भारत की प्रथम महिला : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. भारत की पहली महिला ओलम्पिक में पदक जीतने वाली कौन है?
Ans – कर्णम मल्लेश्वरी
2.भारत की पहली महिला आई. ए . एस. अधिकारी कौन हैं
Ans- अन्ना जार्ज
3.भारत की पहली महिला लोकसभा प्रतिपक्ष नेता कौन हैं? Ans-सुषमा स्वराज
4.भारत की पहली महिला राज्यसभा उपसभापति कौन बनी थी?
Ans-नजमा हेपतुल्ला
5.भारत की पहली महिला विदेश सचिव कौन हैं
Ans – चोकिला अय्यर
6.भारत की पहली महिला आई . पी. एस . अधिकारी कौन हैं?
Ans- किरण वेदी
7.भारत की पहली महिला अन्तरिक्ष यात्री कौन है?
Ans- कल्पना चावला
8.भारत की पहली महिला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश कौन हैं?
Ans – फातिमा बीबी
9.भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री कौन हैं?
Ans – राजकुमारी अमृता कौर ( स्वास्थ्य मंत्री )
10.भारत की पहली महिला नोबल पुरस्कार विजेता कौन हैं?
Ans – मदर टेरेसा ( शांति के क्षेत्र में)
______________________________________
✅IMPORTANT QUESTIONS FOR NEXT EXAMS 2022
01.देव समाज की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
Ans🔹 सत्यानंद शिव नारायण अग्निहोत्री
02. सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किया था?
Ans🔹1939 में
03. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Ans🔹1664 ईस्वी
04. अंग्रेजों ने भारत में अपना पहला बंदरगाह किस राज्य को बनाया था?
Ans 🔹मद्रास ( चेन्नई )
05. 73वें संवैधानिक अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में किस अनुसूची को जोड़ा गया है?
Ans🔹ग्यारहवीं अनुसूची
06. हरित क्रांति के जनक कौन हैं?
Ans 🔹नारमन बोरलॉग
07. पैंथेरा टाइग्रिस किस वैज्ञानिक नाम है?
Ans🔹बाघ
08. आय और खपत किस से संबंधित है?
Ans🔹सम अनुपातिक
09. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था?
Ans🔹1986 में
10. फेन कहा का स्थानीय पवन है?
Ans🔹स्वीटजरलैंड
11. ग्रेट बैरियर रीप किस तट पर स्थित है?
Ans🔹पूर्वी ऑस्ट्रेलिया
Ans 12. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ माना जाता है?
🔹 स्ट्राम्बोली
13. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर है?
Ans🔹 नर्मदा
14. आत्मीय सभा की स्थापना किसने किया था?
Ans🔹राजा राममोहन राय
15. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है?
Ans🔹खेलों में कोचिंग के लिए
👇👇👇👇www. smartmotivate.com
1.चित्रकूट जलप्रपात कहाँ स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
(E) छत्तीसगढ़
(E) छत्तीसगढ़
2.दूधसागर जलप्रपात कहाँ स्थित है ?
A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर
उत्तर:- (D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर
3.जोंग या गोरसाप्पा जलप्रपात कहाँ स्थित है ?
A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
उत्तर:- (D) कर्नाटक
4. पायकारा जलप्रपात कहाँ स्थित है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
(E) तमिलनाडु
उत्तर:-(E) तमिलनाडु
5.हुंडरू जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ?
A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखंड
उत्तर:-(D) झारखंड
6.धुंआधार जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ?
A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
उत्तर:-A) मध्यप्रदेश
7.शिवशमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर है ?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
उत्तर:- (A) कावेरी
8.मधार जलप्रपात किस नदी पर बना है ?
(A) इंद्रावती
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) चम्बल
उत्तर:- (D) चम्बल
9.जोंग जलप्रपात को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) वीर सावरकर
(D) बलबीर सिंह
उत्तर:- (A) महात्मा गाँधी
10.गोकक जलप्रपात किस राज्य मे है ?
A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (D) तमिलनाडु
11.कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर है ?
(A) टोंस नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) महानदी नदी
(D) शरावदी
उत्तर:- (B) नर्मदा नदी
12.जोग जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 250 मीटर
(B) 100 मीटर
(C) 200 मीटर
(D) 253 मीटर
उत्तर:- (D) 253 मीटर
13.नीलगिरी के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा जलप्रपात स्थित है ?
(A) हुंडरू
(B) पायकरा
(C) जोंग
(D) धुंआधार
उत्तर:- (B) पायकरा
14.बिहार जलप्रपात किस नदी पर है ?
(A) टोंस नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) महानदी नदी
(D) शरावदी
उत्तर:- (A) टोंस नदी
15.भारत में किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है ?
(A) पायकारा
(B) हुंडरू
(C) जोंग
(D) चित्रकूट
उत्तर:- (D) चित्रकूट
_______________________________________
_*☑️ Science Special Question*_
1. विधुत धारा का मात्रक ?
— एम्पियर
2. बल का मात्रक ?
— न्यूटान
3. ठोस कोण का मात्रक ?
— स्टे रेडियन
4. दाब का मात्रक ?
– पास्कल
5. ताप का मात्रक ?
– केल्विन
6. कार्य और ऊर्जा का मात्रक ?
– जूल
7. शक्ति का मात्रक ?
— वाट
8. प्रतिरोध का मात्रक ?
— ओम
9. प्रेरक का मात्रक ?
— हेनरी
10. कोण का मात्रक ?
— रेडियन
11. आवेश का मात्रक ?
– कूलाॅम
12. आवृत्ति का मात्रक ?
— हर्ट्ज
13. तरंगदैध्र्य का मात्रक ?
— ऐग्स्ट्राम
14. विभवान्तर का मात्रक ?
— वोल्ट
15. ज्योति तीव्रता का मात्रक ?
– कैन्डला
16. ज्योति फ्लक्स का मात्रक ?
– ल्यूमेन
17. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक ?
— वेबर
18. लम्बाई का मात्रक ?
— मीटर
19. समय का मात्रक ?
— सेकंड
20. द्रव्यमान का मात्रक ?
— किलोग्राम
21. चाल का मात्रक क्या है ?
— मीटर प्रति सेकंड
22.लेंस की क्षमता का मात्रक ?
— डायोप्टर
___________________________________________
कम्प्यूटर सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 𝗽𝗮𝗿𝘁 #2⃣
Q11. इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है
A.सी०वी०रमन
B.रोबर्ट नायक
C.जे०एस० किल्बी ने ✅✅
D.चार्ल्स बेबेज ने
Q12. I.C. पर किसकी परत होती है
A.सिलिकॉन✅✅
B.निकिल
C.आयरन
D.कॉपर
Q13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है
A.आयरन ओक्स्साइड✅✅
B.फास्फोरस पेटाक्साइड
C.मग्निशियम ओक्स्साइड
D.सोडियम पेरोक्स्साइड
Q14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमे मापते है
A.बाईट
B.बिट✅✅
C.मीटर
D.मिमी
Q15. MB में मापते है
A.भूकम्प की तीव्रता
B.जनसंख्या घनत्व
C.शक्ति व्यय की क्षमता
D.कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता✅✅
𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिये इस चैनल को ज़रुर join करे 👇👇
@UPSE_SSC_NTPC_RAILWAY
Q16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
A.बाईट✅✅
B.बिट
C.बग
D.घन मीटर
Q17. 1024 बाईट बराबर है
A.1TB
B.1GB
C.1MB
D.1KB✅✅
Q18. किसी प्रोग्राम में बग क्याहोता है
A.स्टेटमेंट
B.एरर✅✅
C.सिग्नेचर
D.BऔरC दोनों
Q19. मेमोरी शब्द किस से सम्बन्धित है
A.लॉजिक से
B.कंट्रोल से
C.इनपुट से
D.स्टोरेज से✅✅
Q20. पी. सी का अर्थ है –
A.व्यावसायिक गणक
B.निजी कंप्यूटर
C.व्यक्तिगत कंप्यूटर✅✅
D.निजी गणक