Gk Gs For B Ed Entrance 2022 | बीएड सामान्य ज्ञान 2022
30 June 2022 Current Affairs in Hindi
1).”मिस इंडिया वर्ल्डवाइड” 2022 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर – ख़ुशी पटेल
2). जून 2022 में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – नितिन गुप्ता
3). हाल ही में चार दिवसीय अंबुबाची मेला कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर – असम
4). हाल ही में झारखण्ड और आन्ध्रप्रदेश के बाद कौन सा राज्य “युरेनियम खनन” में प्रवेश करने वाला “तीसरा राज्य” बना है ?
उत्तर – राजस्थान
5). हाल ही में किस राज्य सरकार ने तीर्थ यात्रियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘काशी यात्रा’ योजना शुरू की हैं ?
Ans. कर्नाटक
6). हाल ही में किस देश ने अन्तरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट लॉन्च किया है ?
उत्तर – ईरान
7). हर साल राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 29 जून
8). हाल ही में विश्व बैंक ने भारत के ‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’ के लिए कितने मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है ?
उत्तर – 250 मिलियन
9). हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय ऊष्णकटिबंधीय दिवस” कब मनाया गया हैं ?
Ans. 29 जून
10). हाल ही में किसने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली हैं ?
Ans. सतीश चन्द्र
11). हाल ही में नई दिल्ली में GOAL कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किसने किया हैं ?
Ans. अर्जुन मुंडा
13). हाल ही में DRDo और भारतीय सेना ने कहाँ ‘एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया हैं ?
Ans. महाराष्ट्र
14).हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहाँ “हनी टेस्टिंग लैब” का उद्घाटन किया हैं ?
Ans. नागालैंड
15). हाल ही में किसने ई लर्निंग पोर्टल ‘डाक कर्मयोगी’ लांच किया है ?
Ans अश्वनी वैष्णव
________________________
Que : लाल रक्त कण का जीवन काल ?
Ans – 120 दिन
Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
Ans – अस्थिमज्जा में
Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
Ans – 1 से 4 दिन
Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
Ans – ल्यूकोसाइट Leukocytes
Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
एरिथ्रोसाइट Erythrocytes
Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
Ans – हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland
Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
Ans – AB
Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
Ans – O
Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
Ans – स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer
Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
Ans – प्लीहा (Spleen)
Que : भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
Ans – मुख से
Que : पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
छोटी आँत Small Intestine में
Que : पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
Ans – यकृत Liver द्वारा
Que : शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
Ans – यकृत (लीवर)
Que : विटामिन ‘ए‘ [Vitamin ‘A’] संचित होता है ?
Ans – यकृत में
Que : सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
Ans – पिट्यूटरी
Que : मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
Ans – 12 जोड़ी
Que : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
Ans – 206
Que : शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
Ans – 639
Que : लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
Ans – टायलिन Taylin
Que : लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
Ans – पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर
Que : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
Ans – चार कोष्ठीय
Que : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
Ans – 46
Que : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans – तंत्रिका तंत्र
Que : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
Ans – 22
Que : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
Ans – 1.5 लीटर
Que : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
Ans – यूरिया Urea के कारण
Que : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
Ans – 6
Que : शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
Ans – 98.6 डिग्री फेरेनहाइट ‘या’ 37 डिग्री सेल्सियस ‘या’ 310 केल्विन
Que : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
Ans – पैरों में
Que : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
Ans – कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
Que : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
Ans – प्लेटलेट्स Platelets
Que : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
Ans – फ्रेनोलाॅजी Phrenology
Que : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
Ans – नाइट्रोजन
Que : जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
Ans – साइकस
Que : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
Ans – जल में मरकरी के प्रदूषण से
Que : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
Ans – डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
Que : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
Ans – एण्टोमोलाॅजी Entomology
Que : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Ans – यकृत Liver
Que : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
Ans – तिल्ली Spleen
Que : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
Ans – आॅक्सीजन का परिवहन
Que : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
Ans – लोहा
Que : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
Ans – हिपेरिन Hiperin
Que : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans – लिम्फोसाइट Lymphocytes
Que : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
Ans – प्लीहा को
Que : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
Ans – पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
Que : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans – यकृत
Que : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
Ans – वृक्कों में
Que : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
Ans – माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial
Que : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
Ans – त्वचा
__________________________________
मुगल काल महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित की?
Ans. – शाहजहा
जा
Q2 आइन-ए-अकबरी’ एक महान ऐतिहासिक कृति किसके द्वारा लिखी गई थी?
Ans. – अबुल फजल
Q3 मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारम्भ किया?
Ans.– अकबर
Q4 मुगल काल की राजभाषा कौन थी?
Ans. – फारसी
Q5 किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी?
Ans. – पानीपत का प्रथम युद्ध
Q6 अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है?
Ans– रज्मनामा
Q7 अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्या नाम था ?
Ans.– इबादतखाना
Q8 गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?
Ans. – बुंलद दरवा
Q9 किस मुगल शासक का दो बार राज्याभिषेक हुआ?
Ans. – औरंगजेब
Q10 हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?
Ans. – 1576 ई. में
_______________________________________
❇️ एक अंक बिल्कुल पक्का 💯 ❇️
Q1–बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– कोसी
Q2 भारत का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– कर्मनाशा
Q3-बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– दामोदर
Q4-असम का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– ब्रम्हपुत्र
Q5-उड़ीसा का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– ब्रह्माणी
Q6-झारखण्ड का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– दामोदर
Q7-चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है??
– हांग हो
Q8- ‘तेल नदी’ कहा जाता है??
— नाइजर को
Q9-पीली नदी कहा जाता है??
– हांग हो
Q10-काली/महाकाली कहा जाता है??
– शारदा नदी को
Q11-विश्व की सबसे बड़ी नदी है??
– नील(6650KM)
Q12-भारत की सबसे बड़ी नदी है??
– गंगा नदी
Q13-विश्व की सबसे छोटी नदी है??
-D नदी(अमेरिका)
Q14-जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है??
— अमेजन नदी
Q15 विश्व मे कौन सी नदी है, जिस नदी मे मछ्ली नही पायी जाती है ?
– जार्डन नदी
___________________________________________
✅भारत रत्न पुरस्कार विजेता व वर्ष
⌾ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ➾ 1954
⌾ डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण ➾ 1954
⌾ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ➾ 1954
⌾ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ➾ 1955
⌾ डॉ. भगवान दास ➾ 1955
⌾ जवाहर लाल नेहरू ➾ 1955
⌾ गोविन्द वल्लभ पंत ➾ 1957
⌾ महर्षि डॉ॰ धोंडो केशव कर्वे ➾ 1958
⌾ राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन ➾ 1961
⌾ डॉ॰ बिधान चंद्र राय ➾ 1961
⌾ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ➾ 1962
⌾ डॉ. जाकिर हुसैन ➾ 1963
⌾ डॉ. पांडुरंग वामन काणे ➾ 1963
⌾ लाल बहादुर शास्त्री (मरणोपरांत) ➾ 1966
⌾ इंदिरा गांधी ➾ 1971
⌾ वराहगिरी वेंकट गिरी ➾ 1975
⌾ कुमारस्वामी कामराज (मरणोपरांत) ➾ 1976
⌾ मदर टेरेसा ➾ 1980
⌾आचार्य विनोबा भावे (मरणोपरांत) ➾ 1983
⌾ खान अब्दुल गफ्फार खान ➾ 1987
⌾ मरुथुर गोपालन रामचंद्रन (मरणोपरांत) ➾ 1988
⌾ डॉ. भीमराव अम्बेडकर (मरणोपरांत) ➾ 1990
⌾ नेल्सन मंडेला ➾ 1990
⌾ सरदार वल्लभ भाई पटेल (मरणोपरांत) ➾ 1991
⌾ मोरार जी देसाई ➾ 1991
⌾ राजीव गांधी (मरणोपरांत) ➾ 1991
⌾ मौलाना अबुल कलाम आजाद (मरणोपरांत) ➾ 1992
⌾ जे. आर. डी. टाटा ➾ 1992
⌾ सत्यजीत रे ➾ 1992
⌾ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ➾ 1997
⌾ अरुणा आसफ अली (मरणोपरांत) ➾ 1997
⌾ गुलज़ारी लाल नंदा (मरणोपरांत) ➾ 1997
⌾ एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी ➾ 1998
⌾ चिदम्बरम् सुब्रह्मण्यम् ➾ 1998
⌾ जयप्रकाश नारायण (मरणोपरांत) ➾ 1998
⌾ पंडित रविशंकर ➾ 1999
⌾ प्रोफेसर अमर्त्य सेन ➾ 1999
⌾ गोपीनाथ बोरदोलोई (मरणोपरांत) ➾ 1999
⌾ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ➾ 2001
⌾ लता मंगेशकर ➾ 2001
⌾ भीमसेन जोशी ➾ 2008
⌾ चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव ➾ 2014
⌾ सचिन तेंडुलकर ➾ 2014
⌾ अटल बिहारी वाजपेयी ➾ 2015
⌾ मदन मोहन मालवीय ➾ 2015
⌾ नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) ➾ 2019
⌾ भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) ➾ 2019
⌾ प्रणब मुखर्जी ➾ 2019
_____________________________________
✅विश्व में घास के प्रमुख मैदान एवं क्षेत्र
1. प्रेयरीज➞ उत्तरी अमेरिका
2. लानोज ➞ अमेजन नदी के उत्तरी ओरनीको बेसिन
3. कम्पास ➞ अमेजन नदी के दक्षिण भाग में ब्राजील
4. कटिंगा ➞ ब्राजील के उष्ण कटिबंधीय वन
5. पार्कलैण्ड ➞ अफ्रीका
6. पम्पास ➞ द. अमेरिका(अर्जेण्टीना के मैदानी भागों में)
7. वेल्ड ➞ द.अफ्रीका के भूमध्य सागरीय जलवायु में
8. डाउंस ➞ आस्ट्रेलिया(मरे-डार्लिंग बेसिन में)
9. स्टेपीज ➞ यूरेशिया
10. सवाना सूडान ➞ (अफ्रीका)
11. टैगा ➞ यूरोप एवं एशिया
12. कैंटरबरी ➞ न्यूजीलैंड
__________________________________
✅One Liner Competitive Exam GK
प्रश्न : “मैं हिंदू क्यों हूं” पुस्तक किसने लिखी है?
Ans: शशि थरूर
प्रश्न : मानव पेट में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर: एचसीएल
प्रश्न : टाइन्डल प्रभाव क्या है?
उत्तर: टाइन्डॉल का प्रभाव कोलाइड में कणों द्वारा या बहुत बारीक आलंबन में होता है।
प्रश्न : I GB = ___MB
Ans: 1024
प्रश्न : “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया?
Ans: भगत सिंह
प्रश्न : भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ?
Ans: जून 1923
प्रश्न : 1977 में भारत के पीएम कौन थे?
Ans: मोरारजी देसाई और इंदिरा गांधी
प्रश्न : रबर की कठोरता को बढ़ाने के लिए किस प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: वल्कनीकरण
प्रश्न : INC का पहला मुस्लिम निदेशक कौन है?
Ans: बदरुद्दीन तैयबजी
प्रश्न : UNO में कितने सदस्य हैं?
Ans: 193
प्रश्न : भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
Ans: इंदौर
प्रश्न : किस फिल्म ने 2018 में ऑस्कर पुरस्कार जीता?
उत्तर: पानी की आकृति
प्रश्न : भारत में मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Ans: 12 अक्टूबर, 1993
प्रश्न : हंसने वाली गैस क्या है?
उत्तर: नाइट्रस ऑक्साइड
प्रश्न : अमन रुपये खर्च करता है। एक स्कूटर में 35000 रु। वह इसे रु। पर बेचता है। 42000. उसका लाभ% क्या है?
उत्तर: 20%
प्रश्न : TCP / IP का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल / इंटरनेट प्रोटोकॉल
प्रश्न : किडनी के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
उत्तर: नेफ्रोलॉजी
प्रश्न : अफीम पोस्ता का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Ans: पापावर सोमनिफरम
प्रश्न : रक्त परिसंचरण के लिए हृदय का कौन सा भाग जिम्मेदार है?
उत्तर: वाम वेंट्रिकल
प्रश्न – सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थे ।
उत्तर – शहद का ।
प्रश्न – सिकन्दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
उत्तर – 326 ई. पू. ।
______________________________________________
✅मई माह के प्रमुख दिवस
1 मई – गुजरात स्थापना दिवस , अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, महाराष्ट्र स्थापना दिवस
2 मई – श्रीहित हरिवंशचंद्र जयंती (वृंदावन)
3 मई – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
5 मई – अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस, विश्व एथलेटिक्स दिवस
6 मई – विश्व अस्थमा दिवस
7 मई – सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस, विश्व हास्य दिवस
8 मई – विश्व रेडक्रॉस दिवस, विश्व थैलेसिमिया दिवस
11 मई – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
12 मई – अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (मॉर्डन नर्सिंग की जनक फलोरंस नाइटेंगिल का जन्म दिवस)
13 मई – राष्ट्रीय एकता दिवस
15 मई – विश्व परिवार दिवस
16 मई – सिक्किम स्थापना दिवस
17 मई – विश्व दूर संचार दिवस
18 मई – पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस (1974), संग्रहालय दिवस
21 मई – आतंकवाद विरोधी दिवस
22 मई – विश्व जैव विविधता दिवस
23 मई – अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस
24 मई – राष्ट्रमंडल दिवस, विश्व तपेदिक दिवस
26 मई – राष्ट्रीय धातु दिवस
27 मई – जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि (स्मृति दिवस)
28 मई – वीर सावरकर जयंती
29 मई – माउंट एवरेस्ट दिवस
30 मई – हिन्दी पत्रकारिता दिवस
31 मई – विश्व तंबाकू दिवस
___________________________________________
Important question 2022
1. महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है ?
Ans – अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
2. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
Ans – गोंडवाना क्षेत्र में
3. प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ?
Ans – जल
4. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है ?
Ans – मेघालय
5. धान का खाने योग्य भाग कौन सा है ?
Ans – बीज
6. गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया ?
Ans – इंदिरा गाँधी
7. मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
Ans – भारत
8. आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?
Ans – जूलिया गिलाई
9. सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौन सा है ?
Ans – बेंजीन
10. बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुई ?
Ans – Patna ( पटना )
11. नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ?
Ans – नियंत्रित विखण्डन
12. केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ स्थित है ?
Ans – Leh ( लेह )
13. मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुई ?
Ans – शुंग काल में
14. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ?
Ans – लॉर्ड कर्जन
15. राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans – मैथिलीशरण गुप्त
16. पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन कौन सा है ?
Ans – कॉपर सल्फेट
17. जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ?
Ans – जिंक ब्लैंड
18. बॉल पेन का अविष्कारक कौन था ?
Ans – जॉन बॉन्ड
19. मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं ?
Ans – फिजी
20. राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans – President ( राष्ट्रपति )
21. ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं ?
Ans – सुप्रीम पीपल्स कोर्ट
22. स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है ?
Ans – सेबी
23. असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी ?
Ans – Non Cooperation Movement (असहयोग आंदोलन)
24. अकबर के नवरत्नों में से किसका जन्म नागौर ( राजस्थान ) में हुआ ?
Ans – अबुल फजल
25. किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ?
Ans – Sugarcane ( गन्ना )
26.भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
Ans – Kerala
27.संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर आधारित है ?
Ans – भारत की संचित निधि
28. वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदला जाता है ?
Ans – लाइपेज
29– भारत में सिकन्दर का मुख्य युद्ध किस के साथ हुआ ।
उत्तर – पोरस के साथ ।
30 – ऋग्वेद में अघन्य शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
उत्तर – गाय ।
No matter the place you select to play slots online, don’t get carried away, and bear in mind to play responsibly. Since Red Dog ranked as the most effective online on line casino for slots, we are going to walk you through 다 파벳 우회 주소 the process of making an account with them. Upon signing up and verifying your e mail, Bitstarz present you with|provides you with} 20 free spins as a welcome aboard gift.