Today’s Current Affairs in Hindi
1). Q. हाल ही में किसे ‘गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया हैं ?
Ans. विजय अमृतराज
2). Q. हाल ही में किस राज्य में पहली बार ‘दुर्लभ मांसाहारी पौधों’ की प्रजाति मिली हैं ?
Ans. उत्तराखंड
3).Q. हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022′ का खिताब किसने जीता हैं ?
Ans. मध्य प्रदेश
4). जून 2022 में खुफिया ब्यूरो ( IB ) का निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?
उत्तर – तपन कुमार डेका
6).प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 जून
9). राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022 में किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – ओड़िशा
11). पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की थी ?
उत्तर – 26 जून 1975
12). हाल ही में अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया हैं ?
Ans. 26 जून
13). हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने कितनी सीमा सड़कों पर ‘BRO कैफे’ स्थापित करने की मंजूरी दी हैं ?
Ans. 75
14). हाल ही में कहाँ के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त किया हैं ?
Ans. अमेरिका
15). हाल ही में भारत ने किस देश में अपने दूतावास को फिर से खोला हैं ?
Ans. अफगानिस्तान
16). हाल ही में किस बैंक ने छात्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ‘कैंपस पॉवर’ लांच किया हैं ?
Ans.ICICI बैंक
17). हाल ही में कहाँ सबसे लंबे ‘पद्मा पुल’ का उद्घाटन किया गया हैं ?
Ans. बांग्लादेश
18). हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस कब मनाया गया हैं ?
Ans. 27 जून
19). हाल ही में कहाँ ‘वन हेल्थ अप्रोच’ लांच होगी ?
Ans. बैंगलुरू
20). हाल ही में किसे ‘इंडिया डेब्ट रिजॉल्यूशन कंपनी’ के प्रमुख के रूप में चुना गया हैं ?
Ans. अविनाश कुलकर्णी
21). हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप मे किसे नियुक्त किया गया हैं ?
Ans. अनिल खन्ना
22). हाल ही में UN Ocean Conference 2022′ का आयोजन कहाँ हो रहा हैं ?
Ans. पुर्तगाल
23). हाल ही में किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की हैं ?
Ans. केरल
24). हाल ही में किसने ‘Blinkit ‘ के अधिग्रहण की घोषणा की हैं ?
Ans. Zomato
25). विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 20 जून
❇️ सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज
प्रश्न 1–: मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर –: 1921, मालाबार, केरल
प्रश्न 2–: स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?
उत्तर –: सी. राजगोपालाचारी
प्रश्न 3–: टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर –: अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
प्रश्न 4–: महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की थी ?
उत्तर –: 1916
प्रश्न 5–: चौरी चौरा कांड कब और कहां हुआ था ?
उत्तर –: 4 फरवरी 1922 ई. को चौरी चौरा कस्बा, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में
प्रश्न 6–: हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –: उड़ीसा
प्रश्न 7–: स्वराज दल की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर –: मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास
प्रश्न 8–: लखनऊ समझौता कब और किसके मध्य हुआ था ?
उत्तर –: दिसंबर 1916 ई. में काँग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच।
प्रश्न 9–: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
उत्तर –: सरोजनी नायडू
प्रश्न 10–: दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी ?
उत्तर –: 12 मार्च 1930
प्रश्न 11–: क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर –: राजस्थान
प्रश्न 12–: जंतु विज्ञान का जनक किसे कहते हैं ?
उत्तर –: अरस्तू
प्रश्न 13–: सांची का स्तूप किसने बनवाया था ?
उत्तर –: सम्राट अशोक
प्रश्न 14–: किसके जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर –: मेजर ध्यानचंद
प्रश्न 15–: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर –: 5 जून
प्रश्न 16–: चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था ?
उत्तर –: 19 अप्रैल, 1917
प्रश्न 17–: राष्ट्रपति किसकी सलाह पर लोकसभा को उसकी अवधि की समाप्ति से पहले भंग कर सकता है ?
उत्तर –: प्रधानमंत्री
प्रश्न 18–: आगरा का किला किसने बनवाया था ?
उत्तर –: अकबर
प्रश्न 19–: प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने भारत की यात्रा किसके शासन काल मे की थी ?
उत्तर –: चन्द्रगुप्त द्वितीय
प्रश्न 20–: रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
उत्तर –: विटामिन A
प्रश्न 21–अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे पहली भारतीय महिला कौन थी ?
उत्तर –: कल्पना चावला
प्रश्न 22–: भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर –: सतलुज नदी
प्रश्न 23–: गांधी इरविन समझौता कब हुआ था ?
उत्तर –: 5 मार्च 1931
प्रश्न 24–: महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था ?
उत्तर –: सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न 25–: भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
उत्तर –: माउंटबेटन योजना
प्रश्न 26–: मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
उत्तर –: यकृत
प्रश्न 27–: : पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
उत्तर –: तमिलनाडु
प्रश्न 28–: आईने अकबरी किताब के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –: अबुल फजल
प्रश्न 29–: क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर –: राजस्थान
प्रश्न 30–: खट्टे फलों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर –: साइट्रिक एसिड
____________________________________
❇️*विज्ञान की प्रमुख शाखाओं के जनक*❇️
🧩 *चिकित्सा शास्त्र = हिप्पोक्रेट्स*
🌱 *जन्तु विज्ञान = अरस्तु*
🏆 *आनुवांशिकी = जी. जे. मेण्डल *
🌴 *विकिरण आनुवांशिकी = एच जे मुलर*
🌷 *आधुनिक आनुवांशिकी = बेटसन*
💧 *जीवाणु विज्ञान 👉🏻 रॉबर्ट कोच*
🌹 *आधुनिक शारीरिकी = एंड्रियास विसैलियस*
🐬 *रक्त परिसंचरण = विलियम हार्वे*
💫 *वर्गिकी = केरोलस लीनियस*
☄️ *उत्परिवर्तनवाद = ह्यूगो डी ब्रीज*
________________________________
भारतीय संविधान अति महत्वपूर्ण समान्य 10 प्रश्न
Indian Constitution Extremely Important 10 Questions
Q.1. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
Ans. – अनुच्छेद 368
Q.2. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
Ans. – राज्य के राज्यपाल के
Q.3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
Ans. – अनुच्छेद 356
Q.4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. – भारत का उपराष्ट्रपति
Q.5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है?
Ans. – राज्यपाल
Q.6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
Ans. – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर
Q.7. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Ans. – संसद सत्र शुरू होने पर
Q.8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
Ans. – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
Q.9. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
Ans. – राष्ट्रपति
Q.10. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है?
Ans. – राज्य सरकार पर
_____________________________________
❇️ महत्वपूर्ण इतिहास के प्रश्न ❇️
◾️ नंद वंश की स्थापना किसने की?
➨ 382 ईसा पूर्व में महापद्म नंदा
◾️ बिम्बिसार और अजातशत्रु किस वंश के हैं?
➨ हर्यंक वंश
◾️ माउंट आबू में कौन सा मंदिर जैन धर्म का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है?
➨ दिलवाड़ा मंदिर
◾️ सिकंदर ने 326 ईसा पूर्व में पोरस को किस युद्ध में हराया था?
➨ हाइडेस्पास
◾️ मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
➨ चंद्रगुप्त मौर्य
◾️ अर्थशास्त्र ’पुस्तक किसने लिखी?
➨ कौटिल्य
◾️ चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में कौन सा यूनानी यात्री आया और उसने ‘इंडिका’ पुस्तक लिखी?
➨ मेगस्थनीज
◾️ अशोक ने कलिंग युद्ध किस वर्ष लड़ा था?
➨ 261 ई.पू.
◾️ 78 ई में शक युग की स्थापना किसने की?
➨ कुषाण राजा कनिष्क
◾️ 4 वां बौद्ध परिषद किस स्थान पर आयोजित किया गया था?
➨ कश्मीर
◾️ किसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता था?
➨ समुंद्र गुप्त
◾️ चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल के दौरान कौन सा चीनी तीर्थयात्री आया था?
➨ फा-हेन
◾️ आर्यभट्ट और कालिदास किसके दरबार में प्रतिष्ठित व्यक्ति थे?
➨ चंद्रगुप्त द्वितीय
◾️ गुप्त साम्राज्य की स्थापना किसने की?
➨ चंद्रगुप्त प्रथम ने 320 ई में
◾️ मौर्य साम्राज्य का अंतिम राजा कौन था?
➨ बृहद्रथ
__________________________________
🔥आधुनिक अविष्कार एवं अविष्कार🔥
🔴 एलईडी – निक होलो न्याक
🔴 मशीनगन – जेम्स पकल
🔴 मोबाइल फोन – मार्टिन कूपर
🔴 जेट इंजन – फ्रेंक व्हिटले
🔴 लेसर – टी.एच्.मेमन
🔴 परमाणु बम – जे.रोबर्ट ओपेनहीयर
🔴 प्रक्षेपास्त्र – वर्नर वॉन ब्रॉन
🔴 हाइड्रोजन बम – एडवर्ड टेलर
🔴 न्यूट्रॉन बम – सैम्यूल टी कोहन
🔴 इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर – एकर्ट एवं मॉश्ली
🔴 सुपर कंडक्टर – एच कैमरलिंघ
🔴 टेलीविजन – जे.एल.बेयर्ड
🔴 रडार(आधुनिक) – टेलर एवं यंग
🔴 गैस इंजन – डैमलर
🔴 डीजल इंजन – रुडोल्फ
__________________________________________
❇️प्रमुख राजवंश और उनके संस्थापक
🔳हर्यक वंश – बिम्बिसार
🔳नन्द वंश – महापदम नन्द
🔳मौर्य साम्राज्य – चन्द्रगुप्त मौर्य
🔳गुप्त वंश – श्रीगुप्त
🔳पाल वंश – गोपाल
🔳पल्लव वंश – सिंहविष्णु
🔳राष्ट्रकूट वंश – दन्तिदुर्ग
🔳चालुक्य-वातापी वंश – पुलकेशिन प्रथम
🔳गुलाम वंश – कुतुबुद्दीन ऐबक
🔳ख़िलजी वंश – जलालुद्दीन फिरोज ख़िलजी
__________________________________________
महत्वपूर्ण हस्तियों के वास्तविक नाम
══════════════════════
❖ गुलजार ➠ संपूर्ण सिंह कालरा
❖ मुंशी प्रेमचंद ➠ धनपत राय
❖ वाल्मीकि ➠ रत्नाकर
❖ चैतन्य महाप्रभु ➠ विश्वम्भर
❖ गुरु अंगद देव ➠ भाई लहना
❖ स्वामी विवेकानंद ➠ नरेंद्र नाथ दत्ता
❖ नाना फड़नविस ➠ बालाजी जनार्दन भानु
❖ तात्या टोपे ➠ रामचंद्र पांडुरंग टोपे
❖ रानी लक्ष्मी बाई ➠ मणिकर्णिका (मनु)
❖ तानसेन ➠ रामतनु पांडे
❖ बीरबल ➠ महेश दास
❖ मदर टेरेसा ➠ एग्नेस गोंकशे बोजशियु
❖ मीरबेन ➠ मेडेलीन स्लेड
❖ सिस्टर निवेदिता➠ मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल
❖ स्वामी अग्निवेश ➠ श्याम वेपा राव
❖ सत्य साईं बाबा ➠ सत्यनारायण राजू
❖ बाबा आम्टे ➠ मुरलीधर देवीदास आम्टे
❖ मिर्जा गालिब ➠ मिर्जा असादुल्लाह बेग खान
❖ विनोबा भावे ➠ विनायक नरहरि भावे
❖ अमीर खुसरो ➠अबुल हसन यामिन-उद-दीन
❖ फिराक़ गोरखपुरी ➠ रघुपति सहाय
❖ रवि शंकर ➠ रोबिंद्रो शंकर चौधरी
❖ बिर्जु महाराज ➠ बृजमोहन मिश्र
❖ बाबा रामदेव ➠ रामकृष्ण यादव
❖ रामकृष्ण परमहंस ➠ गदाधर चट्टोपाध्याय
___________________________________________
✍ प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां
────────────────
────────────────
✸ गोल क्रांति ➭ आलू
✸ हरित क्रांति ➭ खाद्यान्न
✸ श्वेत क्रांति ➭ दुग्ध
✸ पीली क्रांति ➭ तिलहन (सरसों)
✸ नीली क्रांति ➭ मत्स्य
✸ गुलाबी क्रांति ➭ झींगा
✸ काली (कृष्ण) ➭ पेट्रोलियम
✸ लाल क्रांति ➭ टमाटर , मांस
✸ रजत क्रांति ➭ फार्मी अण्डा
✸ भूरी क्रांति ➭ खाद्य प्रसंस्करण
✸ बादामी क्रांति ➭ मसाला उत्पादन
✸ स्लेटी क्रांति ➭ सीमेण्ट
✸ इन्द्रधनुष क्रांति ➭ सभी कृषि उत्पादन
______________________________________