Uk police exam 2022| uk police exam syllabus
0 (0)

 

 भारत की प्रथम महिला : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

                      

uk police exam paper, uk police exam syllabus, uk police exam questions, uk police exam date 2022, uk police exam 2022

1. भारत की पहली महिला ओलम्पिक में पदक जीतने वाली कौन है?

Ans – कर्णम मल्लेश्वरी 

2.भारत की पहली महिला आई. ए . एस. अधिकारी कौन हैं

Ans- अन्ना जार्ज

3.भारत की पहली महिला लोकसभा प्रतिपक्ष नेता  कौन हैं? Ans-सुषमा स्वराज

4.भारत की पहली महिला राज्यसभा उपसभापति कौन बनी थी?

Ans-नजमा हेपतुल्ला

5.भारत की पहली महिला विदेश सचिव कौन हैं

Ans – चोकिला अय्यर

6.भारत की पहली महिला आई . पी. एस . अधिकारी कौन हैं?

Ans- किरण वेदी

7.भारत की पहली महिला अन्तरिक्ष यात्री कौन है?

Ans- कल्पना चावला

8.भारत की पहली महिला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश कौन हैं?

Ans – फातिमा बीबी

9.भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री कौन हैं?

Ans – राजकुमारी अमृता कौर ( स्वास्थ्य मंत्री )

10.भारत की पहली महिला नोबल पुरस्कार विजेता कौन हैं?

Ans – मदर टेरेसा ( शांति के क्षेत्र में)

______________________________________

✅IMPORTANT QUESTIONS FOR NEXT EXAMS 2022

01.देव समाज की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?

Ans🔹 सत्यानंद शिव नारायण अग्निहोत्री

02. सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किया था? 

Ans🔹1939 में

03. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी? 

Ans🔹1664 ईस्वी

04. अंग्रेजों ने भारत में अपना पहला बंदरगाह किस राज्य को बनाया था? 

Ans 🔹मद्रास ( चेन्नई )

05. 73वें संवैधानिक अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में किस अनुसूची को जोड़ा गया है? 

Ans🔹ग्यारहवीं अनुसूची

06. हरित क्रांति के जनक कौन हैं?

Ans 🔹नारमन बोरलॉग

07. पैंथेरा टाइग्रिस किस वैज्ञानिक नाम है? 

Ans🔹बाघ

08. आय और खपत किस से संबंधित है? 

Ans🔹सम अनुपातिक

09. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था? 

Ans🔹1986 में

10. फेन कहा का स्थानीय पवन है?

 Ans🔹स्वीटजरलैंड

11. ग्रेट बैरियर रीप किस तट पर स्थित है? 

Ans🔹पूर्वी ऑस्ट्रेलिया

Ans 12. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ माना जाता है?

🔹 स्ट्राम्बोली

13. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर है?

Ans🔹 नर्मदा

14. आत्मीय सभा की स्थापना किसने किया था? 

Ans🔹राजा राममोहन राय

15. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है?

 Ans🔹खेलों में कोचिंग के लिए

 👇👇👇👇www. smartmotivate.com

1.चित्रकूट जलप्रपात कहाँ स्थित है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

(E) छत्तीसगढ़

(E) छत्तीसगढ़

2.दूधसागर जलप्रपात कहाँ स्थित है ?

A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर 

उत्तर:- (D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर

3.जोंग या गोरसाप्पा जलप्रपात कहाँ स्थित है ?

A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

उत्तर:- (D) कर्नाटक

4. पायकारा जलप्रपात कहाँ स्थित है ?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

(E) तमिलनाडु 

उत्तर:-(E) तमिलनाडु 

5.हुंडरू जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ?

A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) झारखंड

उत्तर:-(D) झारखंड

6.धुंआधार जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ?

A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

उत्तर:-A) मध्यप्रदेश

7.शिवशमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर है ?

(A) कावेरी 

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) नर्मदा

उत्तर:- (A) कावेरी 

8.मधार जलप्रपात किस नदी पर बना है ?

(A) इंद्रावती

(B) कावेरी 

(C) गोदावरी

(D) चम्बल

उत्तर:- (D) चम्बल

9.जोंग जलप्रपात को और किस नाम से जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) वीर सावरकर

(D) बलबीर सिंह

उत्तर:- (A) महात्मा गाँधी

10.गोकक जलप्रपात किस राज्य मे है ?

A) मध्यप्रदेश

(B) उड़ीसा 

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

उत्तर:- (D) तमिलनाडु

11.कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर है ?

(A) टोंस नदी

(B) नर्मदा नदी

(C) महानदी नदी

(D) शरावदी

उत्तर:- (B) नर्मदा नदी

12.जोग जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है ?

(A) 250 मीटर

(B) 100 मीटर

(C) 200 मीटर

(D) 253 मीटर

उत्तर:- (D) 253 मीटर

13.नीलगिरी के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा जलप्रपात स्थित है ?

(A) हुंडरू 

(B) पायकरा

(C) जोंग

(D) धुंआधार

उत्तर:- (B) पायकरा

14.बिहार जलप्रपात किस नदी पर है ?

(A) टोंस नदी

(B) नर्मदा नदी

(C) महानदी नदी

(D) शरावदी

उत्तर:- (A) टोंस नदी

15.भारत में किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है ?

(A) पायकारा

(B) हुंडरू

(C) जोंग

(D) चित्रकूट

उत्तर:- (D) चित्रकूट

_______________________________________

_*☑️ Science Special Question*_ 

1. विधुत धारा का मात्रक ?

— एम्पियर        

2. बल का मात्रक ?

— न्यूटान          

3. ठोस कोण का मात्रक ?

— स्टे रेडियन      

4. दाब का मात्रक ?

– पास्कल

5. ताप का मात्रक ?

– केल्विन

   

   

6. कार्य और ऊर्जा का मात्रक ?

 – जूल

7. शक्ति का मात्रक ?

— वाट           

8. प्रतिरोध का मात्रक ?

— ओम    

9. प्रेरक का मात्रक ?

— हेनरी

10. कोण का मात्रक ?

— रेडियन     

11. आवेश का मात्रक ? 

– कूलाॅम         

12. आवृत्ति का मात्रक ?

— हर्ट्ज          

13. तरंगदैध्र्य का मात्रक ?

— ऐग्स्ट्राम

14. विभवान्तर का मात्रक ?

— वोल्ट

  

15. ज्योति तीव्रता का मात्रक ?

– कैन्डला       

16. ज्योति फ्लक्स का मात्रक ?

– ल्यूमेन

       

17. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक ?

— वेबर           

18. लम्बाई का मात्रक ?

— मीटर     

19. समय का मात्रक ?

— सेकंड        

20. द्रव्यमान का मात्रक ?

— किलोग्राम     

21. चाल का मात्रक क्या है ? 

— मीटर प्रति सेकंड

  

22.लेंस की क्षमता का मात्रक ?

—  डायोप्टर

___________________________________________

कम्प्यूटर सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 𝗽𝗮𝗿𝘁 #2⃣

Q11. इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है

A.सी०वी०रमन

B.रोबर्ट नायक

C.जे०एस० किल्बी ने ✅✅

D.चार्ल्स बेबेज ने

Q12. I.C. पर किसकी परत होती है

A.सिलिकॉन✅✅

B.निकिल

C.आयरन

D.कॉपर

Q13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है

A.आयरन ओक्स्साइड✅✅

B.फास्फोरस पेटाक्साइड

C.मग्निशियम ओक्स्साइड

D.सोडियम पेरोक्स्साइड

Q14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमे मापते है

A.बाईट

B.बिट✅✅

C.मीटर

D.मिमी

Q15. MB में मापते है

A.भूकम्प की तीव्रता

B.जनसंख्या घनत्व

C.शक्ति व्यय की क्षमता

D.कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता✅✅

 𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिये इस चैनल को ज़रुर join करे 👇👇

@UPSE_SSC_NTPC_RAILWAY

Q16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है

A.बाईट✅✅

B.बिट

C.बग

D.घन मीटर

Q17. 1024 बाईट बराबर है

A.1TB

B.1GB

C.1MB

D.1KB✅✅

Q18. किसी प्रोग्राम में बग क्याहोता है

A.स्टेटमेंट

B.एरर✅✅

C.सिग्नेचर

D.BऔरC दोनों

Q19. मेमोरी शब्द किस से सम्बन्धित है

A.लॉजिक से

B.कंट्रोल से

C.इनपुट से

D.स्टोरेज से✅✅

Q20. पी. सी का अर्थ है –

A.व्यावसायिक गणक

B.निजी कंप्यूटर

C.व्यक्तिगत कंप्यूटर✅✅

D.निजी गणक

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

Translate »