Smart Motivate Kyun Jaruri Hai, जिंदा रहने के लिए.,SMART MOTIVATE
0 (0)

Smart Motivate Kyun Jaruri Hai, जिंदा रहने के लिए…
Smart Motivate Kyun Jaruri Hai, जिंदा रहने के लिए...

Smart Motivate Introduction

वर्तमान समय में प्रत्येक चीजें स्मार्ट बन रही हैं।
  जिन वस्तुओं में  ‘स्मार्ट” शब्द  न लगा हो  वह साधारण लगने लगती है।
वर्तमान समय में smart  शब्द “आधुनिकता” का पर्यायवाची बन चुका है।
अगर आपके पास स्मार्ट टेलीविजन है तो इसका मतलब है कि आपके टेलीविजन में  तमाम एडवांस्ड लेवल की सुविधा मौजूद है।
अब माता-पिता  अपने बच्चों को “Play School” में पढ़ाना नहीं चाहते बल्कि “Smart Child Play School” जैसे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।
उनको  लगता है कि वे अपने बच्चें को उस स्कूल में पढ़ाएंगे जहां वे अपने बच्चों को जल्दी से जल्दी Smart बना सकें।
अब फोन भी स्मार्ट बन गया है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप बहुत सारी सुविधाओं से वंचित हो जाओगे।
इसी तरह वर्तमान में जिंदा रहने के लिए सिर्फ मोटिवेशन रहने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए आपको स्मार्ट मोटिवेशन रहने की जरूरत रहने की जरूरत है।
****************************************

Smart Motivate क्या है…?

स्मार्ट मोटिवेट (प्रेरणा) वह तरीका है जब हम हमेशा Motivate रहना सीख जाते है,
हर चीज़ में  अपने अंदर सकारात्मक होना सीख जाते है, क्योंकि हमारे आसपास बहुत लोग ऐसे होते है जो हमारा मनोबल गिराने की  कोशिश में  लगे रहते है
इसलिए जरूरी है कि बुरे से बुरे परिस्थितियों में भी कैसे Smart Motivate खुद को बनाए रखा जा सके
वर्तमान समय की  स्‍थिति इस प्रकार है कि वही इंसान जिन्दा रह सकता है जो Smart तरीके से खुद को Motivate रख सके…

अपने Attitude में  Smart Motivate को लाने की  जरूरत है…
हमारा मनोबल ज्यादातर बाहरी चीजों पर निर्भर करता है, हम जब अच्छी फिल्में देखते है, अच्छे गाने सुनते है अथवा अच्छी किताबें पढ़ते है तो हम बहुत Motivate रहते है लेकिन दूसरे समय हमारा मनोबल नीचे  रहता है
किसी ने कुछ कह दिया तो हम परेशान हो जाते है फिर हमें खुद से नफरत करने लगते है
हमें, नकारात्मक और डिप्रेशन में  डालने का  सबसे बड़ा कारण बाहर के लोग ही होते है
जिन्दगी में  बड़े से बड़े काम वही आदमी कर पाता है जो दूसरे की  बातें को कान न देकर , हमेशा खुद को Motivate रख पाता है
एक बात गौर करना , आपके ज्यादातर दोस्त ऐसे होंगे जो तुम्हें नीचा दिखाने की  कोशिश में  हमेशा लगे रहते हैं….
अधिकतर लोग जिनकी अपनी कोई पहचान नहीं है वे अक्सर दूसरे को कमजोर और नीचा दिखाकर खुद को बेहतर साबित करने के लिए जिन्दगी भर कोशिश करते रहते है… इन लोगों को “आईडेंटिटी क्राइसिस” वाले इंसान माना जाता है।
इन्हें दूसरे की  चुगली करने में  ही मजा आता है..तुम्हारे सामने दुसरे की  बात और दूसरे के सामने तुम्हारे बारे में  चुगली  करने में  इन्हें मजा आता है..
ऐसे लोग खुद से तुम्हें फोन करेंगे फिर दुनिया भर की  बातें करेंगे , तुमसे दुसरे के बारे में  राय लेंगे
वे चाहते है तुम भी उनके साथ दूसरे की  बुराई करो
ये लोग तुमसे ये भी बोलेंगे  कि फलाना  ने तुम्हारे बारे में ये बुराई किया है
फिर तुम गुस्से में  आकर बिना सोचे समझे उसके बारे में भी बहुत कुछ बोल देते हो…
फिर तुमसे बात करने के बाद ऐसे लोग उसे फोन करेगा….
पहले व्यक्ति समझ नहीं पाता है…कि इसका फोन क्यों आया है….उसे लगता है मेरा अच्छा दोस्त है…जो हाल-चाल पूछ रहा है…
असल में  वो तुम्हें उसी मुद्दें पर ले जायेगा जो वो पहले से वह सोच रखा है….  उसको बहुत सी बातें पेट में  हजम नहीं हो रहा है आज उसने तुम्हें चुना है….तुम्हारे ऊपर आज उल्टी करके हल्का होना चाहता है…
बहुत से भड़ास है उसके अंदर वो निकालना चाहता है…
पहले तुमसे पूछ लेगा कि समय है आपके पास….?
अगर आप ने नहीं बोल दिया तो वह किसी दूसरे को फोन लगायेगा…
और यदि कह दिया कि “कोई बात नहीं खाली हूं….
फिर वो अपनी राम कहानी शुरू  कर देगा…
उसे मोदी सरकार से नफरत रहेगा….राहुल को भी बहुत बाते सुनाएगा….
कुल मिलाकर तुम्हारा बहुत से कीमती समय को खराब कर देगा….
तुम आज बहुत पढ़ने की  सोच रहे थे अब क्या खाक पढ़ पाओगे…
तुम्हारे दिमाग में  वही बातें घुमते रहेगा…
वो फोन रखने से पहले तुम्हें कितने लोगों ने बुराई किया इसकी जानकारी देगा….दोस्त , रिश्तेदार या पड़ोसी कोई भी हो सकता है…
बो ये भी बेलेगा कि उसने ये बोल रहा था लेकिन मैंने बोला कि नहीं ऐसा नही है….
मानो वो तुम्हारे कितना हितेशी  है…
वो जाते- जाते तुमसे ये भी जानना चाहेगा….कि तुम्हारे जिन्दगी में  बहुत अच्छा तो नही हो रहा है..
इसलिए तुमसे पूछेगा  कि ” और सुनाओ तुम्हारे जिन्दगी में  क्या चल रहा है”….?
फिर तुम्हें भी दो चार बातें ऐसी सुना देगा कि मानो तुम जिन्दगी में  कुछ कर ही नहीं सकता….
ऐसे लोग जब फोन रखेगा तब तक तुम्हारे दिमाग का  12 बज चुकेगा…
तुम दुनिया का  सबसे बेकार इंसान खुद को समझने लगोगे….
असल में  ऐसे लोग तुम्हारे जिन्दगी को बर्बाद करने में  महत्वपूर्ण रोल होता है…
ऐसे लोग एक नहीं होते जिससे तुम निपट जाओ ….आपके चारो तरफ ज्यादातर लोग ऐसे ही मिलेंगे….
जरूरी नहीं सभी जानबुझ कर ऐसा करते हो कुछ लोगो का  आदत ही ऐसा बन जाते है….जिससे वे अपना भी समय खराब करते है और दूसरे का  भी…
ऐसे लोग अपनी भड़ास निकालने के लिए भीड़ तलाशते  रहते है..
हो सकता है ये आपके लिए खास आयोजन भी रखे…जैसे चिकन पार्टी या दारू पार्टी
ये अायोजन की  व्यवस्था इसलिए करते है ताकी बहुत से लोग उनके हा में  हा मिलाए
वो बोले और दूसरे लोग सुने…
ऐसे लोगो के साथ बहुत से चापलुस लोग भी होते है जिन्हे वो खिलापिला कर अपने साथ रखता है…
***”******************************
सवाल ये है कि हमारे चारो तरफ ऐसे लोग बहुत है जो हमारे खुशनुमा माहौल को एकदम से खराब करने के चक्कर में  लगे रहते है….
जो हमारे मनोबल को एकदम कम कर देते है…
जिस कारण हम हर क्षेत्र में  पीछे रह जाते है….
आगे के Part2 में  हम लोग….
Smart Motivate को management कैसे करते है …सीखेंगे…
…………..

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “Smart Motivate Kyun Jaruri Hai, जिंदा रहने के लिए.,SMART MOTIVATE<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-37b1bb3d8f565' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='311' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment

Translate »