कभी भी पाकिस्तान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया था
कथन(b): 2015 में बराक ओबामा पहली अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्हें भारत में 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था
विकल्प(1) केवल पहला कथन चाहिए
(2): केवल दूसरा कथन सही है
(3): दोनों कथन सही है
(4): दोनों कथन गलत है
प्रश्न(3) भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले मुख्य अतिथि के संदर्भ में सही कथन का चुनाव कीजिए
कथन (a) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 में भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि है
कथन (b) ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो 2020 में भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे
विकल्प (1) केवल पहला कथन सही है
(2) केवल दूसरा कथन सही है
(3) दोनों कथन सही है
(4) दोनों कथन गलत है
उत्तर(1) D
(2) B
(3) C
Nice