तीन चीजों में आपको Perfect होना चाहिए
(1)-शारीरिक रूप से….
आपका स्वास्थ्य-शरीर ही प्रथम दृष्टि में दूसरों से अलग बनाता है
अमूमन बीमार व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता ,लोग उनसे दूर रहना पसंद करते है…!
स्वास्थ्य व सुडौल शरीर हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है
एक शोध के अनुसार सुंदर लोगों की सफलता का प्रतिशत अधिक होता है
यह तो सब जानते हैं कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है”
लोगों को अपने शरीर पर मेहनत करना चाहिए
सुंदर दिखना हमारा मूल अधिकार होना चाहिए जबकि स्वस्थ रहना हमारा मूल कर्तव्य..!
प्रत्येक व्यक्ति को सुबह का कम से कम एक घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए खर्च करना चाहिए
व्यायाम, योगा व जरूरी एक्सरसाइज करके तथा इसके साथ उचित खानपान का ध्यान रखकर अपने स्वास्थ्य को सुधारा जा सकता है
2) ज्ञान (Knowledge) के आधार पर आपको मजबूत होना चाहिए
ज्ञानी व्यक्ति को सदैव समाज में प्राथमिकता दिया जाता है
आपका ज्ञान तथा आपका skill वह बहुमूल्य चीज है जो आपसे कोई चुरा नहीं सकता
ज्ञान का भंडार बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका ज्यादा से ज्यादा किताब पढ़ना होता हैं
किताबें, ज्ञान बढ़ाने के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहा है
ज्यादातर सफल लोग बहुत ज्यादा किताबें पढ़ते रहे हैं इनके लिए यह जरूरी नहीं कि वे ऊंची स्कूली शिक्षा प्राप्त किया हो
किताबों से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है यह हमेशा आपको बेहतर बनाने में मदद करता है…।
मुझे लगता है “एक अच्छा किताब 10 फालतू दोस्त से अच्छा होता है”
किताबों के अलावा वैसे ज्ञान तो हर जगह उपलब्ध है जिसे सिर्फ पकड़ने की जरूरत है
हमारे चारों तरफ बहुत सारी Information भरे पड़े हैं इस इंफॉर्मेशन को सही समय पर सही जगह लगाना ही वास्तविक ज्ञान समझा जाता है
अगर हम प्रत्येक चीज का सही से ऑब्जरवेशन करना सीख जाए तो अपने ज्ञान का लेवल बहुत ऊंचे तक ले जा सकते हैं
ऑब्जरवेशन में हम क्या देख रहे हैं..?क्या सुन रहे हैं…? क्या पढ़ रहे हैं…? कौन क्या क्या बोल रहा है..? सब बहुत बारीकी से ध्यान देने लगते हैं
आपको सब कुछ सही समय पर याद रहने लगता है…….!
इसलिए ज्ञान किसी भी क्षेत्र की सफलता के लिए मूलमंत्र होता है
3)-व्यक्ति को धन (संपत्ति) के आधार पर मजबूत होना चाहिए…!
प्रत्येक व्यक्ति को धनवान होने के लिए प्रयास करना चाहिए
पैसे को लेकर सकारात्मक होना बहुत जरूरी है क्योंकि पैसे से ही आप आरामदायक जिंदगी जी सकते हैं
पैसे के द्वारा ही इस दुनिया के बहुत सारी सुख सुविधाओं का उपयोग करना संभव हो सकता है
ऐसा बोला गया है कि पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है यह बहुत हद तक वास्तविक जीवन में सही प्रतीत होता है
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ज्ञान और कौशल के आधार पर कमाना आना चाहिए
परिवार के प्रति व्यक्ति कमाए ऐसा बचपन से ही माहौल तैयार करना चाहिए
आपका ₹1 बचत करना भी ₹1 कमाना होता है
बचपन से ही बच्चों को पैसा कमाना सिखाना चाहिए
बच्चों को पैसे की महत्वता सिखाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो अमीर से अमीर आदमी भी अपने नालायक बेटे के कारण रोड पर आ सकते हैं
मैंने देखा है कि जो माता पिता अपने बच्चों की हर जीद पूरी करते हैं जिनके रोने भर से बेमतलब के ढेर सारे सामान खरीद कर लाते हैं ऐसे बच्चे ही बड़े होकर अपने माता पिता को बोलते है “आपने हमारे लिए क्या किया” ..?
परिवार ही बच्चों की प्राथमिक पाठशाला होता है जहां “पैसे कैसे कमाए” इसका एक सिलेबस होना बहुत जरूरी है..?
कभी अपने बच्चों को यूं ही बोल दिया करो कि आज दिन भर मेहनत करके ₹20 कमा कर लाओ, चाहे घर का कबाड़ या बगीचे में लगे नींबू व अमरुद को बाजार में बेचना क्यों ना पड़े
इससे बच्चों में शुरुआत से ही पैसा कमाना तथा बचाना सीख जाते हैं
जब अंत में पढ़ाई लिखाई करके पैसा ही कमाना होता है तो शुरुआती पारिवारिक पाठशाला में इसकी शिक्षा होना बहुत जरूरी है
जब आप और आपका परिवार धनवान होगा तब बहुत से चीजें अच्छे से चलने लगेगा…
Good information 👍