पैसा तो हर कोई कमाता है, पर हर सेकंड हमें पैसा मिले। …. ऐसा कुछ? नियम बनाया जा सकता है…? समय के सापेक्ष पैसे का कमाना जिंदगी की वो स्थिति होती है जहां! हम सफल माने जाते। प्रत्येक व्यक्ति को पैसे के प्रति “प्रबंधन”सीखने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में ‘पैसा’ एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से कुछ भी खरीदा जा सकता है। ….कुछ भी पाया जा सकता है, चाहे कोई वस्तु हो या कोई सर्विस हो पैसा हमें, खरीदने की शक्ति प्रदान करता है। *”””””””””””””””””””””””*”””””””””””””””””””””””””””””* #पैसा मुख्यतः दो प्रकार से कमाया जाता है। एक को #एक्टिव इनकम कहते हैं तथा दूसरे को #पैसिव इनकम… एक्टिव का अर्थ होता है, आप जितना काम करते हैं? उतना आपको पैसा मिलता है। जितना समय आप काम करने जाते है उसी आधार पर आपको पैसा मिलता है। … जिस दिन आप काम नहीं करते उस दिन आपको पैसा नहीं मिलता है। लेकिन पैसिव इनकम आपके काम करने के आधार पर नहीं होता, बल्कि समय के सापेक्ष आपको पैसा मिलता रहता है। उदाहरण- आपके बहुत सारे कमरे किराए पर दिया है अब आपको महीने के अंत में आपको पैसा मिलता रहेगा। .. इसके लिए आपको प्रत्येक दिन काम करने की जरूरत नहीं है। आपने एक जमीन खरीद रखा है जिसकी कीमत प्रत्येक साल बढ़ रही है। तो ये आपका पैसिव इनकम हुआ.. क्योंकि इसमे आपको कुछ किए बिना ही पैसा मिलने लगता है। इसी तरह सोना खरीद के रखा है, जो समय के साथ अमूमन बढ़ता रहता है, तो बढ़ी हुई रकम आपका पैसिव इनकम होता है एक मजदूर दिन भर मजदूरी करता है, वह उनकी एक्टिव इनकम है। क्योंकि दिन भर मजदूरी करने के बाद ही उन्हें पैसा प्राप्त होता है। हमें जरूरी है अपनी कमाई को पैसिव इनकम में बदलने की। इससे अधिक से अधिक पैसा हमें महीने के अंत में। प्राप्त होता रहेगा आपको ‘पैसिव इनकम’ के लिए यहां ध्यान में रखना भी बहुत जरूरी है कि अपना पैसा है जहां निवेश कर रहे हो…?वहां कितनी जल्दी? और कितना ज्यादा? कमाई आपको प्राप्त हो रहा है। अगर आप अपने पैसे को बैंक के सेविंग अकाउंट में रखोगे तो उनका परसेंटेज? कम होता है। वहीं अगर FD करोगे तो थोड़ा ज्यादा मिलता है..इसके अलावा शेयर मार्केट व म्यूचल फंड में करोगे तो इससे ज्यादा मिलने की सम्भावना रहता है? इस तरह हम देखते हैं कि हमारे द्वारा लिए गए निवेश का निर्णय भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जिस आधार पर तय होता है कि कितना ज्यादा आपको पैसिव इनकम हो रहा है। अमूमन लोग ‘सुरक्षा’ को ध्यान में रखते हुए पैसे को कम ब्याज दरों पर ही निवेश करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जिस कारण उन्हें पैसिव इनकम नहीं हो पाता एक्टिव इनकम के लिए तुरंत किसी कार्य में लग सकते हो,एक दिन काम किया। …तो एक निश्चित धनराशि प्राप्त हो जाती है लेकिन पैसिव इनकम के लिए आपके पास एक मोटी रकम का होना बहुत जरूरी है। …. क्योंकि, पैसिव इनकम आपके पास तभी हो सकता है जब आप किसी खास क्षेत्र में “निवेश” करोगे? उसके बाद ही आपको उससे कमाई होने लगेगा। *”**”************************”””””*********”” एक मध्यम वर्ग के लिए सबसे जरूरी है पहले एक्टिव कमाई करके अधिक से अधिक धन संचित कर ले..! उसके बाद उन्हें पैसिव इनकम के लिए निवेश करना चाहिए अगर आप 1000 रूपये भी कमाने लगे,….तो जरूरी है उसमें से कुछ ऐसे क्षेत्र पर लगाने की जरूरत है जहां से कुछ ना किए बिना ही पैसे प्राप्त होने लगे। ****************************************** बहुत से लोगों की समस्या यह है कि वे कमाई तो बहुत करते हैं लेकिन बचा नहीं पाते। इसे पैसे का कुप्रबंधन समझा जाता है। क्योंकि इससे आप भविष्य में लग्जरियस लाइफ जीने से वंचित हो जाते हो आपको जिंदगी भर, एक्टिव इनकम पर ही जीवन यापन करना पड़ता है। जब तक आपका शरीर स्वस्थ है, दिमाग स्वस्थ है। तभी तक आप कमाई कर पाओगे। जैसे ही आप अस्वस्थ और कमजोर होने लगोगे….. आपका शरीर साथ देना छोड़ देगा। या किसी बड़े रोग से आपकी सारी एक्टिव कमाए चले जाने से आप गरीबी के चक्र में फंस जाते हो न तो, आप काम कर पाओगे न कमा सकोगे.. क्योंकि आपके पास आपकी पैसिव इनकम का कोई सोर्स नहीं रहेगा। इसलिए जरूरी है समय से पहले अपने तथा अपने परिवार के लिए पैसिव इनकम की व्यवस्था करना। जिससे कि परिवार हो अथवा पूरे देश में स्थिति खराब हो आपकी कमाई का जरिया रुका नहीं रहेगा *””””**********””””””***************””””””””**** प्रत्येक इंसान अपनी कमाई के पैसे को अच्छे से प्रबंधन करके , फालतू खर्च कम करके अधिक से अधिक पैसा बचा कर अपने लिए पैसिव इनकम की व्यवस्था कर सकता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ लोगों के पास पैसे आते ही किस तरह से चला जाता है उन्हें जिंदगी भर पता नहीं चलता। ऐसे लोगों के अनावश्यक खर्चे की आदत के कारण पूरा परिवार कर्ज़ और गरीबी जैसे महामारी से चारो तरफ से घिरा रहता है। ऐसे लोगों को आप कहते हुए पाओगे कि “पैसा हाथों का मैल है, इसलिए उनके पास नहीं रहता हैं ऐसे लोगो को,माता लक्ष्मी पर भी शिकायते रहती है। कि हम पर कृपा नहीं करते।…. बहुत से लोग दिखावटी के चक्कर में गरीबी के चक्र में फंसे रहते हैं। लोगों को दिखाने के लिए बच्चों की शादी में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं,… बर्थडे पार्टी में भी बहुत अनावश्यक खर्च करते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि पैसिव इनकम के लिए सबसे जरूरी है कि अपने खर्च को नियंत्रण करें। .. और, अधिक से अधिक पैसे एकत्र कर ले। … फिर उसे ऐसे जगह पर निवेश करें।… जहां कुछ ना करने पर भी हर महीने पैसे प्राप्त होते रहते है। और उन पैसे से कुछ ना करके भी परिवार का खर्च। चलने लगे। जब तक यह स्थिति ना आ जाए कम से कम उस समय तक के लिए अपने खर्चे पर नियंत्रण करना चाहिए। ₹1 बचाना भी ₹1 कमाना माना जाता है। इसलिए परिवार के सभी सदस्य मिलकर ये निर्णय लेना चाहिए कि अगले कुछ सालों तक जितना हो सके पैसा बचाना है घर पर ही जितना अधिक हो सके शाक- सब्जी उगाना चाहिए जिससे घर के लोग स्वास्थ्य भी रहेंगे मेहनत भी करेंगे और पैसा भी बचेगा। घर का महिने का जितना खर्च है… उन्हें एक डायरी पर लिख लेना है। किस चीज के लिए कितना खर्च? हो रहा है, और कैसे उसे कम किया जाए. इस पर सभी मिलकर सोचना चाहिए आपको एक बात का याद रखना होगा कि आपके परिवार के विपत्ति के समय पैसा ही एकमात्र आपका सच्चा साथी साबित होगा। पैसिव इनकम को इतना बढ़ा दो कि प्रत्येक सेकंड आपको… हजारों रुपए इनकम होता रहे। ऐसा सुनने मेें आता है कि जब मुकेश अंबानी के जेब से रास्ते में हजारों रुपए गिर जाता है। तो वे उठाते नहीं।… उनका मानना है कि जितने टाइम में वह पैसा उठाने में लगेगा उतने समय में वह लाखों रुपए कमा लेंगे। कहने का मतलब है- हमारे लिए भी जरूरी है कि हमें अपने जीवन को इस तरह से प्रबंधन करना कि प्रत्येक सेकंड हमें पैसे प्राप्त होता रहे। अमूमन हम भारतीय लोगों की यह माइंडसेट होता है कि ज्यादा पैसा कमा कर क्या होगा? कौन सा बड़े आदमी पैसा कमाकर खुश है? बड़ा बनके क्या होगा? इस तरह का विचार ही हमें बड़ा आदमी बनने से रोकता है। सबसे पहले ऐसे विचार को अपने दिमाग से निकाल देना है। क्योंकि पैसे न होने से न तो आप अपने परिवार के सदस्यों का बेहतर इलाज कर पाओगे। न ही उन्हे अच्छे मेडिकल सुविधा नहीं दे पाओगे। भगवान भरोसे रहोगे तो जिंदगी भर आपको पछतावा ही होगा कि हमने अपने माता-पिता के बुढ़ापे के समय अच्छी मेडिकल सुविधा नहीं दे पाए। सबसे पहले पैसे के प्रति सकारात्मक होने की आवश्यकता है क्योंकि पैसा वह माध्यम है जिससे हमें सारी सुविधाओं को उपभोग करने का क्षमता प्रदान करता है आपके पास पैसा होगा,.. तभी आप दूसरों का भी सहायता कर पाओगे। इसलिए अपना ना सही, कम से कम दूसरों के ख्याल को ध्यान में रखते हुए जिंदगी में पैसा जरूर कमाना चाहिए। अगर पैसे कमाने का कोई नियम है? तो हमें इस नियम का पालन करना चनियम। ..#SkSarkar2blogspot.com
Rules for earning…
Can there be any rules for earning?
Everyone earns money, but we get money every second. ….
something like that? Can rules be made …?
Making money relative to time is a state of life where! We were considered successful.
Everyone needs to learn to “manage” money.
In the present times ‘money’ is something through which anything can be bought.
…. Anything can be found, whether it is an item or a service.
One is called # active income and the other is # passive income …
Active means more work than you do? That much you get money.
You get money based on the time you go to work.
… You don’t get money on the day you don’t work.
But the passive income is not on the basis of your work, rather you keep getting money with respect to time.
Example- You have rented a lot of rooms, now you will continue to receive money at the end of the month.
.. You don’t have to work every day for this.
You have bought a land whose price is increasing every year. So this is your passive income ..
Because in this you start getting money without doing anything.
Similarly, gold is kept for purchase, which usually keeps increasing with time, then the increased amount is your passive income.
A laborer works throughout the day, that is his active income.
Because they get money only after working all day.
We need to convert our earnings into passive income.
At the end of the month more and more money from us. Will continue to receive
It is also very important to keep in mind here for ‘passive income’ that you are investing your money … how soon there? And how much more? You are earning
If you keep your money in the bank’s savings account, then its percentage? Is less. If you FD, you get a little more ..
If you do it in the stock market and mutual funds, there is a possibility of getting more than this?
In this way we see that the investment decision taken by us also plays a very important role.
It is decided on the basis of how much passive income you are getting.
Generally people are ready to invest money at low interest rates keeping in mind the ‘security’. Due to which they cannot get passive income
For active income, you can immediately work in a job, worked for a day.
… then a certain amount is received, but for passive income you must have a big amount. ….
Because, you can have passive income only if you “invest” in a particular area?
Only then will you start earning from it.
* “**” ************************ “” “” “*********” “For a middle class The most important is to accumulate maximum money by earning active income first ..! After that they should invest for passive income.
If you start earning 1000 rupees as well, then it is necessary to put some of that on an area from where you start getting money without doing anything.
******************************************
The problem of many people is that they make a lot of money but are unable to save.
It is considered a mismanagement of money.
Because it deprives you of living a luxurious life in future
You have to live on active income throughout your life.
As long as your body is healthy, mind is healthy. Till then you will be able to earn.
As soon as you start getting unwell and weak ….. your body will stop supporting.
Or you get caught in the cycle of poverty due to all your active earnings due to some major disease.
Neither, you will be able to work or will not be able to earn ..
Because you will not have any source of your passive income.
Therefore, it is important to arrange for passive income for yourself and your family ahead of time. So that the situation is bad in the family or the whole country, your earning will not be stopped.
Every person can manage his income by managing his money well, reducing wasteful expenditure and saving more and more money and arranging for passive income for himself.
But the biggest problem is how the money goes to some people.
They do not know for a lifetime.
The whole family is surrounded by epidemics like debt and poverty due to the habit of incurring unnecessary expenses of such people.
You will find such people saying that “money is the dirt of hands, so they don’t have
Such people also keep complaining about Goddess Lakshmi. That we are not pleased.
Many people are caught in the cycle of poverty in the face of ostentation.
To show people, they spend lakhs of rupees in the wedding of children, … Even in the birthday party they spend very unnecessary.
Thus we see that the most important thing for passive income is to control your spending.
.. and collect as much money as possible. …
Then invest it in a place where money is received every month even when you do nothing.
And even by spending nothing with those money, the family’s expenses. Started walking
Until this situation comes, at least for that time you should control your expenses.
Saving ₹ 1 is also considered to earn ₹ 1.
Therefore, all the family members should decide together that to save as much money as possible for the next few years.
Vegetables should be grown as much as possible at home, due to which the people of the house will also keep health and will also work hard and will also save money.
The house costs as much as a month … they have to write on a diary. How much does it cost Happening, and how to reduce it.
Everyone should think on it
One thing you have to remember is that money will prove to be your only true companion at the time of your family’s plight.
Increase the passive income so much that every second you… continue to earn thousands of rupees.
It is heard that when thousands of rupees fall from Mukesh Ambani’s pocket on the way.
So they don’t pick up …
He believes that in the time he takes to raise money, he will earn millions of rupees.
That is to say – it is also important for us to manage our lives in such a way that we get money every second.
Usually, this is the mindset of Indian people that what will happen by earning more money?
Which older man is happy to earn money?
What will happen when you grow up?
Such a thought prevents us from becoming big men.
The first is to remove such an idea from your mind.
Because with no money, neither will you be able to treat your family members better.
Neither will you be able to give them good medical facilities. If God is confident, then you will regret for the rest of your life that we have not been able to provide good medical care during the old age of our parents.
First of all one needs to be positive towards money because money is the medium which gives us the ability to consume all the facilities
You will have money, only then you will be able to help others.
Therefore, you should earn money in your life, at least keeping in mind the care of others.