- GK Questions with Answers
- शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ज्ञान, जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, और इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा जनरल नॉलेज (GK) है। इस लेख में, हम जीके के उन चुने हुए प्रश्नों को देखेंगे जो हर एग्जाम में बार बार पूछे जाते है ।
GK का महत्व |GK Questions with Answers
GK ,ज्ञान की विविधता को समझने के रूप में आता है और हमें दुनिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक रखने में मदद करता है। यह हमारे अभिवादन, साक्षात्कार, और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।(GK Questions with Answers)
GK प्रश्नों के प्रकार ||GK Questions with Answers
GK प्रश्न विभिन्न विषयों पर होते हैं, जैसे कि करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, और भाषा। ये प्रश्न आपकी ज्ञान को विकसित करने में मदद करते हैं और आपके सामान्य ज्ञान को विस्तार से बढ़ावा देते हैं।
GK प्रश्नों के उत्तर करने के फायदे ||GK Questions with Answers
GK प्रश्नों के उत्तर देने के अनेक फायदे होते हैं। यह हमारे मानसिक क्षमता को बढ़ावा देते हैं, हमारी याददाश्त को मजबूती देते हैं, और हमारे निर्णय लेने कौशल को सुधारते हैं। यह हमारे दैनिक जीवन में भी आवश्यक होते हैं, क्योंकि यह हमें बेहतर नागरिक और समर्पित व्यक्ति बनाते हैं।
GK तैयारी के टिप्स ||GK Questions with Answers
GK तैयारी के लिए सफलता पाने के लिए हमें ठोस योजना बनानी चाहिए। यह खंड उन टिप्स को साझा करेगा जिनसे आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, जैसे कि निरंतर अभ्यास करना, विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग करना, और अपडेट रहना।
आईए अब हम Gk के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को देखते हैं जो आगामी एक्जाम के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। इन प्रश्नों में जो आपको आता है उसे पढ़ कर आगे बढ़ गए और जो नहीं आता उसे अलग से नोट करते हुए लिखते जाइए इस बार-बार दोहराने से याद हो जाएगा।
Geography One Liner Questions ||Gk Questions with Answers
पहले हम भूगोल के 25 प्रश्न देखते है । आप ईमानदारी से खुद को स्कोर कीजिए की आपको इनमे से कितना आता था ।
1. विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन – सा है ?
Ans ➺ अटाकामा मरुस्थल चिली
2 . विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन – सा है ?
Ans ➺ शिकागो – इंटरनेशनल एयरपोर्ट
3. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन – सा है ?
Ans ➺ महाभारत
4. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन – सा है ?
Ans ➺ सुन्दरवन डेल्टा
5. विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौन – सा है ?
Ans ➺ अंकोरवाट का मंदिर
6. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन – सी है ?
Ans ➺ लेक सुपीरियर
7. विश्व की सबसे गहरी झील कौन – सी है ?
Ans ➺ बैकाल झील
8. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन – सी है ?
Ans ➺ टिटिकाका
9. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी कौन – सा है ?
Ans ➺ नीली व्हेल
10. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन – सी है ?
Ans ➺ जामा मस्जिद – दिल्ली
11. विश्व का सबसे बड़ा चर्च कौन – सा है ?
Ans ➺ वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )
12. विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन कौन – सी है ?
Ans ➺ ट्रांस – साइबेरियन लाइन
13. विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन – सा है ?
Ans ➺ सीकन रेलवे सुरंग जापान
14. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन – सा है ?
Ans ➺ गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश)
15. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन – सा है ?
Ans ➺ ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क
16. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन – सी है ?
Ans ➺ वोल्गा झील
17. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन – सी है ?
Ans ➺ केस्पियन सागर
18. विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन – सा है ?
Ans ➺ उलान बटोर ( मंगोलिया )
19. विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर कौन – सा है ?
Ans ➺ द ग्रेट बेल आँफ मास्को
20. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कौन – सा है ?
Ans ➺ स्टैच्यू आँफ लिबर्टी
21. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर कौन – सा है ?
Ans ➺ अक्षरधाम मंदिर दिल्ली
22. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद कौन – सी है ?
Ans ➺ सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा
23. विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात कौन – सा है ?
Ans ➺ खोन जलप्रपात
24. विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन – सा है ?
Ans ➺ ग्वायरा जलप्रपात
25. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर कौन – सा है ?
Ans ➺ अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री
___________________
Gk Questions with Answers
अब अगला 15 सवालों में देखना है कितना आता है?
प्रश्न 1. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौन-सा है और कहाँ है ?
उत्तर – भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)
प्रश्न 2. टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?
उत्तर – अनिल कुंबले
प्रश्न 3. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ हुआ था ?
उत्तर – रूस
प्रश्न 4. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है ?
उत्तर – चीन
प्रश्न 5. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
उत्तर – 2
प्रश्न 6. सर्वग्राही रक्त समूह कौन-सा है ?
उत्तर – AB
प्रश्न 7. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ?
उत्तर – 1920
प्रश्न 8. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
उत्तर – हॉकी
प्रश्न 9. भारतीय संसद का निम्न सदन कौन-सा है ?
उत्तर – लोकसभा
प्रश्न 10. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – गुरु नानकदेव जी ने
प्रश्न 11. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?
उत्तर – 10
प्रश्न 12. मेघदूत किसकी रचना है ?
उत्तर – कालिदास
प्रश्न 13. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर – क्लेमेंट एटली
प्रश्न 14. एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर – त्वचा
प्रश्न 15. ‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – रोबर्ट बाडेन पॉवेल
__________________________
अब आपको चेक करना है कि आपको कितने भारतीय संविधान के अनुच्छेद याद है ।
🖲 सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद 🖲
================================
➨ अनुच्छेद 124
सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान
➨ अनुच्छेद 125
जजों का वेतन आदि
➨ अनुच्छेद 126
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
➨ अनुच्छेद 127
तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
➨ अनुच्छेद 128
सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
➨ अनुच्छेद 129
सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो
➨ अनुच्छेद 130
सुप्रीम कोर्ट की सीट
➨ अनुच्छेद 131
सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार
➨ अनुच्छेद 131 ए
केंद्रीय कानूनों की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का विशेष अधिकार क्षेत्र
➨ अनुच्छेद 132
कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
➨ अनुच्छेद 133
सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
➨ अनुच्छेद 134
आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
➨ अनुच्छेद 134 ए
सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र
➨ अनुच्छेद 135
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां
➨ अनुच्छेद 136
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए विशेष अवकाश
➨ अनुच्छेद 137
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों की समीक्षा
➨ अनुच्छेद 138
सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि
➨ अनुच्छेद 139
कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ पॉवर पर कन्वेंशन
➨ अनुच्छेद 139 ए
कुछ मामलों का स्थानांतरण
➨ अनुच्छेद 140
सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ
➨ अनुच्छेद 141
सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों पर बाध्यकारी है
➨ अनुच्छेद 142
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन और खोज आदि के आदेश।
➨ अनुच्छेद 143
सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
➨ अनुच्छेद 144
सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक अधिकारी
➨ अनुच्छेद 144 ए
कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)
➨ अनुच्छेद 145
अदालत के नियम, आदि।
➨ अनुच्छेद 146
अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च
➨ अनुच्छेद 147
व्याख्या
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
अगला टारगेट
❇राष्ट्रीय पहचान के प्रतीक प्रतीक व चिन्ह का नाम ||GK Questions with Answers
▪भारत का राष्ट्रीय ध्वज :- तिरंगा
▪भारत का राष्ट्रीय गान :- जन-गन-मन
▪भारत का राष्ट्रीय गीत :- वन्दे मातरम्
▪भारत का राष्ट्रीय चिन्ह :- अशोक स्तम्भ
▪भारत का राष्ट्रीय पंचांग :- शक संवत
▪भारत का राष्ट्रीय वाक्य :- सत्यमेव जयते
▪भारत की राष्ट्रीयता :- भारतीयता
▪भारत की राज भाषा :- हिंदी
▪भारत की राष्ट्रीय लिपि :- देव नागरी
▪भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत :- हिंद देश का प्यारा झंडा
▪भारत का राष्ट्रीय नारा :- श्रमेव जयते
▪भारत के राष्ट्र पिता :- महात्मा गाँधी
▪भारत की राष्ट्रीय विदेश नीति :- गुट निरपेक्ष
▪भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार :- भारत रत्न
▪भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र :- श्वेत पत्र
▪भारत का राष्ट्रीय वृक्ष :- बरगद
▪भारत की राष्ट्रीय मुद्रा :- रूपया
▪भारत की राष्ट्रीय नदी :- गंगा
▪भारत का राष्ट्रीय पक्षी :- मोर
▪भारत का राष्ट्रीय पशु :- बाघ
▪भारत का राष्ट्रीय फूल :- कमल
▪भारत का राष्ट्रीय फल :- आम
▪भारत की राष्ट्रीय योजना :- पञ्च वर्षीय योजना
▪भारत का राष्ट्रीय खेल :- हॉकी
▪भारत की राष्ट्रीय मिठाई :- जलेबी
▪भारत के राष्ट्रीय पर्व :- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्तूबर (गाँधी जयंती)
▪भारत का राष्ट्रीय पकवान :- खिचड़ी
_____________________
Next Target ||GK Questions with Answers
❇️Important Question – Answers❇️
1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
Ans – बोधगया
2. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
Ans – विटामिन A
3. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
Ans – स्वामी दयानंद ने
4.पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
Ans – गुरुमुखी
5. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?
Ans – अपकेन्द्रिय बल
6. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
Ans – चीन
7. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
Ans – खान अब्दुल गफ्फार खान
8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
Ans – ग्रीनलैंड
9. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे ?
Ans – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
10. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
Ans – कपास
11. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया ?
Ans – नादिरशाह
12. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?
Ans – अरावली पर्वतमाला
13. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?
Ans – 71%
14. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
Ans – बांग्लादेश
15. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
Ans – बृहस्पति
16. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
Ans – कोसी
17. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
Ans – इथाइल मर्केप्टेन
18. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है ?
Ans – नाइट्रोजन
19. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?
Ans – ओड़िसा
20. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था ?
Ans – भारत
21. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
Ans – World Wide Web
22. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
Ans – 1024 बाईट
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
Ans – जवाहर लाल नेहरु
24. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
Ans – बटुकेश्वर दत्त
25. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
Ans – 1940 में
26. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?
Ans – क्षोभमंडल
27. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
Ans – 4 मिनट
28. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?
Ans – जिप्सम
29. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
Ans – गलफड़ों
30. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
Ans – प्रकाश संश्लेषण
31. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans – मुम्बई
32. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
Ans – तमिलनाडु
33. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
Ans – पंजाब
34. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Ans – राष्ट्रपति
35. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Ans – अरुणाचल प्रदेश
__________
❇️महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक ❇️ GK Questions with Answers
1. यामा ➞ महादेवी वर्मा
2. पंचतंत्र ➞ विष्णु शर्मा
3. मदर ➞ मैक्सिम गोर्की
4. कामसूत्र ➞ वात्स्यायन
5. राजतरंगिणी ➞ कल्हण
6. स्पीड पोस्ट ➞ सोभा-डे
7. आइने-ए-अकबरी ➞ अबुल फजल
8. डिवाइन लाईफ ➞ शिवानन्द
9. इटरनल इंडिया ➞ इंदिरा गांधी
10. माई टुथ ➞ इंदिरा गांधी
11. मिलिन्दपन्हो ➞ नागसेन
12. शाहनामा ➞ फिरदौसी
13. बाबरनामा ➞ बाबर
14. अर्थशास्त्र ➞ चाणक्य
15. हुमायूँनामा ➞ गुलबदन बेगम
16. विनय पत्रिका ➞ तुलसीदास
17. गीत गोविन्द ➞ जयदेव
18. बुद्धचरितम् ➞ अश्वघोष
19. यंग इंडिया ➞ महात्मा गांधी
20. मालगुडी डेज ➞ आर०के० नारायण
21. काव्य मीमांसा ➞ राजशेखर
22. हर्षचरित ➞ वाणभट्ट
23. सत्यार्थ-प्रकाश ➞ दयानंद सरस्वती
24. मेघदूत ➞ कालिदास
25. मुद्राराक्षस ➞ विशाखदत्त
26. हितोपदेश ➞ नारायण पंडित
27. अंधा विश्वास ➞ सगारिका घोष
28. गाइड ➞ आर०के० नारायण
29. ए सूटेबल बाय ➞ विक्रम सेठ
30. लाइफ़ डिवाइन ➞ अरविन्द घोष
31. अकबरनामा ➞ अबुल फजल
32. अष्टाध्यायी ➞ पाणिनी
33. इंडिका ➞ मेगास्थनीज
34. अर्थशास्त्र ➞ कोटिल्य (चाणक्य)
35. मैला आँचल ➞ फणीश्वर नाथ रेनू
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
✅विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर✅ GK Questions with Answers
🔘 जीवाशम विज्ञान का जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ लियोनार्डो द विंची
🔘 जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया है ?
Ans ➺ लैमार्क
🔘 स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है ?
Ans ➺ क्रोमियम
🔘 कार्य का CGS मात्रक क्या होता है ?
Ans ➺ अर्ग
🔘 रक्त के जमने में किस आयन की भूमिका होती है ?
Ans ➺ कैल्सियम आयन
🔘 रक्त दाब को मापने वाला यंत्र को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ स्फिग्मोमेनोमीटर
🔘 सर्वप्रथम किस जीव में रक्त दाब मापा गया है ?
Ans ➺ घोड़ा
🔘 शरीर में पित्त का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans ➺ यकृत
🔘 लैंगरहैंस की द्वीपिका कहाँ पायी जाती है ?
Ans ➺ अग्नाशय में
🔘 प्रथम महिला कौन – सी है, जिन्हें भौतिकी और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला है ?
Ans ➺ मैडम क्यूरी
1. #GeneralKnowledge
2. #GKQuestions
3. #Educational
4. #Knowledge
5. #Quiz
6. #Learning
7. #Trivia
8. #Education
9. #KnowledgeBase
10. #CompetitiveExams
GK Questions with Answers
For More Good Motivation Article. Linkhttps://smartmotivate.com/smart-goals/