TOP] करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान |GK Questions in Hindi
0 (0)

 

Contents hide
2 [15 Important] | Current Affairs 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न
2.2 Q. हाल ही में कौनसा देश ‘एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022’ में 27 पदक जीतकर नंबर एक पर रहा हैं ?Ans. जापान

[TOP] करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान |GK Questions in Hindi

             

[TOP] करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान |GK Questions in Hindi ______________________________________________ [15 Important] | Current Affairs 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न  Q. "अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस"  कब मनाया जाता हैं ? Ans. 23 जून   Q. हाल ही में कौनसा देश 'एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022' में 27 पदक जीतकर नंबर एक पर रहा हैं ? Ans. जापान    Q. हाल ही में किस देश के पत्रकार 'दिमित्री मुराटोव ने यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए अपना नोबेल शान्ति पुरस्कार बेचा हैं ? Ans. रूस  Q. हाल ही में पूर्ण रूप से "नवीनीकरण ऊर्जा चलित" भारत का पहला हवाई अड्डा कौनसा बना हैं ? Ans. दिल्ली हवाई अड्डा    Q. हाल ही में किस देश में G-7 सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जाएगा ? Ans. जर्मनी   Q. हाल ही में 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा कहाँ शुरू हुयी हैं ? Ans. लेह  Q. हाल ही में किस देश ने "प्रवासी घरेलू कामगारों" के लिए न्यूनतम आयु में संशोधन किया हैं ? Ans. श्री लंका   Q. हाल ही में  FICA' की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं ? Ans. लिसा स्टालेकर  Q. हाल ही में किस देश की महिला कुश्ती टीम ने अंडर-17 एशियाई चैम्पियनशिप जीती हैं ? Ans. भारत   Q. हाल ही में किसे UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया हैं ? Ans. रुचिरा कंबोज   Q. हाल ही में "वन नेशन वन राशन कार्ड" लागू करने वाला 36वां राज्य कौनसा बना हैं ? Ans. असम   Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने  " B R अंबेडकर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स" का उदघाटन कहाँ पर किया हैं ? Ans. बैंगलोर (कर्नाटक)  Q. हाल ही में "दुनियां की सबसे बड़ी" "ताजे पानी की मछली" कहाँ  से पकड़ी गयी हैं ? Ans. कंबोडिया   Q. हाल ही में कहा पर  भूकंप विज्ञान वेधशाला का उद्घाटन किया  गया हैं ? Ans. जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर  Q. हाल ही में किस देश की लेखक "रूथ ओजेकी" ने 2022 का 'विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन' जीता हैं ? Ans. कनाडा        🏆 कौनसा पुरुस्कार कब से शुरू हुआ    🏆 ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●  ■  1901➨ नोबेल पुरस्कार ■ 1917 ➨ पुलित्जर पुरस्कार ■ 1929 ➨ ऑस्कर अवार्ड ■ 1952 ➨ कलिंग पुरस्कार ■ 1954 ➨ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ■ 1954 ➨ भारत रत्न ■ 1955 ➨ साहित्य अकादमी पुरस्कार ■ 1957 ➨ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार ■ 1958 ➨ शांति स्वरूप भटनागर ■  1961➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार ■ 1961 ➨अर्जुन पुरस्कार ■ 1969 ➨ मैन बुकर पुरस्कार ■ 1969 ➨ दादा साहब फाल्के  ■ 1985 ➨ द्रोणाचार्य पुरस्कार ■ 1991 ➨  सरस्वती सम्मान ■ 1992 ➨ व्यास सम्मान ■ 1992 ➨ राजीव गांधी खेल रत्न ■ 1995 ➨ गांधी शांति पुरस्कार  ____________________________________________ भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री 🎖 Gk in Hindi | Next Exam ●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●  Trick : "जब मोरा राजीव अटल लाई"  ◆ जब → जबाहर लाल नेहरू (1955)  ◆ मोरा → मोरार जी देसाई (1991)  ◆ राजीव → राजीव गांधी (1991)  ◆ अटल → अटल बिहारी बाजपेयी (2014)  ◆ ला → लाल बहादुर शास्त्री (1966)  ◆ ई → ईंदिरा गांधी (1971)   ══════════════════════ 🔻 मुगल वंश के शासक व उनका शासन काल | All Exam   ☬ बाबर  ➜ 1526 से 1530 ई. (4 वर्ष)  ☬ हुमायूँ   ➜ 1530 से 1540 ई. और 1555 से 1556 ई.) (लगभग 11 वर्ष)  ☬ अकबर  ➜ 1556 से 1605 ई. (49 वर्ष)  ☬ जहाँगीर  ➜ 1605 से 1627 ई. (22 वर्ष)  ☬ शाहजहाँ  ➜ 1627 से 1658 ई. (31 वर्ष)  ☬ औरंगज़ेब  ➜ 1658 से 1707 ई. (49 वर्ष)  ☬ बहादुरशाह प्रथम  ➜ 1707 से 1712 ई. (5 वर्ष)   ☬ जहाँदारशाह  ➜ 1712 से 1713 ई. (1 वर्ष)  ☬ फ़र्रुख़सियर  ➜ 1713 से 1719 ई. (6 वर्ष)  ☬ रफ़ीउद्दाराजात  ➜  फ़रवरी 1719 से जून 1719 ई. (4 महीने)  ☬ रफ़ीउद्दौला  ➜ जून 1719 से सितम्बर, 1719 ई. (4 महीने)  ☬ नेकसियर  ➜ 1719 ई. (कुछ दिन)  ☬ मुहम्मद इब्राहीम  ➜ 1719 ई. (कुछ दिन)  ☬ मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर   ➜ 1719 से 1748 ई. (29 वर्ष)  ☬ अहमदशाह   ➜ 1748 से 1754 ई. (6 वर्ष)  ☬ आलमगीर द्वितीय  ➜ 1754 से 1759 ई. (5 वर्ष)  ☬ शाहआलम द्वितीय  ➜ 1759 से 1806 ई. (47 वर्ष)  ☬ अकबर द्वितीय  ➜ 1806  से 1837 ई. (31 वर्ष)  ☬ बहादुरशाह द्वितीय ➜  1837  से 1858 ई. (21 वर्ष)  ══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══  Science Important Questions  प्रश्‍न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्‍ब कैसा होता है?  उत्‍तर – वास्‍तविक, उल्‍टा तथा वस्‍तु से छोटा    प्रश्‍न – गोबर गैस का मुख्‍य संघटक क्‍या है? उत्‍तर – मीथेन  प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?  उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम  प्रश्‍न – न्‍यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है?  उत्‍तर – त्‍वरण (Acceleration) का प्रश्‍न – पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? उत्‍तर – जोन्‍स साल्‍क ने प्रश्‍न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? उत्‍तर – आयो‍डीन की कमी के कारण प्रश्‍न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्‍या है?  उत्‍तर – एस्‍कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) प्रश्‍न – सामान्‍य व्‍यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्‍त दाब कितना होता है?  उत्‍तर – 80 मिमि पारे में प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के प्रिज्‍म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?  उत्‍तर – बैंगनी रंग का  ══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══   Polity || सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद |  Next Exam  ================================  ➨ अनुच्छेद 124 सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान  ➨ अनुच्छेद 125 जजों का वेतन आदि  ➨ अनुच्छेद 126 कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति  ➨ अनुच्छेद 127 तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति  ➨ अनुच्छेद 128 सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति  ➨ अनुच्छेद 129 सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो  ➨ अनुच्छेद 130 सुप्रीम कोर्ट की सीट  ➨ अनुच्छेद 131 सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार  ➨ अनुच्छेद 131 ए केंद्रीय कानूनों की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का विशेष अधिकार क्षेत्र  ➨ अनुच्छेद 132 कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार  ➨ अनुच्छेद 133 सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार  ➨ अनुच्छेद 134 आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार  ➨ अनुच्छेद 134 ए सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र  ➨ अनुच्छेद 135 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां  ➨ अनुच्छेद 136 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए विशेष अवकाश  ➨ अनुच्छेद 137 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों की समीक्षा  ➨ अनुच्छेद 138 सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि  ➨ अनुच्छेद 139 कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ पॉवर पर कन्वेंशन  ➨ अनुच्छेद 139 ए कुछ मामलों का स्थानांतरण  ➨ अनुच्छेद 140 सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ  ➨ अनुच्छेद 141 सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों पर बाध्यकारी है  ➨ अनुच्छेद 142 सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन और खोज आदि के आदेश।  ➨ अनुच्छेद 143 सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति  ➨ अनुच्छेद 144 सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक अधिकारी  ➨ अनुच्छेद 144 ए कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)  ➨ अनुच्छेद 145 अदालत के नियम, आदि।  ➨ अनुच्छेद 146 अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च  ➨ अनुच्छेद 147 व्याख्या  ══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══ [आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर]    Q1 कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?  उत्तर महात्मा गाँधी ने   Q2 दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?  उत्तर  इंडियन ओपिनियन  Q3 भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?  उत्तर माउंटबेटन योजना  Q4 भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ? उत्तर  हरिपुरा  Q5 मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ? उत्तर  बालाजी विश्वनाथ  Q6 इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ? उत्तर एस. एन. बनर्जी  Q7 दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था?  उत्तर सी.एफ.एण्ड्रूज  Q8 दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ? उत्तर अलाउद्दीन खल्जी  Q9 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? उत्तर राजेंद्र प्रसाद  Q10 दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ? उत्तर  फारसी   ══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══ www.smartmotivate.com Related Seaching Tags जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स 2022 आज का करंट अफेयर्स करंट अफेयर्स 2022 जनवरी g.k questions and answers in hindi 2021 g.k questions and answers in hindi 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 PDF gk current affairs 2022 gk current affairs gk current affairs 2022 in english gk current affairs 2021 gk current affairs 2022 in hindi gk current affairs 2022 in hindi  gk current affairs 2022 today current gk question 2022  current gk question answer current gk question in hindi  current gk question answer 2022 current gk question utkarsh classes current gk question odia

______________________________________________

[15 Important] | Current Affairs 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. “अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस” कब मनाया जाता हैं ?
Ans. 23 जून 

                   

Q. "अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस" कब मनाया जाता हैं ?

Q. हाल ही में कौनसा देश ‘एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022’ में 27 पदक जीतकर नंबर एक पर रहा हैं ?
Ans. जापान 
                 

Q. हाल ही में कौनसा देश 'एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022' में 27 पदक जीतकर नंबर एक पर रहा हैं ?  Ans. जापान

Q. हाल ही में किस देश के पत्रकार ‘दिमित्री मुराटोव ने यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए अपना नोबेल शान्ति पुरस्कार बेचा हैं ?
Ans. रूस

Q. हाल ही में पूर्ण रूप से “नवीनीकरण ऊर्जा चलित” भारत का पहला हवाई अड्डा कौनसा बना हैं ?
Ans. दिल्ली हवाई अड्डा 

Q. हाल ही में किस देश में G-7 सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जाएगा ?
Ans. जर्मनी 

Q. हाल ही में 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा कहाँ शुरू हुयी हैं ?
Ans. लेह

Q. हाल ही में किस देश ने “प्रवासी घरेलू कामगारों” के लिए न्यूनतम आयु में संशोधन किया हैं ?
Ans. श्री लंका 

Q. हाल ही में FICA’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं ?
Ans. लिसा स्टालेकर

Q. हाल ही में किस देश की महिला कुश्ती टीम ने अंडर-17 एशियाई चैम्पियनशिप जीती हैं ?
Ans. भारत 

Q. हाल ही में किसे UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया हैं ?
Ans. रुचिरा कंबोज

Q. हाल ही में “वन नेशन वन राशन कार्ड” लागू करने वाला 36वां राज्य कौनसा बना हैं ?
Ans. असम 

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ” B R अंबेडकर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स” का उदघाटन कहाँ पर किया हैं ?
Ans. बैंगलोर (कर्नाटक)

Q. हाल ही में “दुनियां की सबसे बड़ी” “ताजे पानी की मछली” कहाँ से पकड़ी गयी हैं ?
Ans. कंबोडिया 

Q. हाल ही में कहा पर भूकंप विज्ञान वेधशाला का उद्घाटन किया गया हैं ?
Ans. जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर

Q. हाल ही में किस देश की लेखक “रूथ ओजेकी” ने 2022 का ‘विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता हैं ?
Ans. कनाडा

🏆 कौनसा पुरुस्कार कब से शुरू हुआ 🏆

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

■ 1901➨ नोबेल पुरस्कार
■ 1917 ➨ पुलित्जर पुरस्कार
■ 1929 ➨ ऑस्कर अवार्ड
■ 1952 ➨ कलिंग पुरस्कार
■ 1954 ➨ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
■ 1954 ➨ भारत रत्न
■ 1955 ➨ साहित्य अकादमी पुरस्कार
■ 1957 ➨ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
■ 1958 ➨ शांति स्वरूप भटनागर
■ 1961➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार
■ 1961 ➨अर्जुन पुरस्कार
■ 1969 ➨ मैन बुकर पुरस्कार
■ 1969 ➨ दादा साहब फाल्के 
■ 1985 ➨ द्रोणाचार्य पुरस्कार
■ 1991 ➨ सरस्वती सम्मान
■ 1992 ➨ व्यास सम्मान
■ 1992 ➨ राजीव गांधी खेल रत्न
■ 1995 ➨ गांधी शांति पुरस्कार

____________________________________________

भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री 🎖 Gk in Hindi | Next Exam

●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●

Trick : “जब मोरा राजीव अटल लाई”

◆ जब → जबाहर लाल नेहरू (1955)

◆ मोरा → मोरार जी देसाई (1991)

◆ राजीव → राजीव गांधी (1991)

◆ अटल → अटल बिहारी बाजपेयी (2014)

◆ ला → लाल बहादुर शास्त्री (1966)

◆ ई → ईंदिरा गांधी (1971)

══════════════════════

🔻 मुगल वंश के शासक व उनका शासन काल | All Exam 

☬ बाबर 

➜ 1526 से 1530 ई. (4 वर्ष)

☬ हुमायूँ 

 ➜ 1530 से 1540 ई. और 1555 से 1556 ई.) (लगभग 11 वर्ष)

☬ अकबर 

➜ 1556 से 1605 ई. (49 वर्ष)

☬ जहाँगीर 

➜ 1605 से 1627 ई. (22 वर्ष)

☬ शाहजहाँ 

➜ 1627 से 1658 ई. (31 वर्ष)

☬ औरंगज़ेब 

➜ 1658 से 1707 ई. (49 वर्ष)

☬ बहादुरशाह प्रथम 

➜ 1707 से 1712 ई. (5 वर्ष)

 ☬ जहाँदारशाह 

➜ 1712 से 1713 ई. (1 वर्ष)

☬ फ़र्रुख़सियर 

➜ 1713 से 1719 ई. (6 वर्ष)

☬ रफ़ीउद्दाराजात 

➜ फ़रवरी 1719 से जून 1719 ई. (4 महीने)

☬ रफ़ीउद्दौला 

➜ जून 1719 से सितम्बर, 1719 ई. (4 महीने)

☬ नेकसियर 

➜ 1719 ई. (कुछ दिन)

☬ मुहम्मद इब्राहीम 

➜ 1719 ई. (कुछ दिन)

☬ मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर 

 ➜ 1719 से 1748 ई. (29 वर्ष)

☬ अहमदशाह 

 ➜ 1748 से 1754 ई. (6 वर्ष)

☬ आलमगीर द्वितीय 

➜ 1754 से 1759 ई. (5 वर्ष)

☬ शाहआलम द्वितीय

 ➜ 1759 से 1806 ई. (47 वर्ष)

☬ अकबर द्वितीय 

➜ 1806 से 1837 ई. (31 वर्ष)

☬ बहादुरशाह द्वितीय

➜ 1837 से 1858 ई. (21 वर्ष)

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Science Important Questions 

प्रश्‍न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्‍ब कैसा होता है? 

उत्‍तर – वास्‍तविक, उल्‍टा तथा वस्‍तु से छोटा




प्रश्‍न – गोबर गैस का मुख्‍य संघटक क्‍या है? उत्‍तर – मीथेन


प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है? 

उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम


प्रश्‍न – न्‍यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? 

उत्‍तर – त्‍वरण (Acceleration) का

प्रश्‍न – पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था?

उत्‍तर – जोन्‍स साल्‍क ने

प्रश्‍न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है?

उत्‍तर – आयो‍डीन की कमी के कारण

प्रश्‍न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्‍या है?

 उत्‍तर – एस्‍कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid)

प्रश्‍न – सामान्‍य व्‍यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्‍त दाब कितना होता है? 

उत्‍तर – 80 मिमि पारे में

प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के प्रिज्‍म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? 

उत्‍तर – बैंगनी रंग का

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

  Polity || सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद | Next Exam 

================================

➨ अनुच्छेद 124

सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान

➨ अनुच्छेद 125

जजों का वेतन आदि

➨ अनुच्छेद 126

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 127

तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति

➨ अनुच्छेद 128

सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति

➨ अनुच्छेद 129

सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो

➨ अनुच्छेद 130

सुप्रीम कोर्ट की सीट

➨ अनुच्छेद 131

सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 131 ए

केंद्रीय कानूनों की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का विशेष अधिकार क्षेत्र

➨ अनुच्छेद 132

कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 133

सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134

आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार

➨ अनुच्छेद 134 ए

सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए प्रमाण पत्र

➨ अनुच्छेद 135

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां

➨ अनुच्छेद 136

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए विशेष अवकाश

➨ अनुच्छेद 137

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों की समीक्षा

➨ अनुच्छेद 138

सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि

➨ अनुच्छेद 139

कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ पॉवर पर कन्वेंशन

➨ अनुच्छेद 139 ए

कुछ मामलों का स्थानांतरण

➨ अनुच्छेद 140

सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ

➨ अनुच्छेद 141

सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों पर बाध्यकारी है

➨ अनुच्छेद 142

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन और खोज आदि के आदेश।

➨ अनुच्छेद 143

सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति

➨ अनुच्छेद 144

सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक अधिकारी

➨ अनुच्छेद 144 ए

कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)

➨ अनुच्छेद 145

अदालत के नियम, आदि।

➨ अनुच्छेद 146

अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च

➨ अनुच्छेद 147

व्याख्या

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

[आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर]  

Q1 कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय? 

उत्तर महात्मा गाँधी ने

Q2 दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था? 

उत्तर इंडियन ओपिनियन

Q3 भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

 उत्तर माउंटबेटन योजना

Q4 भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?

उत्तर हरिपुरा

Q5 मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?

उत्तर बालाजी विश्वनाथ

Q6 इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर एस. एन. बनर्जी

Q7 दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था? 

उत्तर सी.एफ.एण्ड्रूज

Q8 दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?

उत्तर अलाउद्दीन खल्जी

Q9 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

उत्तर राजेंद्र प्रसाद

Q10 दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?

उत्तर फारसी

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

www.smartmotivate.com

Related Seaching Tags

जनरल नॉलेज

करंट अफेयर्स 2022

आज का करंट अफेयर्स

करंट अफेयर्स 2022 जनवरी

g.k questions and answers in hindi 2021

g.k questions and answers in hindi 2020

करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2021 PDF

gk current affairs 2022

gk current affairs

gk current affairs 2022 in english

gk current affairs 2021

gk current affairs 2022 in hindi

gk current affairs 2022 in hindi

 gk current affairs 2022 today

current gk question 2022

 current gk question answer

current gk question in hindi

 current gk question answer 2022

current gk question utkarsh classes

current gk question odia

 current gk question 2021

  

  

  

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »