Total Posts in Police Department in India,Total Police type in Indian Police Department,पुलिस विभाग में कुल पद#IAS,PCS,SI Knowledge
0 (0)

How many posts are there in the police department?  And what are their names?

पुलिस विभाग में कितने पद होते है? और उनके क्या नाम होते हैं?

Indian police ranks

बढ़ते क्रम मे  इस प्रकार हैं।….

1-आरक्षक(constable)

2-हेड कॉन्स्टेबल(head constable)

3-ASI

4- SI ( यह पद आमतौर पर दरोगा के नाम से जाना जाता है, ये पुलिस चौकी को सम्भालते है  

(राज्य सरकार के सीधी भर्ती(Exam) द्वारा   Constable और SI ही बनते   है, समय- समय पर राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से  constable या SI की  भर्ती निकालते है)

5-निरीक्षक(Inspector)

ये थाने के प्रमुख होते है

6-Dsp,उपाधीक्षक(Deputy Superintendent)

(राज्य लोक सेवक आयोग से चयन होने पर सीधे उपाधीक्षकDsp बनाया जाता है)

7-Assistant SP
(केन्द्र द्वारा आयोजित ,UPSC की  परीक्षा पास करके IPS बनने से सबसे पहले ASP का  पद मिलता है)

8-SP ( superintendent of police , पुलिस अधीक्षक) यह शहरी जिलों में नियुक्त किए जाते हैं।

9]   SSP senior superintendent of police( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक)

यह महानगरी जिलों में नियुक्त किए जाते हैं। जनसंख्या अधिक होने के कारण , कानून -व्यवस्था को बनाये रखने के लिए इस अतिरिक्त पद निर्माण किया जाता है. यह आईपीएस रैंक के अधिकारी होते

10-DIG

…11-IG

……12-Additional DG

..13-DGP,Director general police

#….

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी ) किसी भी राज्य के पुलिस का मुखिया होता है। कुछ महानगरों और केन्द्र शासित राज्यों में पुलिस आयुक्त सबसे बड़ा पद होता है।

ये अधिकारी, वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी होते हैं।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “Total Posts in Police Department in India,Total Police type in Indian Police Department,पुलिस विभाग में कुल पद#IAS,PCS,SI Knowledge<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-07e9b6be9e661' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='306' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment

Translate »