Q. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
Ans. 80 से 120 मि.मी.
Q. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब कब होता है ?
Ans. 22 दिसंबर
Q. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans. तुलसीदास
Q. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
Ans. मई 1951 में नयी दिल्ली में
Q. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है?
Ans. बैरोमीटर
Q. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
Ans. – 22.4 लीटर
Q. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans. – एसीटिक अम्ल
Q. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
Ans. – कोप्रोफिलस
Q. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
Ans. – एलिथ्रिन
Q. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
Ans. – किडनी
Q. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
Ans. – 1971
Q. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
Ans. – क्रीस्कोग्राफ
Q. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
Ans. – जे सी बोस
Q. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
Ans. – पाउली
Q. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
Ans. – चैडविक
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
______________”___
रिवीजन :
राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य ═══════════════════
❀ मध्य प्रदेश ➭ पंडवानी, गणगौर नृत्य
❀ असम ➭ बिहू
❀ उत्तरप्रदेश ➭ नौटंकी
❀ गुजरात ➭ गरबा
❀ कर्नाटक ➭ यक्षगान
❀ पंजाब ➭ भांगड़ा, गिद्दा
❀ राजस्थान ➭ कालबेलिया, घुमर,
तेरहताली, भवाई नृत्य
❀ महाराष्ट्र ➭ तमाशा, लावणी
❀ उत्तराखंड ➭ कजरी, छौलिया
❀ जम्मू-कश्मीर ➭ कूद दंडीनाच, रुऊफ
❀ हिमाचल प्रदेश ➭ छपेली,दांगी, थाली
❀ बिहार ➭ छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
❀ केरल ➭ कथकली, मोहिनीअट्टम
❀ नागालैंड ➭ लीम, छोंग
❀ पश्चिमबंगाल ➭ जात्रा,ढाली, छाऊ
❀ गोवा ➭ मंदी, ढकनी
❀ आन्ध्रप्रदेश ➭ कुचीपुडी
❀ झारखंड ➭ विदेशिया, छऊ
❀ उड़ीसा ➭ ओडिसी, धुमरा
❀ छत्तीसगढ़ ➭ पंथी नृत्य
______________________
रिवीजन
__________________________________
✔️1857 ई. के क्रांति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न➜1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?
उत्तर➜बैरकपुर से
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर➜लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न➜किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया था ?
उत्तर➜मंगल पांडे
प्रश्न➜मगंल पांडे को फाँसी कब दी गई थी ?
उत्तर➜8 अप्रैल, 1857
प्रश्न➜1857 के विद्रोह में कानुपर से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜तात्यां टोपे एवं नाना साहब
प्रश्न➜तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर➜रामचंद्र पांडुरंग
प्रश्न➜1857 के विद्रोह में बिहार से नेतृत्व किसने किया था
उत्तर➜नेता कुँवर सिंह
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜बहादुरशाह जफर ने
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में लख़नऊ से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜बेगम हजरत महल
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में झाँसी से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜रानी लक्ष्मीबाई
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में इलाहबाद एवं बनारस से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜लियाकत अली
प्रश्न➜भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,1857 पुस्तक किसने लिखी ?
Ans comment kare
प्रश्न➜एटिन फिफ्टी सेवन पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर➜मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्न➜बाहदुर शाह -II को कहाँ पकड़ा गया था ?
उत्तर➜हुमायुँ के मकबरे से
प्रश्न➜1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है’ ये किसके वचन था ?
उत्तर➜कार्ल मार्क्स
प्रश्न➜भारतीय क्रांतकारियों में लक्ष्मीबाई अकेली मर्द है ये किसने कहा था ?
उत्तर➜ब्रिटिश अधिकारी ह्यूरोज
प्रश्न➜रानी लक्ष्मीबाई का वास्तविक नाम क्या था
उत्तर➜मणिकर्णिका
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को किस स्थान पर निर्वासित किया गया था ?
उत्तर➜रंगून
प्रश्न➜इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
उत्तर➜लॉर्ड केनिंग
प्रश्न➜भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर➜1857 में
प्रश्न➜1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया ?
उत्तर➜कमल व चपाती