Ladki…… तुम सावधान रहना ।
तुम लड़की हो, तुम्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी….
मुझे पता है ,तुम कल भी बुरे नहीं थे
और तुम आज भी गलत नहीं हो….
लेकिन तुम्हें पता होना चाहिए… कि ज़माना खराब है
………………………..
ज़माना आज भी गुलाम है…और मानसिक रूप से गुलाम हैं।
मुझे पता है तुम आज़ाद ख्याल की लड़की हो
तुम्हें “पंछी” की तरह उड़ना पसंद है…
…लेकिन तुम्हारे चारों तरफ मानसिक रूप से बीमार लोग रहते है….
…..तुम्हारे लिए जरूरी होगी कि तुम उनसे दूर रहो
ऐसे लोगों का तुम्हारे तमाम चीजों से परेशानी हो सकती है….
तुम्हारे पहनावे से उन्हें परेशानी होगी
तुम्हारे बोलने से उन्हें परेशानी होगी…
तुम्हारे चुप रहने से भी उन्हें परेशानी होगी….
तुम गाड़ी चलाना सीखो तो उन्हें परेशानी होगी…
तुम मेले में जाओ, तो उन्हें परेशानी होगी….
…………………………….. …………………
तुम्हारे हर चीज़ से उन्हें परेशानी होगी, जब तक तुम जिन्दगी से परेशान होकर घर पर चुपचाप रहने न लगो…..तुमसे सभी लोगों की परेशानी होगी….
……………………………….
तुम्हें पर्दे में रखने की साजिश ,तुम्हारे परिवार वाले ,तुम्हारे रिश्तेदार तथा तुम्हारे ससुराल वाले भी करेंगे।
तुम कब तक खुले आकाश में, उड़ान भरने की कोशिश करोगे….
तुम्हारे सारे पंख काट दिए जायेंगे।…
जो लोग तुमसे ‘मोहब्बत’ करने का दावा करेंगे
उनकी चाहत सिर्फ उस प्रकार से होगी…जैसे, किसी तोते के बच्चे को ,उनके पंखों को काटकर ,पिंजरे में रख कर ,
सुबह-शाम खाने को बोला जाता है…
इस प्रकार से तोता पालना उनके लिए …मोहब्बत हो सकता है…..लेकिन किसी पंछी से पूछो ….क्या ऐसी गुलामी उनके लिए मोहब्बत हो सकता है….
……हो सकता है…वह तोता आपके साथ ,लम्बे समय से रहने से अपनी आजादी भूल जाए और इंसानी भाषा बोलने लगे…..
फिर भी ये मुमकिन नहीं कि इसे सच्चे मोहब्बत का नाम दिया जा सके….
ये तो मजबूरी में साथ रहना होता है.
****”*”””********”*********”****************
“लड़की” तुम्हें सावधान रहना सीखना होगा…
शुरूआत में तुम छोटे रहोगे…तुम्हें बहुत कुछ समझ नहीं आयेगा….
तुम्हें हमेशा खेलने का मन करेगा…
तुम्हें जी भर इधर -उधर जाने का मन करेगा…
तुम्हारे बहुत सारे सहेली होगी…
छिपा-छुपी खेलना तुम्हारा सबसे पसंदीदा खेल रहेगा…
मामा के घर जाना तुम्हें बहुत अच्छा लगेगा…
जिद्दी तो तुम बहुत रहोगे… शर्माना भी तुम सीख जाओगे…
न किसी से ईर्ष्या होगी, न किसी से डर रहेगा….
“*”*********************************
“तुम लड़की हो”…..? अब तुम बच्ची नहीं हो
…ऐसा तुम्हें समझाया जायेगा……तुम्हारे परिवार के बुजुर्ग द्वारा अब हर चीजों में तुम्हें टोका जायेगा….
ये मत करो,, लड़की हो तुम
ऐसा मत करो….लड़की हो तुम..
…………………………………….
अब तुम धीरे धीरे लड़की होने का एहसास होने लगेगा…
तुम्हारे बड़े होने के साथ-साथ तुम्हारी आजादी छीन ली जायेगी…
इस बीच हो सकता है…..कि तुम्हारे आजाद ख्याल के कारण…
लोग तुम्हें कुछ मामलो में दोषी ठहराने लगे…
…जैसे किसी लड़के से बात करना…
फेसबुक पर ज्यादा online रहना
फोन पर बात करना….
ये भी हो सकता है ,..तुम्हारा मोबाइल नंबर बहुत लोगो के पास चले जाये और लोग तुम्हें परेशान करता हो…
बहुत सी चीज़े और बहुत सी बातें तुम्हारे लिए हो सकता है…
बस तुम सावधान रहना…
………………………………………
एक काम करना….जो भी हो तुम्हारे साथ अपने मम्मी से ज्यादा अपने पापा को बताना….
पापा से सब बाते शेयर करना…
सहायता मांगने के लिए नहीं.
बल्कि सबक सीखाने के बाद…बताना …उन्हें
उन्हें यकीन दिलाना कि ‘बस’ आने में लेट हो
संध्या होने वाली है…और तुम्हारा नंबर भी बंद है…लेकिन पापा को यकीन हो कि…
मेरी बेटी सही सलामत लौट आयेगी….
……जिस दिन तुम पापा से खुलकर बात कर सकोगे
उन्हें यकीन दिला पाओगे…
उस दिन तुम …फिर से….आजाद रहना सीख …जाओगे
Plese write more Blog post
Our Youtube channel
Nice
Nice
Nice
Best Places To Bet On Boxing – Mapyro
Where To Bet On Boxing. It's kadangpintar a sports betting event in 출장마사지 which you bet on the outcome of a https://febcasino.com/review/merit-casino/ game. In the boxing world, each player ventureberg.com/ must decide if or not to https://vannienailor4166blog.blogspot.com/