1. वायुमंडल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ?
Ans – पराबैंगनी किरणों से
2. परॉक्सीसिटिक क्या है ?
Ans – वायु प्रदूषक
3. ‘ ग्रीन हाउस प्रभाव ‘ के कारण पृथ्वी का तापमान क्या होता है ?
Ans – बढ़ता है
4. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में है ?
Ans – Madhya Pradesh
5. वायुमंडल में कौन – सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है ?
Ans – Nitrogen
6. किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान कितना होना चाहिए ?
Ans – 4 डिग्री सेल्सियस
7. भारत में वन अनुसंस्थान केंद्र कहॉ स्थित है ?
Ans – देहरादून
8. वनरोपण प्रक्रिया किसकी है ?
Ans – ज्यादा पेड़ लगाने की
9. भारत में अधिकतम वनाच्छादन क्षेत्र कौन – सा है ?
Ans – आरक्षित वन
10. हरा सोना किसे कहा जाता है ?
Ans – वन को
11. भारत में अधिकांश वन संपदा का मालिक कौन है ?
Ans – राज्य
12. वन महोत्सव किससे संबंधित है ?
Ans – पेड़ लगाने से
13. सोपान कृषि कहॉ की जाती है ?
Ans – पहाड़ो के ढलान पर
14. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति कैसी है ?
Ans – बहु अनुशासनिक
15. हम चारो ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग क्या कहलाता है ?
Ans – पर्यावरण
16. वैश्विक पर्यावरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण वन कौन – सा है ?
Ans – उष्ण कटिबंधीय वन
17. पर्यावरण उन बाहरी दशाओं और प्रभावों का योग है, जो पृथ्वी तल पर जीवों के विकास चक्र को प्रभावित करते है। यह कथन किसने दिया है ?
Ans – निकोलस
18. पर्यावरण एक बाह्य शक्ति है, जो कि हमें प्रभावित करती है। यह कथन किनका है ?
Ans – सी. सी. पार्क का
19. विश्व में पर्यावरण जागरूकता की शुरूआत किसने की थी ?
Ans – विलियम हैवेट
20. पर्यावरण का जैविक कारक क्या है ?
Ans – वनस्पति
21. यह कथन किसका है, कि जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है ?
Ans – ए. फिटिंग
22. पर्यावरणीय निश्चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans – कार्ल रिटर
23. वर्ष 2002 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने किसका अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है ?
Ans – सतत् विकास का
24. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans – 5 जून
25. पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल कितना प्रतिशत होना चाहिए ?
Ans – 33 %
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
___________
रिवीजन
_________________________________”’
Q. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
Ans. 80 से 120 मि.मी.
Q. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब कब होता है ?
Ans. 22 दिसंबर
Q. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans. तुलसीदास
Q. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
Ans. मई 1951 में नयी दिल्ली में
Q. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है?
Ans. बैरोमीटर
Q. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है
Ans. – 22.4 लीटर
Q. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans. – एसीटिक अम्ल
Q. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है
Ans. – कोप्रोफिलस
Q. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
Ans. – एलिथ्रिन
Q. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है
Ans. – किडनी
Q. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी
Ans. – 1971
Q. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है
Ans. – क्रीस्कोग्राफ
Q. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया
Ans. – जे सी बोस
Q. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी
Ans. – पाउली
Q. न्यूट्रान की खोज किसने की थी
Ans. – चैडविक
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
______________”___
रिवीजन :
राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य ═══════════════════
❀ मध्य प्रदेश ➭ पंडवानी, गणगौर नृत्य
❀ असम ➭ बिहू
❀ उत्तरप्रदेश ➭ नौटंकी
❀ गुजरात ➭ गरबा
❀ कर्नाटक ➭ यक्षगान
❀ पंजाब ➭ भांगड़ा, गिद्दा
❀ राजस्थान ➭ कालबेलिया, घुमर,
तेरहताली, भवाई नृत्य
❀ महाराष्ट्र ➭ तमाशा, लावणी
❀ उत्तराखंड ➭ कजरी, छौलिया
❀ जम्मू-कश्मीर ➭ कूद दंडीनाच, रुऊफ
❀ हिमाचल प्रदेश ➭ छपेली,दांगी, थाली
❀ बिहार ➭ छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
❀ केरल ➭ कथकली, मोहिनीअट्टम
❀ नागालैंड ➭ लीम, छोंग
❀ पश्चिमबंगाल ➭ जात्रा,ढाली, छाऊ
❀ गोवा ➭ मंदी, ढकनी
❀ आन्ध्रप्रदेश ➭ कुचीपुडी
❀ झारखंड ➭ विदेशिया, छऊ
❀ उड़ीसा ➭ ओडिसी, धुमरा
❀ छत्तीसगढ़ ➭ पंथी नृत्य
______________________
रिवीजन
__________________________________
✔️1857 ई. के क्रांति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न➜1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?
उत्तर➜बैरकपुर से
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर➜लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न➜किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया था ?
उत्तर➜मंगल पांडे
प्रश्न➜मगंल पांडे को फाँसी कब दी गई थी ?
उत्तर➜8 अप्रैल, 1857
प्रश्न➜1857 के विद्रोह में कानुपर से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜तात्यां टोपे एवं नाना साहब
प्रश्न➜तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर➜रामचंद्र पांडुरंग
प्रश्न➜1857 के विद्रोह में बिहार से नेतृत्व किसने किया था
उत्तर➜नेता कुँवर सिंह
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜बहादुरशाह जफर ने
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में लख़नऊ से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜बेगम हजरत महल
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में झाँसी से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜रानी लक्ष्मीबाई
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह में इलाहबाद एवं बनारस से नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर➜लियाकत अली
प्रश्न➜भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,1857 पुस्तक किसने लिखी ?
उत्तर➜वी.डी.सावरकर
प्रश्न➜एटिन फिफ्टी सेवन पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर➜मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्न➜बाहदुर शाह -II को कहाँ पकड़ा गया था ?
उत्तर➜हुमायुँ के मकबरे से
प्रश्न➜1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है’ ये किसके वचन था ?
उत्तर➜कार्ल मार्क्स
प्रश्न➜भारतीय क्रांतकारियों में लक्ष्मीबाई अकेली मर्द है ये किसने कहा था ?
उत्तर➜ब्रिटिश अधिकारी ह्यूरोज
प्रश्न➜रानी लक्ष्मीबाई का वास्तविक नाम क्या था
उत्तर➜मणिकर्णिका
प्रश्न➜1857 ई. के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को किस स्थान पर निर्वासित किया गया था ?
उत्तर➜रंगून
प्रश्न➜इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
उत्तर➜लॉर्ड केनिंग
प्रश्न➜भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर➜1857 में
प्रश्न➜1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया ?
उत्तर➜कमल व चपाती
__________________________________
हमारे शब्द || Our Words
प्रिय पाठकों ! हमारे इस लेख “Gk Gs Question Answer In Hindi” के बारे में से जुड़ी प्रश्न आपको कैसी लगी? यदि आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य लिखें ।
हम आपके द्वारा सुझाए गए टॉपिक पर लिखने का अवश्य
प्रयास करेगें । दोस्तों , अपने कमेंट लिखकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहे ।
साथ ही यदि आपको हमारे ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें | तथा इस लेख को स्टार 🌟 देना न भूले ।हमारे ब्लॉक पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद !
अंत में = हमारे आर्टिकल पढ़ते रहिए, हमारा उत्साह बढ़ाते रहिए, खुश रहिए और मस्त रहिए ।
जीवन को अपने शर्तें पर जियें।
धन्यवाद
More Article about Shaktifarm