What is the most expensive thing in the world ..?
What do you think may be the most expensive item or substance in the world right now ..?
You may think that diamond, gold or gem etc. can be the most expensive item.
But even more expensive substances exist in the world.
Talking about the most expensive item in this world, it is so expensive that with just 1 gram of it, you can buy many countries of the world.
Let us know about this expensive thing…
1. Antimatter: Antimatter is the most expensive substance in the world. It is very difficult to make, it can also be called almost impossible. Despite a lot of effort, only 309 of its atoms could be made.
Its 1 gram is worth Rs 31 lakh 25 thousand crore.
2. Californium 252: Californium is also a very difficult radioactive substance. It is also known as Neutron Antimatter and prior to the discovery of Antimatter, it was considered to be the most expensive substance in the world. Its 1 gram is worth Rs 1800 crore.
3. Diamonds: Four types of diamonds are found worldwide.
Type-2B diamonds are the most expensive among them. Its 1 gram is worth up to Rs 350 crore. Many expensive diamonds exist around the world, but Kohinoor is currently considered the most expensive diamond in the world. Its value is estimated to be around 10 billion rupees.
4. Tritium: It is a radioactive substance also known as Hydrogen-3. The biggest feature of tritium is that it has its own light, which makes it shine even in the dark. It is used in making atomic bombs and hydrogen bombs. Its 1 gram is worth 200 crores.
5. Taaffeite: Tafit is a gem just like diamonds, emeralds or pearls. But it is the least found gem in the world. It is found all over the world only in Tanzania and Sri Lanka. Currently, the value of 1 gram of this is Rs 130 crore.
दुनिया की सबसे महंगी वस्तुएँ क्या है..?
आपको क्या लगता है अभी दुनिया में सबसे महंगी वस्तु या पदार्थ क्या हो सकता है..?
आपको लग सकता है कि,हीरा , सोना अथवा रत्न इत्यादि ही सबसे महंगी वस्तु हो सकती है।
लेकिन दुनिया में इनसे भी महंगी पदार्थ मौजूद है।
इस दुनिया में सबसे महंगे पदार्थ की बात की जाए तो वो इतना महंगा है कि उसके सिर्फ 1 ग्राम भर से आप दुनिया के कई देश खरीद सकते हैं।
आईये जानते है इस महंगी चीजों के वारे मे…
1. एंटीमैटर (Antimatter): एंटीमैटर World की सबसे महंगी पदार्थ होता है। इसे बनाना बहुत ही कठिन है, इसे लगभग नामुमकिन भी कहा जा सकता है। बहुत कोशिश के बावजूद इसके सिर्फ 309 परमाणु बनाए जा सके हैं।
इसके 1 ग्राम की कीमत 31 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपए है।
2. कैलिफोर्नियम (Californium 252): कैलिफोर्नियम भी एक बहुत मुश्किल से मिलने वाली रेडियोएक्टिव पदार्थ है। इसे न्यूट्रॉन एंटीमैटर के नाम से भी जाना जाता है और एंटीमैटर की खोज से पहले ये ही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ माना जाता था। इसके 1 ग्राम की कीमत 1800 करोड़ रुपए है।
3. हीरा (Diamonds): दुनिया भर में चार तरह के हीरे मिलते हैं।
इनमें टाइप-2B हीरे सबसे महंगे होते हैं। इसके 1 ग्राम की कीमत 350 करोड़ रुपये तक है। दुनिया भर में कई महंगे हीरे मौजूद है लेकिन कोहिनूर को ही फिलहाल दुनिया का सबसे महंगा हीरा माना जाता है। इसकी कीमत 10 अरब रुपये के आस पास आंकी गई है।
4. ट्रिटियम (Tritium): यह एक रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिसे हाइड्रोजन-3 भी कहते हैं। ट्रिटियम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके पास अपनी रौशनी होती है जिससे ये अंधेरे में भी चमकता है। ये परमाणु बम और हाइड्रोजन बम बनाने में काम आता है। इसके 1 ग्राम की कीमत 200 करोड़ रुपये है।
5. टैफिट (Taaffeite): टैफिट भी हीरे, पन्ने या मोती ही की तरह ही एक रत्न है। लेकिन ये दुनिया में सबसे कम पाया जाने वाला रत्न है। ये पूरी दुनिया में सिर्फ तंजानिया और श्रीलंका में पाया जाता है। फिलहाल इसके 1 ग्राम की कीमत 130 करोड़ रुपये है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]